Category Archives: नारायणपुर

हाईस्कूल नारायणपुर का छत व दिवार गिरा ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर- उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर का कमरा संख्या आठ तेज ऑधी व बारिश के कारण छत एवं दिवार गिर गया। इस कमरा में विद्यालय के एनसीसी का कार्यालय है। जिससे बगल का कमरा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। उक्त जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य प्रभंजन सिंह ने बताया की पुराना भवन होने के कारण विद्यालय का आठ कमरा पुर्णतः जर्जर और क्षतिग्रस्त हो गया है। बराबर कक्षा के दौरान जर्जर छत गिर रहे हैं। कई बार जर्जर विद्यालय की तस्वीर के साथ संबंधित अधिकारी को अवगत कराया गया है। शिक्षा प्रेमी शशिभूषण यादव ने बताया की विद्यालय में करीब बारह सौ नामांकित छात्र, छात्रा अध्ययन कर रहे हैं। जर्जर भवन के कारण शिक्षक शिक्षिका के साथ-साथ छात्र, छात्रा भयभीत रहते हैं। […]

नारायणपुर : गाँधी,लालबहादुर का 152 वीं जयंती मनाया ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय के शिल्प प्रशिक्षण भवन नारायणपुर में शनिवार को भारत के महान सपूत मोहन दास करमचंन्द्र गॉधी,लालबहादुर शास्त्री की 152 वीं जयंती पर बीडीओ हरिमोहन कुमार एवं सीओ अजय सरकार ने प्रखंड कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं सहायक कर्मियों के साथ चुनाव कार्य हेतु प्रतिनियुक्त सहायक चुनाव कर्मियों के . साथ सपूतों के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा इनके द्वारा बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया व सत्य,अहिंसा,शांति एवं सादगी जैसे सद्गुणों को अपने जीवन में उतारने का अपील किया दुसरी और विभिन्न शैक्षणिक संस्थान में गॉधी जयंती धुमधाम से मनाया गया। DESK 04

नारायणपुर के निवर्तमान प्रमुख औऱ प्रमुख पति पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर में शुक्रवार को भवानीपुर ओपी में बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी हरिमोहन कुमार के आदेश पर नगरपारा उत्तर पंचायत के सेक्टर पदाधिकारी शिवेंदु कुमार चंदन ने नारायणपुर प्रखंड की निवर्तमान प्रमुख रिंकु देवी और उसके पति मंटू यादव पर कपड़ा का प्रलोभन देकर अपने पक्ष में वोट कराने के मामले को सही पाते हुए आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामला में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। जिसमें कहा गया है कि मधरापुर बाजार के मॉल में खाना खिलाकर महिलाओं को कपड़ा का प्रलोभन देकर अपने पक्ष में वोट देने के लिए कहा गया।जिसका जाँच किया गया तो पाया गया कि दो महिला को मॉल में खाना खिलाकर साड़ी दिया गया है।दिये गए साड़ी को जप्त करके महिला से […]

पीएचसी नारायणपुर के चिकित्सा पदाधिकारी की सेवानिवृति पर सम्मान समारोह ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : पीएचसी नारायणपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजेंद्र कुमार विद्यार्थी की सेवानिवृत्ति पर गुरुवार को पीएचसी परिसर नारायणपुर में विदाई करके सम्मान समारोह आयोजित किया गया। श्री विद्यार्थी ने दो टर्म में तेईस वर्षों तक स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों का सेवा किया। सेवाकाल के दौरान इनको की कई चुनौती का सामना करना पड़ा। इन्होंने पीएचसी का का जीर्णोद्धार का कार्य भी करवाया है। बीच में इनका प्रमोशन एसीएमओ भागलपुर के पद पर हुआ लेकिन क्षेत्र की सेवा करने की ऐसी ललक थी कि उस प्रमोशन पर योगदान करके प्रमोशन को छोड़कर वापस पीएचसी नारायणपुर में सेवा देने लगे। गुरुवार को पीएचसी में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में उपप्रमुख अशोक कुमार यादव,जेएनवी नगरपारा के प्राचार्य रौशन लाल,डॉ बिनोद कुमार,डॉ […]

नारायणपुर में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन आज से ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : प्रखंड परिसर में आज से पंचायत चुनाव के लिए पर्चा दाखिल होगा। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने बताया कि आज से छह अक्टूबर तक पर्चा दाखिल होगा। दो अक्टूबर और तीन अक्टूबर को अवकाश है। अवकाश के दिनों में पर्चा दाखिल नहीं होगा। सात से नौ अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगा। ग्यारह अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगें इसी दिन प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि नाम वापसी का समय दिन के ग्यारह बजे से शाम चार बजे तक है। नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए गयारह टेबल बनाया गया है। वार्ड सदस्य के लिए चार टेबल, पंच के लिए दो टेबल, मुखिया के लिए दो टेबल, पंचायत समिति सदस्य […]