Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर : परिवार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पीएचसी नारायणपुर में स्वास्थ्य कर्मी को किया सम्मानित ||GS NEWS

DESK 040

मंगलवार को परिवार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पीएचसी नारायणपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार, हेल्थ मैनेजर शंकर पासवान ने संयुक्त रूप से स्वास्थ्य कर्मी को सम्मानित किया। श्री विनोद ने बताया कि परिवार नियोजन क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए एएनएम शबनम कुमारी, शैल कुमारी, सुशीला कुमारी, दीपशिखा कुमारी,संगीता कुमारी, उषा कुमारी को सम्मानित किया गया जबकि कोरोना संक्रमण काल में लैब टेक्नीशियन सौरव कुमार और मानस कुमार राय की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही इन्हें भी सम्मानित किया गया। आशा कार्यकर्ता साधना, इंदु, सुनीता, उषा, नीलू, नीलिमा, निर्मला, प्रेमलता, रेखा, कुसुमलता,ललिता,सरिता, नीलू, पंपू,अंजू को भी परिवार नियोजन में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया । मौके पर बीसीएम आरती कुमारी, रोशन कुमार, उमाशंकर झा ,अभय […]

बिहपुर : राम जानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी में बैठक आयोजित ||GS NEWS

DESK 040

राम जानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी में मंगलवार को दशरथ व्यायामशाला द्वारा प्रतिवर्ष रामनवमी पर्व, झांकी व जुलूस के सफल क्रियान्वयन हेतु मधुरापुर एवं नारायणपुर प्रखंड के युवाओं, रामभक्तों, व्यायामशाला प्रेमियों, के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में बांधने के उद्देश्य से विजय कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में बैठक हुआ। बैठक में समिति के सभी सदस्यगण, गुरुजी विश्वनाथ पोद्दार, सचिव मदन कुमार गुप्ता, कोषाध्यक राजीव कुमार गुप्ता, संचालक रंकज कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी नीरज सिंह, संयोजक विपिन कुमार पंडित, सदय कुमार पोद्दार, व्यवस्थापक लक्ष्मण कुमार पोद्दार, मिथिलेश कुमार, बिट्टू कुमार एवं मधुरापुर पंचायत के विभिन्न वार्डों से उपस्थित जनप्रतिनिधिगण, समाज के व्यवसायी वर्ग एवं बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित हुए। आज के बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में […]

एसविएसएसएम बलाहा में त्रि दिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला प्रारंभ ||GS NEWS

DESK 040

एसविएसएसएम बलाहा में मंगलवार से विद्यालय वार्षिक आचार्य कार्यशाला त्रि दिवसीय आजादी के अमृत महोत्सव के शुरू हुआ। जिसमें विद्यालय समिति के सचिव दिनेश कुमार यादव, विद्यालय समिति सदस्य महेंद्र प्रसाद सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवशंकर प्रसाद सिन्हा एवं सरस्वती शिशु मंदिर भवानीपुर के प्रधानाचार्य रितेश कुमार सिंह की उपस्थिति रही। इस कार्यशाला के प्रथम दिवस में निम्नलिखित बिंदुओं पर समीक्षा किया गया जैसे समय पक्ष एवं निर्मल पक्ष पर विचार आचार्य भारती का गठन प्रांतीय कार्य योजना का शैक्षणिक पक्ष में भैया बहनों के विकास पर समीक्षा प्रतियोगिता सहित सभी पक्षों पर विचार किया गया । DESK 04

पूर्व मुखिया ने पैक्स अध्यक्ष सहित नौ पर गाली-गलौज,गोलीबारी की प्राथमिकी दर्ज कराया ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर: भवानीपुर ओपी क्षेत्र के नगरपारा गॉव में गाली-गलौज व गोलीबारी को लेकर पुर्व मुखिया बैरिस्टर सिंह ने भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है।उक्त जानकारी देते हुए ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की आवेदन में नगरपारा निवासी विवेका सिंह, अमित सिंह, अरूण सिंह,रौशन सिंह, अंकर सिंह,पैक्स अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह,बिरबन्ना निवासी सिन्टु यादव, दिपक यादव, नारायणपर निवासी शंभू यादव को नामजद आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है।मामले में कांड के अनुसंधान कर्ता छानबीन में जुटी है। पैक्स अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह ने बताया की राजनीतिक साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा है। DESK 04

इस्माइलपुर के नारायणपुर लक्ष्मीपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग धू-धू कर जला घर|| GS NEWS

DESK 04 B0

इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर लक्ष्मीपुर गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से अरुण मंडल के घर से आग लग गया।आग की लपटे इतना तेज था कि अन्य चार पांच घरों में आग की लपटे में ले लिया। आग लगने से आसपास के घरों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने इस्माइलपुर बीडीओ, सीओ, थाना को दिया गया। दमकल की गाड़ी पहुंचते-पहुंचते आग की चपेट में पांच घर आ चुका था। स्थानीय लोगों एवं दमकल की गाड़ी के मदद से आग पर काबू पाया गया।आग की तेज लपटौ के कारण दो गैस सिलेंडर विस्फोट हुआ। इससे कुछ लोगों को चोटें आई हैं। इस्माइलपुर पीएससी के चिकित्सक पहुंचकर घायलों का इलाज मौके पर कर रहे हैं। इस्माइलपुर सीओ ने बताया […]

नारायणपुर : बहियार में आग लगने से 40 परिवार का फूस का घर जल कर राख ||GS NEWS

DESK 040

गंगा दियारा नारायणपुर में शनिवार की दोपहर जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर टोला सिलिंग बहियार में आग लगने से चालीस परिवार का फूस का घर जल कर राख हो गया। घर में रखे ज्यादातर लोगों के समान के साथ आधा दर्जन बकरी भी जल गए। पछुआ हवा के कारण आग काफी तेजी से फैली। देखते ही देखते घर जल गए। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मुखिया नीतीश कुमार,पूर्व मुखिया ईशो यादव,टिंकू मंडल ने घटना की जानकारी सीओ अजय कुमार सरकार को देकर अग्नीपीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मांग की। घटनास्थल पर सीओ पहुंच कर अग्नीपीड़ीत परिवार से मिलकर जानकारी ली। मौके पर अग्नीपीड़ीत ने सीओ को रो-रो कर बताया की हमलोग गरीब मजदुर परिवार […]