Category Archives: नारायणपुर

Noimg

मुकेश सहनी के पिता की हत्या का नेताओं ने निंदा की || GS NEWS

AMBA0

प्रतिनिधी , नारायणपुर – जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मंगलवार को वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या का घोर निंदा करते हुए कहा कि इस घटना से मर्माहत हूं.पूरे बिहार की जनता इस दुख की घड़ी में सहनी परिवार के साथ है. वहीं मत्स्यजीवि संघ के पूर्व अध्यक्ष संजयी सहनी के नेतृत्व में निषाद समाज ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घटना की निंदा की. पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डा नीतेश कुमार यादव, प्रीतम मिश्रा , राजद नेता प्रमोद नागर , विजय सिंह कुशवाहा , शकील अहमद उर्फ लल्लू मुखिया , वार्ड सदस्य सदानंद सहनी आदि ने घटना की निंदा कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का […]

Noimg

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में एनएचएम कर्मियों का एफआरएएस से हाजरी बनाने का विरोध, समान काम का समान वेतन की मांग || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में तैनात सभी एनएचएम कर्मियों ने एफआरएएस (फिंगरप्रिंट अटेंडेंस सिस्टम) से हाजरी बनाने का विरोध करते हुए समान पद्धति से उपस्थिति लागू करने और समान काम के लिए समान वेतन की मांग की। हड़ताली कर्मियों का कहना है कि वे सुदूर इलाकों में काम करने जाते हैं, जहां वाहन की सुविधा नहीं मिलती और पैदल जाने में घंटों समय लगते हैं। ऐसे में एफआरएएस से अटेंडेंस बनाना संभव नहीं है। विरोध प्रदर्शन के दौरान कर्मियों ने कोल्ड चैन में ताला लगाकर टीकाकरण को बाधित किया, जिससे दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से इलाज के लिए आए रोगी बिना इलाज के लौटने पर मजबूर हो गए। इस स्थिति ने हड़ताली कर्मियों और रोगियों के परिजनों के बीच […]

Noimg

ठीकेदार ने विद्यालय भवन के कमरे को तोड़कर अधूरा छोड़ा निर्माण कार्य || GS NEWS

AMBA0

पिछले एक माह से 1 से 3 कक्षा तक के बच्चों की पढ़ाई है बाधित कक्षा 4 से 8वी तक के छात्रों को एक ही कमरे में बैठाकर हो रही पढाई, ग्रामीणों ने किया विरोध नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय नवटोलिया में पिछले एक माह से विद्यालय भवन निर्माण कार्य होने व ठेकेदार की मनमानी के कारण सैकड़ो छात्रों का पढाई पूर्ण बाधित है। मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय नवटोलिया में विभाग की ओर से विद्यालय भवन के दो कमरों का निर्माण एवं मरम्मती कार्य एजेंसी के द्वारा कराया जा रहा है। बताया गया कि भवन निर्माण कार्य करा रहे एजेंसी के ठेकेदार ने एक माह पूर्व विद्यालय के तीन कमरों को तोड़कर गिरा दिया है और अधूरा […]

Noimg

विद्यालय में बाल प्रहरी का हुआ गठन || GS NEWS

AMBA0

नारायणपुर : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान भागलपुर के पत्र के आलोक में ललित नारायण मिश्र बालिका इंटर स्कूल में बाल प्रहरी का गठन किया गया। जिसमें प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमार चंदन ने बताया की विद्यालय के वर्ग नवम से लेकर बारहवीं तक के बच्चों का चयन विद्यालय कमिटी द्वारा किया गया है जिसमें विद्यालय की ओर से चयनित छात्राओ को टी शर्ट, टोपी, बेच देकर बाल प्रहरी के कार्यों के बारे में अवगत कराया गया। जिसमें मुख्य बातें विद्यालय के आस पास नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के दुरूपयोग के किसी भी गतिविधि के बारे में सतर्कता एवं संवेदनशीलता हेतु बाल प्रहरी को अवगत कराया गया। इससे पूर्व छात्राओं के चयन हेतु कमिटी में वरीय […]

Noimg

ट्रक और पुलिस वाहन में सीधी टक्कर, चार पुलिसकर्मी घायल || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर जिला के नवगछिया पुलिस जिला नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर उस समय चीख-पुकार मच गई। जब लखीसराय की ओर से भागलपुर जा रहे पुलिस के वाहन की एक अनियंत्रित ट्रक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में पुलिस गाड़ी में सवार 6 पुलिस कर्मियों में से 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय पुलिस ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में भर्ती कराया गया। हादसे के दौरान अनियंत्रित ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही भवानीपुर पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां सभी पुलिसकर्मी को नारायणपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां सभी घायलों […]

Noimg

पाक्षिक समन्वय समिति की बैठक आयोजित || GS NEWS

AMBA0

नारायणपुर प्रखंड कार्यालय में गुरूवार को बीडीओ खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में पाक्षिक समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में बाल संरक्षण हितों की चर्चा करते हुए स्पांसरशिप योजना क्रियान्वयन हेतू विधवा/तालाकशुदा/परित्यक्त महिलाओं के बच्चे और गंभीर बीमारी से पीड़ित माता-पिता के बच्चों व अन्य अभावग्रस्त बच्चों के हित में जिला बाल संरक्षण के प्रायोजन योजना से संबंधित मार्गदर्शिका को अमल में लाने पर चर्चा हुई| इस योजना से लाभान्वित बच्चों के परवरिश हेतू आर्थिक सहायता के रूप में चार हजार रूपया महीना मदद दी जायेगी. कुशल युवा कार्यक्रम, स्वंय सहायता भत्ता व बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का प्रचार – प्रसार को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. बरसात में जल – जमाव की निकासी समेत अन्य विषयों पर […]