Category Archives: नारायणपुर

नवगछिया पुलिस अधीक्षक आवास एवं कार्यालय के लिए चयनित जमीन का एसपी ने किया निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने सोमवार को बिहार सरकार के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बनाने को लेकर के जमीन उपलब्ध होने की जानकारी के बाद नवगछिया अंचल के अमीन के साथ जमीन का निरीक्षण किया इस मौके पर उन्होंने आवास एवं एसपी कार्यालय के मिली जमीनों को नक्शे के माध्यम से जांच किया जिसमें कई तरह की जानकारी उन्होंने अमीन से लिया एसपी ने. बताया कि नवगछिया में एसपी कार्यालय के साथ आवास बनना है जिसके लिए जमीन का हस्तांतरण प्रशासनिक स्तर पर किया गया है उसी जमीन का निरीक्षण किए हैं उन्होंने बताया कि यहां पर आवास एवं जमीन को लेकर के प्रशासन के द्वारा जमीन उपलब्ध कराया है मालूम हो कि 3 दशक पूर्व नवगछिया […]

रंगदारी एवं छिनतई करने वाले दो युवक पुलिस के चढ़े हत्थे ||GS NEWS

DESK 040

पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के प्रतिबद्धता को लेकर प्रशासन का चाकचौबंध व्यवस्था के कारण लगातार अपराधीयी गिरफ्त में आ रहे हैं लेकिन असमाजिक तत्व, उचच्के, बदमाश भी रंगदारी, छिनतई, मारपीट करने से बाज नही आ रहे हैं । शनिवार की सुबह झंडापुर ओपी पुलिस ने ट्रक चालक को पीट कर रंगदारी मांगने, रुपया छीनने के आरोप में दो बाइक सवार शराबी को गिरफ्तार किया । झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया की पीएसआई राजीव कुमार यादव के लिखित बयान के आधार पर कांड दर्ज किया गया हैं जिसमें सोनवर्षा निवासी शेखर कुमार (28वर्ष )एवं लत्तीपुर निवासी राकेश कुमार (29 वर्ष ) को नामजद आरोपी बनाया हैं । दोनों युवक की जांच करने पर शराब पीने की […]

नारायणपुर चौहद्दी के छात्र की गंगा में डूबने से गयी जान ||GS NEWS

DESK 040

शनिवार को नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत चौहदी निवासी बंगटी यादव के करीब सत्रह वर्षीय पुत्र बिहारी यादव की गंगा में डूबने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार बिहारी यादव गंगा दियारा के बासा पर से बकरी लेकर नाव से वापस घर आ रहा था। नाव पर करीब दस व्यक्ति सवार थे। नाव पर बकरी आपस में लड़ गई और नाव असंतुलित हो गया। बिहारी नाव के किनारे पर बैठा था। नाव संतुलित होने के बाद बिहारी नाव से नीचे गंगा में गिर गया। गंगा में गिरने के बाद गंगा की तेज तेज धारा में बिहारी पानी की गहराई में चला गया। यह देख नाव पर सवार सभी व्यक्ति बिहारी को बचाने के लिए गंगा […]