Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर में किसके सिर होगा ताज, फैसला आज ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर में कौन बनेगा जिला पार्षद नारायणपुर: रविवार को नारायणपुर प्रखंड के ग्यारह पंचायत में छह पदों के लिए शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ। एकसठ प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें अठावन प्रतिशत पुरुष, चौसठ प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पुरुष मतदाताओं को महिला ने प्रतिशत के मामले में पछाड़ दिया है। उन्होंने बताया कि ग्यारह पंचायत में कुल 46,837 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है जिसमें 23,593 पुरुष और 23,244 महिला मतदाता हैं। लेकिन।प्रतिशत में महिला मतदाता आगे है। अब देखना यह है कि जीत का ताज किसके सिर होगा। मतदाताओं ने सभी के भाग्य को ईवीएम और मत पेटी में बंद कर दिया है। लेकिन पंचायत चुनाव में नारायणपुर से अभी […]

65 % मतदान के साथ नारायणपुर प्रखंड में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर में रविवार को प्रखंड के ग्यारह पंचायत में छह पदों के लिए शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। कई बूथों पर शाम छह बजे तक मतदान हुआ। नगरपारा उत्तर पंचायत के बूथ संख्या तेईस पर बायोमेट्रिक की कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण दस मिनट देर से मतदान शुरू हुआ। जबकि बूथ संख्या सत्त्तर पर वार्ड सदस्य पद के ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी होने के कारण बीस मिनट तक मतदान बाधित रहा । किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन चौकस और मुस्तैद थे। भागलपुर जिला अधिकारी सुब्रत सेन, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी दिनभर दौड़ती रही। कहीं से भी किसी प्रकार की […]

नारायणपुर में 33 प्रतिशत धान का फसल बर्बाद ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर-लगातार हो रही वर्षा से धान का किसान काफी परेशान है। प्रखंड अंतर्गत आठ पंचायत में धान की खेती होती है। जयपुर चुहर पश्चिम, नगरपारा उत्तर, रायपुर, भवानीपुर, नगरपारा दक्षिण,नगरपारा पूरब, सिंहपुर पूरब,सिंहपुर पश्चिम में धान की खेती होती है। लगातार वर्षा से धान का फसल बर्बादी की तरफ है नारायणपुर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी चितरंजन चौधरी ने दूरभाष पर बताया कि वर्षा हुई है। इससे धान का फसल बर्बाद हुआ है।लेकिन अभी चुनाव में व्यस्त रहने के कारण इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं कर सकता हूं। कोई आंकड़ा नहीं है। फसल बर्बाद होने का आंकड़ा सर्वे के बाद बताया जाएगा। DESK 04

300 साल से भी पुराना है नवगछिया के भ्रमरपुर का दुर्गा मंदिर, अभूतपूर्व होता है विसर्जन ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के भ्रमरपुर स्थित दुर्गा मंदिर काफी शक्तिशाली एवं प्रसिद्ध है. मंदिर स्थित माता के आशीर्वाद से गांव के लोगों व श्रद्धालुओं को खुशहाली नसीब होता है. इनके आशीर्वाद से गांव के लोग बड़े-बड़े ओहदे पर विराजमान हैं. प्रखंड के भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर की स्थापना बीरबन्ना ड्योढ़ी के राजा बैरम सिंह ने वर्ष 1684 में करायी थी. उसके बाद 1765 में बैरम सिंह के दोस्त जमींदार मनोरंजन झा ने काली मंदिर के पास से मंदिर का स्थान परिवर्तन किया. आजादी के पूर्व तथा बाद भी फूस का बहुत बड़ा मंदिर था जिसे 1973 में गांव के उग्रमोहन झा, अर्जुन प्रसाद मिश्र, परमानंद मिश्र, परमानंद झा एवं रमेश झा ( इन सभी का स्वर्गवास हो चुका है) के अथक प्रयास […]

नवगछिया : अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस के साथ शराब तस्कर द्वारा पुलिस को घेर हुई झड़प, मामला दर्ज ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तिनटगा गांव में गोपालपुर पुलिस टीम पर अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे पुलिस पर शराब तस्कर द्वारा घेर कर छापेमारी का विरोध कर विवाद करने लगा जिसके कारण पुलिस एवं तस्करों के बीच में झड़प भी हुआ घटना की सूचना पर गोपालपुर थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शराब तस्कर को खदेड़ा। किया है मामला गोपालपुर थाना में पदस्थापित दारोगा दिनेश कुमार यादव करारी तिनटगा के शराब तस्कर सह कुख्यात अपराधी मलोढी यादव को फरार रहने के कारण उसका गांव में होने की सूचना मिला था जिस पर वह छापेमारी करने पहुंचे इस दौरान कुछ प्लास्टिक की कैन में शराब भी बरामद हुआ लेकिन पुलिस को आता […]