Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर : चोरों ने घर में घुसकर आधा दर्जन बकरी की कर ली चोरी // GS NEWS

DESK 04 B0

भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव से शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा स्कार्पियो लगा कर घर में घुसकर आधा दर्जन बकरी चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ीत वार्ड सदस्य निरंजन यादव ने भवानीपुर ओपी में आवेदन देकर बताया की दो खस्सी,एक पाठी,तीन बकरी समेत करीब 50 हजार मूल्य के आधा दर्जन मवेशी को लाद रहे थे। दरवाजे पर से जगने उपरांत हथियार से लैस चार पांच की संख्या मे अपराधी चार पहिया वाहन से थे। हंगामा करने पर स्कार्पियो स्टार्ट कर फरार हो गए। साथ ही घर से बकरी चोरी की घटना को लेकर मवेशी पालक एवं परिजन भयभीत है। मामले में थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की बकरी चोरी को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है। […]

नारायणपुर : कैंसर पीड़ित के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन // GS NEWS

DESK 04 B0

पीएचसी नारायणपुर में गुरुवार को पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार के नेतृत्व में कैंसर पीड़ित के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता अभियान के तहत 16 जिलों में टाटा स्मारक केंद्र मुम्बई एवं उर्जा परमाणु विभाग द्वारा अनुदित नि:शूल्क कैंसर जांच के साथ जागरूकता अभियान के तहत डा.नेहा कुमारी के द्वारा 96 मरीज का जांच किया। उक्त जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर कुमार पासवान ने बताया की जांच के दौरान 74 महिला एवं 22 पुरूष को देखा गया। इसी कड़ी में 13 मई को भवानीपुर स्वास्थ्य केंद्र एवं 14 मई को नगरपारा स्वास्थ्य केंद्र में जांच शिविर लगाया जाएगा। जिसमें मुंह का कैंसर,महिलाओ […]

नारायणपुर बीडीओ नें किया विद्यालयों का निरीक्षण // GS

DESK 04 B0

गुरुवार को नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार ने मध्य विद्यालय नारायणपुर,मध्य विद्यालय आशा टोल, आंगनवाड़ी केंद्र संख्या तीन का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों की गुणवत्ता और छात्रों के मेधा को परखा। मध्य विद्यालय नारायणपुर में मवेशी जोड़ने की शिकायत से काफी नाराज दिखे। ग्रामीण के द्वारा विद्यालय परिसर में भुट्टा रखा गया था।एक कमरा को शौच करके गंदा किया गया था। बीडीओ ने अभिभावक, ग्रामीण, जनप्रतिनिधि के साथ एक बैठक करके विद्यालय को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पोषाहार को चेक किया। पंचायत में आमजनों से मिलकर विद्यालय, आंगनवाड़ी, सात निश्चय योजना, पेंशन राशन कार्ड आदि के बारे में जनसंवाद किया।बच्चों को जागरूक करने के लिए शिक्षा पर अधिक […]

नारायणपुर BDO ने प्रधानमंत्री आवास योजना का किया निरीक्षण || GS NEWS

DESK 04 B0

बुधवार को नारायण पुर बीडीओ हरिमोहन कुमार ने जयपुर चुहर पूरब पंचायत के रामूचक गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण लाभुक के घर पहुंचकर किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि गीता देवी, बबीता देवी माला देवी ने सरकारी राशि लेने के बाद पीलिंथ लेवल तक काम पूर्ण कर लिया है। इसका जियो टैगिंग किया गया जबकिउलची देवी, मनोरमा देवी, रीना देवी, बिजली देवी, नीतू देवी, सविता देवी, नूतन देवी, सिंधु देवी और मीना देवी ने प्रथम किस्त की राशि लेने के बीस दिनों के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं किया है। इसलिए कार्यपालक सहायक से कहा कि वह सफेद नोटिस लाभुक को दे। DESK 04 B

नारायणपुर : भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर महिला के घर से एक देशी रायफल किया बरामद ||GS NEWS

DESK 04 B0

मंगलवार की रात्रि पहाड़पुर गांव से भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर निभा देवी के घर से एक देशी रायफल बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद पुलिस जब गहराई से जांच करने लगी तो मामला खुला। निभा देवी पुलिस को बताती है कि रायफल रायपुर निवासी पप्पू शर्मा ने उसके घर में जबरदस्ती रखा था। पुलिस ने जब पूछा कि पप्पू शर्मा से आपका क्या रिश्ता है तो निभा देवी कहती है कि नंदोषी का भाई है। नंदोषी के भाई का पहाड़पुर गांव में आना जाना भी होता था।अब जब निभा भी फंसने लगी तो पुलिस के सामने अपने आप को बचाने के लिए सूचक बन गई। भवानीपुर पुलिस ने सूचक निभा देवी के बयान पर पप्पू शर्मा के विरुद्ध […]