Category Archives: नवगछिया

सैकड़ों समर्थकों के साथ तेतरी में महेश प्रसाद सिंह नें रविवार को किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

DESK 040

सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ तेतरी पंचायत के उत्तरी भाग संख्या 9 से पंचायत समिति पद के उम्मीदवार महेश प्रसाद सिंह नें अपनें चुनाव चिन्ह चारपाई छाप पर वोट कर विजयी बनाने को लेकर जनसम्पर्क रविवार संध्या किया । बताते चलें कि महेश प्रसाद सिंह प्रत्येक दिन टोली बनाकर व उनके समर्थक गाँव के विभिन्न मोहल्ले में। प्रत्येक दिन जनसम्पर्क कर रहें हैं । वहीं रविवार को समर्थकों का जत्था लेकर उन्होंने जनसंपर्क किया वही जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है और लोगों के प्यार स्नेह की बदौलत वह अपनी जीत दर्ज करेंगे वही मौके पर उनके कई समर्थक सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। DESK 04

Noimg

बिजली विभाग कर्मी द्वारा बिजली जांच अभियान चलाया || GS NEWS

DESK 04 B0

प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर गांव में बिजली विभाग के कनीय अभियंता विकास कुमार के नेतृत्व में गठित बिजली कर्मी द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया।जांच के दौरान नारायणपुर गांव में दो लोगों के घर में पोल से टोका फसाकर अवैध तरीके से बिजली चोरी करते पकड़ा गया। मामले को लेकर भवानीपुर ओपी में जेई विकास कुमार ने नारायणपुर निवासी विकास यादव एवं बिलाश यादव की पत्नी पिलो देवी के विरुद्ध टोका फसा कर बिजली चोरी के आरोप में 7121 रूपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है।उक्त जानकारी देते हुए ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की मामले में छानबीन की जा रही है। DESK 04 B

ब्रजलेश्वरधाम में श्रद्धालुओं ने सावन की पूर्णिमा पर किया जलार्पण  ,मंदिर परिसर हर – हर महादेव के जयकारों से गूंजा ||GS NEWS

DESK 040

गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित अंग प्रदेश के गौरव के नाम से विख्यात बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में शुक्रवार  को सावन माह की पूर्णिमा पर  शिवभक्तों ने महादेव व मां पार्वती को जल अर्पित किया.उसके बाद  मां काली, बजरंग बाबा, विश्वकर्मा बाबा,  ठाकुर जी एव नंदी महराज को भी  जल अर्पित किया.इस दौरान हर -हर महादेव के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा।वही बहनों ने रक्षाबंधन के अवसर  पर महादेव को जल अर्पित कर भाइयों की लंबी उम्र एव स्वस्थ जीवन का कामना किया . श्रद्धालुओं ने नंदी महराज के कानों में अपनी मनोकामना सुनाया.वही रामजानकी ठाकुरबाडी के महंत राजेंद्र दास जी महराज ने कहा की पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर दान  करने का बड़ा महत्व […]

बिहपुर : बिजली चोरी की प्राथमिकि दर्ज||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- बिजली एसडीओ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में बिहपुर विद्युत अनुमंडल क्षेत्र में बिहपुर,खरीक व नारायणपुर में बिजली की चोरी करने वालों व बिजली बिल जमा न करने वाले बकाएदारों के खिलाफ सघन जांच एवं कार्रवाई की गई ।खरीक प्रखंड में जांच के दौरान चोरी से बिजली का उपयोग करने पर बड़ी अठगामा निवासी अमित कुमार मंडल पर 74218 रूपया,शंभु मंडल पर 45750 रूपया,अमित कुमार पासवान पर. 35750 रूपया,रमेश पासवान पर 35750 रूपया,अठनिया निवासी अरूण राय पर 45295 रूपया व दयानंद राय पर 69450 रूपया के राजस्व क्षति करने का आरोप लगाते हुए खरीक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराऊ गई जबकि कनीय अभियंता द्वारा नारायणपुर,बिहपुर व खरीक में करीब छह और बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई।एसडीओ श्री अभिषेक […]

जदयू ने निकाली मुख्यमंत्री के प्रति आभार यात्रा || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के आदेशानुसार बिहार के सभी जिलों में जातीय जनगणना के ऐतिहासिक फैसले के लिए नीतीश कुमार के प्रति धन्यवाद ज्ञापन हेतु आभार यात्रा निकाली गई. संगठन जिला नवगछिया में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चैती दुर्गा स्थान से नवगछिया स्टेशन गोलंबर के बीच आभार यात्रा निकाली. मौके पर जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल और नवगछिया के संगठन प्रभारी राजकिशोर दांगी भी मौजूद थे. विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार समाज के पिछली पंक्ति के एक-एक व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इसी संकल्प को पूरा करने के लिए उन्होंने जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिया है. जिलाध्यक्ष वीरेंद्र […]

श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के द्वारा निकाली गई भव्य निशान शोभा यात्रा // GS NEWS

DESK 04 B0

श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के तत्वाधान में मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया से सैकड़ों श्याम भक्तों द्वारा निशान शोभा यात्रा निकाली गई। यह निशान शोभायात्रा मारवाड़ी धर्मशाला से मेन रोड स्टेशन रोड से नवगछिया जीरो माइल होते हुए, भागलपुर जीरो माइल से भागलपुर स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंची। वहां श्याम भक्तों ने अपना निशान बाबा को अर्पित किया। इस निशान शोभायात्रा में श्याम भक्त ढोल नगाड़े गाजे-बाजे के साथ झूमते नाचते गाते चल रहे थे। रास्ते में जगह-जगह भक्तों पर पुष्प वर्षा हो रही थी। निशान शोभायात्रा में नवगछिया पुलिस एवं भागलपुर पुलिस भी साथ साथ चल रही थी। निशान शोभायात्रा में श्याम भक्तों के लिए मारवाड़ी विवाह भवन में श्री श्याम भक्त मंडल, फूड प्लाजा में श्याम दीवाने, वैभव […]

नवगछिया पुलिस का सख्त कदम: दोहरे और अश्लील गानों के प्रसारण पर पूर्ण प्रतिबंध ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया: पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार, नवगछिया पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों, बसों, ट्रकों, ऑटो रिक्शा और अन्य स्थानों पर दोहरे अर्थ वाले या अश्लील भोजपुरी गानों के प्रसारण पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस ने कहा कि ऐसे गानों का प्रसारण समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालता है, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा, गरिमा और बच्चों की मानसिकता पर। पुलिस प्रशासन ने इस मुद्दे का समाधान निकालने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है, और गानों के प्रसारण को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा-296/79 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है। DESK2025