Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर : फाइनल मुकाबले में नगरपारा विजयी || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर: फाइनल मुकाबले में नगरपाड़ा विजयी हो गए। गुरुवार को नगरपारा के रामनाथ बाबा खेल मैदान में हो रहे टी-20 फाइनल में मरैया और नगरपारा की टीम पहुंची। जिसमें नगरपारा के कप्तान किशन ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 194 रन बनाया।जिसके जवाब में मरैया की टीम कुल 16.3 ओवर में 126 रन पर पूरी की पूरी टीम सिमट गई। इस तरह से नगरपारा की टीम विजई हुई। नगरपारा की टीम से सुमन ने 53 बॉल में 115 बनाया जिसमें 15 छक्के और 4 चौके शामिल थे, और किशन और विपिन ने 3-3 विकेट लिया।मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर के सांसद अजय मंडल मौजूद थे। मैच पूर्व मुखिया बैरिस्टर सिंह के देखरेख में हुआ। DESK […]

कम्युनिस्ट पार्टी का विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : 4 मार्च को अंचल परिसर नारायणपुर में ग्यारह बजे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी विभिन्न मांगों को लेकर धरना देगा। इस बारे में बुधवार को भाकपा नारायणपुर अंचल सचिव विमल कुमार यादव ने नारायणपुर अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार को नौ सूत्री मांग सौंपा है। प्रति कुलपति महिला छात्रावास का करेंगे उद्घाटनसंवाद सूत्र,नारायणपुर: 4 मार्च को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से वित्त प्रदत जेपी कॉलेज नारायणपुर में महिला छात्रावास का उद्घाटन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ रमेश कुमार करेंगे इसकी जानकारी कॉलेज प्राचार्य डॉ राजवंश यादव ने दिया। DESK 04 B

स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलहा संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन ||GS NEWS

DESK 040

स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा नारायणपुर के प्रांगण में शनिवार को संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें आठ स्कूल के भैया बहनों ने भाग लिया। कक्षा चार से लेकर इंटर फर्स्ट ईयर तक के भैया बहनों ने भाग लिया। दूसरे चरण का परीक्षा चार मार्च को को ली जायगी। जिसमें लगभग तीन सौ भैया बहन के बैठने की संभावनाएं हैं। विद्यालय के अध्यक्ष सकलदेव प्रसाद सिंह, प्रधानाचार्य शिव शंकर प्रसाद सिन्हा, स्कूल के आचार्य गण एवं अभिभावक में निरंजन प्रसाद यादव सुभाष चंद्र झा जी उपस्थित थे DESK 04

प्रखंड के कॉलेज टोला नारायणपुर वासी पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष का निधन ||GS NEWS

DESK 040

प्रखंड के कॉलेज टोला नारायणपुर वासी पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष शंभू यादव (60)का हृदय गति रूकने से उनके आवास पर शनिवार को निधन हो गया। लंबे समय तक नारायणपुर प्रखंड से राजद प्रखंड अध्यक्ष के पद पर रहकर क्षेत्र में विकास की गति को आगे बढाने में योगदान दिया था। अपने पीछे पत्नी अनुष्ठा देवी पुत्र प्रशांत,शिवांन्त,विकासव पुत्री ऋतू से भरापुरा परिवार छोड़ चल बसे। उनके निधन की जानकारी मिलते ही पूर्व सांसद शैलैश कुमार उर्फ बुलौ मंडल,नंदु यादव,अमरेन्द्र कुमार उर्फ बाबुसाहब,हेमंत सिंह,कमल कुमार समेत अन्य गणमान्य ग्रामीण ने आवास पहुंच स्वजनों को शौक संवेदना व्यक्त किया DESK 04

पुलिस सप्ताह समारोह के अंर्तगत टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन|| GS NEWS

DESK 04 B0

जेपी कॉलेज नारायणपुर के मैदान पर गुरुवार को बिहार पुलिस सप्ताह समारोह के दुसरे दिन टी- 20 क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन पुलिस एकादश भवानीपुर एवं जेपी कॉलेज नारायणपुर के कर्मी के बीच रोमांचक मैच खेला गया।क्रिकेट मैच का उद्घघाटन जेपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजवंश यादव व भवानीपुर ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने फीता काटकर व बल्ले पर शॉट लगाकर शुभारंभ किया।पुलिस एकादश की टीम के कप्तान दरोगा संजय कुमार मंडल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 170 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी जेपी कॉलेज कर्मी की टीम ने 14 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर सात विकेट से जीत दर्ज कर विजेता घोषित किया गया।निर्णायक की भुमिका पवन मंडल व बिनोद गुप्ता […]

यूरिया खाद के उचित मूल्य से अधिक राशि लेने के आरोप में प्राथमिक दर्ज कराने का निर्देश || GS NEWS

DESK 04 B0

फर्टिलाइजर कंट्रोल एक्ट के तहत लक्ष्मी खाद बीज भंडार पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश।इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर नारायणपुर चंडीस्थान में विभिन्न खाद -बीज दुकानों पर जिला कृषि पदाधिकारी के के झा के नेतृत्त्व में यूरिया खाद की कीमत अधिक लेने व अमानक पोटाश खाद किसानों को बेचने के मामले में की गई छापेमारी के बाद कृषि विभाग ने कडा रुख अपनाते हुए इस्माईलपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी के फर्टिलाइजर कंट्रोल एक्ट सहित अन्य मामलों के तहत लक्ष्मी खाद बीज भंडार पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है।डीएओ ने बताया कि पटना से जांच रिपोर्ट आने के बाद अन्य दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी। इस्माईलपुर में पर्याप्त मात्रा में सभी दुकानदारों को रसायनिक खाद उपलब्ध कराया […]