Category Archives: नारायणपुर

बिहपुर, नारायणपुर में कई अवैध  नर्सिंग होंम अल्ट्रासाउंड व जांच केंद्र || GS NEWS

AMBA0

संचालक का बोलबाला नवगछिया। अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बिहपुर और नारायणपुर प्रखंड क्षेत्रों में अवैध क्लीनिक और अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र बेरोकटोक जोरशोर से चल रहा है। बिहपुर, नारायणपुर में अवैध क्लिनिक और अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र में नियम को ताक पर रखकर सभी काम हो रहा है। क्लीनिक वैध है या अवैध इसका प्रमाण तो स्वास्थ्य विभाग भी अभी तक नहीं दे पाया है। स्वास्थ्य विभाग ने भी जांच के नाम पर केवल खाना पूर्ति कर दिया है। गौरतलब हो कि विगत मार्च महीने में भागलपुर सिविल सर्जन डॉक्टर अंजना कुमारी के द्वारा नारायणपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमे क्लिनिक नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी के वैधता से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात कही थी। इस बारे […]

Noimg

आवारा कुत्ते के हमले से रायपुर और आसपास के कई लोग घायल ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। रायपुर गांव में सिकंदर शर्मा के नाती रोहन कुमार (7) को एक आवारा कुत्ते ने घर के बाहर खेलने के दौरान काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि रोहन बड़ी पैकात के अवधेश शर्मा का पुत्र है और रायपुर में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा है। इसी प्रकार, भवानीपुर के यशराज (6), कुशहा के बटर कुमार (18) और रायपुर शिव मंदिर के पास के अन्य लोगों को भी आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने की सूचना मिली है। सभी घायलों का इलाज पीएचसी नारायणपुर में कराया गया। परिजनों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान करने की मांग की है। DESK 04 B

Noimg

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर निकली जागरूकता रैली ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया: जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को प्रभारी प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सत्येंद्र कुमार और वरीय अध्यापक प्रो. (डॉ.) रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कॉलेज परिसर से शुरू होकर जेपी कॉलेज रोड और आसपास के क्षेत्रों में पहुंचकर पुनः कॉलेज परिसर में समाप्त हुई। कार्यक्रम समापन से पहले नेहरू युवा केंद्र के यूथ क्लब युवा मठ के सदस्यों ने नारा लगाते हुए कहा, “तंबाकू से यारी, मौत की तैयारी।” कार्यक्रम समापन की घोषणा टीम लीडर शुभम भारती ने की। इस मौके पर प्रो. डॉ. केके मंडल, प्रो. डॉ. शैलेंद्र कुमार, प्रो. रंजीत राय, डॉ. राजीव यादव, […]

Noimg

प्रधानाध्यापक पर लाखों रुपये के अवैध राशि के निकासी का आरोप ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : जयप्रकाश प्राथमिक विद्यालय काॅलेज टोला नारायणपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर विद्यालय शिक्षा समिति के पदेन अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य मुकेश कुमार यादव ने बगैर शिक्षा समिति की बैठक के विद्यालय मद की लाखों रूपये की राशि का निकासी का आरोप लगाकर बीईओ से लिखित शिकायत कर जांच का मांग किया है. मुकेश का आरोप है कि प्रधानाध्यापक सरकारी राशि की निकासी व खर्च पर किसी तरह का बैठक विद्यालय में नहीं कर मनमानी करते है. प्रधानाध्यापक विनय कुमार ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि तथ्यहीन आरोप है. विद्यालयी कार्य में सरकारी राशि की निकासी व खर्च पर बैठक की जाती है. उन्होंने बताया कि एजेंसी के द्वारा तीन योजनाऐं विद्यालय में चल रही है. विद्यालय में […]

Noimg

भीषण गर्मी के कारण विद्यालय में अध्ययनरत छात्र और शिक्षक दोनों हो रहे बेहोश ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : प्रखंड में भीषण गर्मी के दिनों विद्यालय में अध्ययनरत छात्र और शिक्षक दोनों बेहोश हो रहे है.बुधवार को मध्य विद्यालय आशाटोल के शिक्षक कुणाल कुमार गर्मी से विद्यालय में ही बेहोश हो गये. मध्य विद्यालय चौहद्दी मेंवर्ग अष्टम के छात्र सुमन कुमार व वर्ग छह की छात्रा भारती कुमारी बेहोश हो गयी. शिक्षकों ने प्राथमिक उपचार करते हुए परिजनों को सूचना दी. परिजन बच्चों का निजी क्लीनिक में इलाज कराया.प्राथमिक विद्यालय यादव टोला नवटोलिया से पैदल घर लौट रहे छात्र पसीने से नहा लिया था. मध्य विद्यालय मधुरापुर (बालक) में सीनियर बच्चे विद्यालय में परेशान हो रहे थे. छोटे नामांकित बच्चे खासे परेशान दिखे. विद्यालय के शिक्षकों को बच्चों को संभालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा […]

Noimg

एक शिक्षक व दो छात्र गर्मी से बेहोश ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड में भीषण गर्मी के दिनों विद्यालय में अध्ययनरत छात्र और शिक्षक दोनों बेहोश हो रहे है.बुधवार को मध्य विद्यालय आशाटोल के शिक्षक कुणाल कुमार गर्मी से विद्यालय में ही बेहोश हो गये. मध्य विद्यालय चौहद्दी में वर्ग अष्टम के छात्र सुमन कुमार व वर्ग छह की छात्रा भारती कुमारी बेहोश हो गयी.शिक्षकों ने प्राथमिक उपचार करते हुए परिजनों को सूचना दी. परिजन बच्चों का निजी क्लीनिक में इलाज कराया.प्राथमिक विद्यालय यादव टोला नवटोलिया से पैदल घर लौट रहे छात्र पसीने से नहा लिया था. मध्य विद्यालय मधुरापुर (बालक) में सीनियर बच्चे विद्यालय में परेशान हो रहे थे. छोटे नामांकित बच्चे खासे परेशान दिखे. विद्यालय के शिक्षकों को बच्चों को संभालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा […]

Noimg

अलग अलग गॉव में मारपीट,प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र केबलाहा गॉव में दो पक्षों के बीच मारपीट को लेकर बलाहा निवासी जख्मी कविता देवी ने गॉव के ही सत्तन सिंह समेत दो अज्ञात के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते प्राथमिकी दर्ज की है।दुसरी और नवटोलिया गॉव के ब्राह्मण टोला में दो पक्षों के बीच मारपीट को लेकर नवटोलिया निवासी जख्मी अविनाश झा ने गॉव के ही विष्णुदेव झा,रामदेव झा,ऋषिदेव झा के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। इधर गनौल गॉव में दो पक्षों के बीच मारपीट को लेकर गनौल निवासी सोनम सहनी ने गॉव के ही मो.आलम समेत आधा दर्जन अज्ञात के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने देते […]

बाईक सवार झपटमारों द्वारा रूपया छीनने का प्रयास ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर चौक पर शुक्रवार को एक किसान से बाईक सवार झपटमारों द्वारा रूपया छीनने का प्रयास किया गया. मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर के स्व महाराज मंडल के पुत्र किसान शिव शंकर मंडल दोपहर में एसबीआई बैंक शाखा सिंहपुर मधुरापुर से चालीस हजार रूपया नगद निकासी कर वापस घर लौट रहा था तभी बाइक सवार दो अज्ञात झपटमारों ने रूपया छीनने का असफल प्रयास किया.बताया गया कि किसान रूपया बचाने के क्रम में झपटमारों के बाइक से करीब पांच से सात मीटर घसीटता चला गया.जिससे वह जख्मी हो गया.शोर मचाने पर दुकानदार व ग्रामीणों को आता देख बाइक सवार झपटमार तेजी से भाग खड़ा हुआ. मामले की सूचना पीड़ित द्वारा दी जाने पर भवानीपुर […]