Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर में विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर: बुधवार को जेपी कॉलेज नारायणपुर में रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र यादव की अध्यक्षता में विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालक छात्र मधुर मिलन नायक ने किया। प्रो. राजकिशोर महतो ने कहा एड्स वायरस है,संक्रमण नहीं। एड्स पीड़ित व्यक्ति से भेदभाव नहीं करना चाहिए। प्रो. अनूप कुमार और प्रो रंजीत कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि एड्स के बारे में लोगों को जागरूक करना होगा क्योंकि जागरूकता हीं बचाव है। मौके पर नंदलाल यादव, पंकज यादवहर्ष,सुप्रिया, अभिषेक, सत्यभामा आदि थे। DESK 04

नारायणपुर में तीन मृतक के आश्रितों को मिला 4 – 4 लाख रुपये ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार ने तीन मृतक के आश्रित को बारह लाख दिया उन्होंने बताया कि जयपुर चुहर पूरब पंचायत के सुनील यादव की गंगा में डूबने से वर्ष 2018 में मौत हुआ था। इसकी माता विमल देवी को अंचल कार्यालय में चार लाख का चेक अनुग्रह अनुदान से दिया गया। मौके पर जयपुर चुहर पूरब के निवर्तमान उपसरपंच अमरेंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य रंजू राज भी थी। वह बताते हैं कि रायपुर पंचायत अंतर्गत तेलडीहा गांव के पास कोसी नदी में डूबने से मृत्युंजय कुमार की मौत हुआ था इसकी माता बबीता देवी और मृतका सुमन कुमार की माता इंदु देवी के बैंक खाता पर चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान का खाता पर दिया गया। DESK 04

नारायणपुर : ABVP द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन ||GS NEWS

DESK 040

रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के द्वारा प्रखंड स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर के प्रांगण में किया। जिसमें के कक्षा छह से 12 तक के लगभग 1234 प्रतिभागियों ने परीक्षा में भाग लिया। इस परीक्षा में 668 लड़का और 566 लड़की उपस्थित थे। मौके पर भागलपुर जिला संयोजक पंकज कुमार यादव ने कहा कि सभी कोचिंग संचालक को बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं जो अभाविप के परीक्षा में सभी संचालकों भरपूर सहयोग कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। मौके पर पुर्व प्रदेश कार्यकरणी सदस्य सुमित यादव एसएफएस जिला संयोजक अनुज चौरसिया,परीक्षा नियंत्रक विंदेश्वरी शर्मा,सह नियंत्रण राजेश पंडित, सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद शर्मा,नगर उपाध्यक्ष सुशान्त शर्मा,नगरमंत्री मधुर मिलन नायक,सहमंत्री ज्योतिष कुमार,सोशलमीडिया प्रमुख कुंदन पोद्दार, […]

नारायणपुर में मनाया गया संविधान दिवस ||GS NEWS

DESK 040

जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर के कैंपस में शुक्रवार को नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर और राष्ट्रीय सेवा योजना जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस , नशा मुक्ति पर भाषण प्रतियोगता आयोजित किया गया । जिसका विषय सबका साथ , सबका विकास , सबका विश्वास , सबका प्रयास रखा गया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज प्राचार्य डॉ राजवंश यादव , चयन समिति के सदस्य रणजीत कुमार मंडल, डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी,रणजीत कुमार राय, रीतिका गौतम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम के अध्यक्ष सह एस कार्यक्रम पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि संविधान की वजह से हमलोग शासित हैं और शासन करते हैं। राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक मधुर मिलन नायक ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता […]