Category Archives: नारायणपुर

अभाविप का वार्षिक प्रखंड स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर ईकाई द्वारा वार्षिक प्रखंड स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन जेपी कॉलेज नारायणपुर के मैदान में किया गया। इस परीक्षा में कक्षा 6ठी से लेकर कक्षा 12वीं तक के लगभग 2355 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित कुमार यादव ने कहा कि इससे शिक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं का लगाव बढ़ेगा, बच्चे पढ़ाई के प्रति जागरूक होंगे। अभाविप के कुंदन राज पोद्दार ने बताया कि नारायणपुर प्रखंड के प्रत्येक स्कूल व कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राएं शामिल थे। स्कूल, कोचिंग के संचालकों की अहम भूमिका रहीं। परीक्षा का परिणाम 6 दिसंबर 2024 को जेपी कॉलेज नारायणपुर में प्रकाशित किया जाएगा। मौके पर संजीव नागर, पंकज कुमार, प्रसेनजीत, ब्रजेश, हेमंत, मोनू कुमार आदि […]

मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन व्यक्ति जख्मी, एक की हालत गंभीर ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर। नवगछिया के नरायणपुर प्रखंड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा चौक के पास एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन व्यक्ति जख्मी हो गए। हादसा उस समय हुआ जब बड़ी खंजरपुर निवासी 40 वर्षीय विनोद सिंह अपने भाई सुबोध सिंह के साथ बस से उतरकर नगरपारा की ओर जा रहे थे। विनोद सिंह अपनी पुत्री की रिश्तेदारी तय करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे नवोदय विद्यालय की तरफ जाने के लिए एनएच 31 पर पहुंचे, तेज रफ्तार से आ रही एक मोटरसाइकिल ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में विनोद के साथ उनके भाई सुबोध सिंह भी घायल हो गए। हादसे में खगड़िया जिले के गोगरी निवासी 22 वर्षीय पीयूष कुमार और 23 वर्षीय सुमन कुमार […]

अपराध की योजना बना रहे चार अपराधी अवैध अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 04 B0

02 देशी मास्केट, 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस, 01 खोखा, 01 भुजाली, 01 तलवार, 01 गड़ासा और 02 मोबाइल बरामद नवगछिया। शुक्रवार की देर संध्या भवानीपुर थाना को सूचना मिली कि गौरा दोह जलकर स्थित कुख्यात अपराधी मुन्ना मंडल अपने बासा पर गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ इक्ट्ठा होकर लूट-पाट एवं बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से छोटे-बड़े हथियार से लैस होकर योजना बना रहे है। सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना पुलिस एवं एसटीएफ टीम द्वारा संयुक्त रूप से गौरा दोह जलकर स्थित मुन्ना मंडल के बासा पर छापामारी कर अपराध की योजना बना रहें कुल पांच अपराधकर्मियों में से चार को अवैध हथियार एवं कारतूस के. साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास […]

नारायणपुर, बैकुंठपुर, भ्रमरपुर, जयपुर चूहर पश्चिम और नगरपारा दक्षिण में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : बुधवार को प्रखंड परिसर में विभिन्न पैक्सों के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई। नारायणपुर पैक्स से गनौल की जुगनू देवी और अभिषेक कुमार, बैकुंठपुर पैक्स से नुरूद्दीनपुर के राजीव कुमार रंजन, भ्रमरपुर पैक्स से हिमांशु कुमार झा, जयपुर चूहर पश्चिम से चौहद्दी की सुनीता देवी, और नगरपारा दक्षिण से राजीव कुमार सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरा। निर्वाची पदाधिकारी खुशबू कुमारी ने जानकारी दी कि सदस्य पद के लिए कुल 24 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। DESK 04 B

Noimg

कबड्डी चैंपियनशिप का आगाज ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : रविवार को बलाहा गांव में शहीद नरेश यादव स्मृति कबड्डी चैंपियनशिप ट्रॉफी का उद्घाटन हुआ। यह दो दिवसीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता पुरुष और महिला वर्ग में आयोजित की जा रही है। उद्घाटन समारोह में जयपुर चूहर पूरब की मुखिया रंजीता कुमारी और पूर्व मुखिया तनीशी सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटा और नारियल फोड़कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। आयोजन समिति के सदस्य सुमित कुमार सिल्लू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 10 पुरुष और 5 महिला टीमों ने भाग लिया है। उद्घोषक कुमार गौरव के अनुसार, रविवार को खेले गए पहले पुरुष मैच में कटिहार और बोरबा की टीमें आमने-सामने आईं, जिसमें कटिहार ने 27-25 अंक से जीत हासिल की। दूसरे मैच में टीएमबीयू भागलपुर ने परबत्ता […]

नारायणपुर के भवानीपुर थाना में भूमि विवाद पर आयोजित हुआ जनता दरबार, 5 मामले हुए निष्पादित ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर :-शनिवार को नारायणपुर के भवानीपुर थाना में भूमि विवाद से संबंधित सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभारी राजस्व अधिकारी भरत कुमार झा ने बताया कि कुल छह प्राप्त मामलों में से पांच मामले निष्पादित किए गए, जबकि एक मामला साक्ष्य के अभाव में पेंडिंग है। राजस्व कर्मचारी सौरव गोस्वामी ने बताया कि निष्पादित मामलों में भवानीपुर के राजेश मंडल की पत्नी सुचिता कुमारी और खरदुशन मंडल के बीच रैयती भूमि पर विवाद, चकरामी के सदानंद पंडित और इंद्रदेव शर्मा के बीच रैयती भूमि पर वाद, भवानीपुर के उत्तम सिंह और आलोक सिंह के बीच रैयती भूमि पर विवाद, और चकरामी के तनवीर और नवटोलिया के युनूस अली के बीच रास्ते से संबंधित विवाद के मामले […]

नवटोलिया की मां दक्षिणेश्वरी काली की प्रतिमा का विसर्जन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : नवटोलिया की मां दक्षिणेश्वरी काली की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार की रात्रि काली मंदिर गंगाघाट में नम आंखे से किया गया .मधुरापुर बाजार की काली व जीएन तटबंध मधुरापुर की छोटी वाम काली प्रतिमा का विसर्जन मधुरापुर गंगा जहाज घाट में हुआ. इस दौरान जय मैया , जय मां काली उद्घोष से वातावरण भक्ति मय हो गया. भारी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे प्रतिमा के साथ चल रहे थे.भ्रमरपुर काली मंदिर की प्रतिमा शिव गंगा पोखर व बीरबन्ना काली मंदिर की प्रतिमा स्थानीय पोखर में विसर्जित की गयी. इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन , जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद थे. DESK 04 B