Category Archives: नारायणपुर

प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर में नवनिर्वाचित मुखिया,सरपंच एवं पंच व वार्ड सदस्य को बीडीओ ने निर्वाचन कर्तव्य का दिलाया शपथ ||GS NEWS

DESK 040

प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर में शुक्रवार को नवनिर्वाचित मुखिया,सरपंच एवं पंच व वार्ड सदस्य को बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ अजय कुमार सरकार ने निर्वाचन कर्तव्य का शपथ दिलाया। उपमुखिया व उपसरपंच के चुनाव में भवानीपुर पुलिस एवं अंचल गार्ड की मुस्तैदी के बीच शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न हुआ।चुनाव में रायपुर पंचायत से उपमुखिया करूणा देवी, उपसरपंच ओमप्रिया देवी,भवानीपुर पंचायत से उपमुखिया देवधर मंडल व उपसरपंच से बबीता देवी,नगरपारा पुरब पंचायत से निर्विरोध उपमुखिया रंजु झा,उपसरपंच पिंकी देवी,जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत से उपसरपंच नीलम देवी , उपमुखिया डिम्पल देवी निर्वाचित हुई। विजेता उपमुखिया एवं उपसरपंच को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ एवं सीओ अजय सरकार ने प्रमाण पत्र दिया।चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय के समीप समर्थकों की भीड़ लगी हुई थी। DESK 04

नारायणपुर में फर्जी क्लीनिक, नर्सिंगहोम का खूब चल रहा हैं धंधा ||GS NEWS

DESK 040

प्रखंड में फर्जी क्लीनिक, नर्सिंगहोम का कारोबार खूब चल रहा है।क्लीनिक खुलते ही इस में काम करने वाले डॉक्टर और स्टाफ दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करने लगते हैं। यह भी मामला प्रकाश में है कि क्लीनिक में सिजेरियन, बच्चादानी, हर्निया, अपेंडिस का ऑपरेशन होता है। नारायणपुर में चल रहे अवैध क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड में काम करने वाला कर्मी प्रशिक्षित नहीं रहता है। यूं ही काम करते करते अनुभव हो जाता है और वह डॉक्टर को सहयोग करने लगते हैं। डॉक्टर भी कुशल सर्जन नहीं होते हैं। इसके साथ ही ऑपरेशन करने से पहले एनेस्थेटिक अर्थात बेहोश करने की सुविधा भी नहीं है। चर्चा यह भी है कि यहां कुल मिलाकर पांच से छह क्लीनिक है जहां सिजेरियन का सत्रह से […]

भ्रमरपुर में ब्राह्मण समाज ने जीतन राम मांझी का फूंका पुतला ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार को ब्राह्मण समाज के द्वारा पुर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मॉझी पुतला दहन किया। जीतन राम मांझी ने सनातन संस्कृतिक पर अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका। इस दौरान युवाओं ने जीतन राम मांझी मुर्दाबाद का गगनभेदी नारा लगाया। मौके पर मौजूद राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के युवा जिलाध्यक्ष मनोहर झा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा भगवान राम, सत्यनारायण प्रभु और ब्राह्मणों पर जो अमर्यादित टिप्पणी किया है कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इतिहास गवाह है कि शुरू से ही ब्राह्मण समाज ने सभी जातियों को साथ लेकर चलने का कार्य किया है। हर जाति को अपने अपने कार्य के […]

Noimg

नारायणपुर में संदिग्ध अवस्था में चार की मौत, परिजन बताने से कर रहे परहेज, सबों ने अलग अलग बीमारी की बात कही || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपूर नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर में देर रात से संदिग्ध अवस्था में अलग-अलग गांव के चार लोगों की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतकों में गोविंदा साह, मनीष देव, अनिकेत कुमार उर्फ सिंटू सिंह, राजेन्द्र सिंह है. शनिवार की रात्रि यूपी के राजेंद्र सिंह और मधुरापुर के गोविंद साह का संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. वह बलाहा में रह कर पानी पूरी बेचने का काम करता था. अचानक वह बेहोश हो गया और उसके पेट में असहनीय दर्द हो रही थी. इलाज के लिए उसे भालपुर ले जाया गया लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी. मौत होने के बाद भवानीपुर पुलिस ने स्वजनों के साथ राजेंद्र सिंह शव के साथ […]

नारायणपुर प्रखंड में बिशनपुर गांव में नौ दिवसीय भागवत कथा प्रारंभ ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के बिशनपुर गांव में नौ दिवसीय भागवत कथा के लिए 501 कुंआरी कन्या व नवविवाहिता ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाला गया। जो विभिन्न गांव का भ्रमण कर पंडित के मंत्रोच्चारण के साथ गंगा नदी से कलश में जल भरकर पुनः पदयात्रा करते हुए यज्ञ स्थल पर कलश को स्थापित किया। आयोजन समिति के मुखिया कैलाश कुमार भारती ने बातया की नौ दिवसीय भागवत कथा में सुबह आठ बजे से बारह बजे तक एवं संध्या पांच बजे से रात्रि के नौ बजे तक कथावाचक जगतगुरु नारायण दास जी महाराज के द्वारा प्रवचन किया जाएगा। भागवत कथा को लेकर विभिन्न गांव से श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी। कथावाचक ने प्रवचन में रामचरित मानस के महत्व को […]

दो दिवसीय पोस्टकार्ड लेखन व सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता आयोजित ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड के स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित 75 लाख पोस्टकार्ड लेखन अभियान अंतर्गत शुक्रवार को प्राचार्य शिव शंकर सिन्हा के नेतृत्व में दो दिवसीय पोस्टकार्ड लेखन व सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता आयोजित किया गया।प्राचार्य शिवशंकर सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता विद्यालय परिसर में गुरुवार को शुरुआत की गई। जिसका समापन शुक्रवार को किया गया।दौरान विद्यालय के दौ सौ से अधिक छात्र छात्रों ने भाग लिया।जिसमें कक्षा चतुर्थ से अष्टम तक के भैया बहनों ने भाग लिया। सभी ने माई विजन फार इंडिया इन 2047 विषय के साथ विद्यालय में शौर्य दिवस के अवसर पर भैया बहनों के बीच सूर्य […]