Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर : मधुरापुर के दोमामला में चार प्राथमिकी दर्ज
महिला के साथ मारपीट प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर:प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर निवासी बमबम चौधरी की पत्नी लाखो देवी ने अपने पड़ोसी मधुरापुर के जयप्रकाश चौधरी, हेमंत चौधरी, सेमंत चौधरी, रीना देवी पर जमीन विवाद के कारण घर में घुसकर मारपीट गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इसी विवाद में मधुरापुर निवासी हेमंत चौधरी की पत्नी सबीना देवी ने अपने पड़ोसी लाखों देवी, अंजनी देवी, रेणु देवी चंद्रशेखर चौधरीबजरंग चौधरी पर मारपीट गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज करवाई है उक्त जानकारी भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए कहा कि इस मामले का अनुसंधान एसआई सुरेश मंडल कर रहे हैं। मधुरापुर निवासी सुरेश शर्मा की पत्नी अल्पना देवी ने गांव के […]

Noimg

नारायणपुर : शाहजादपुर के बाढ़ पीड़ितों को पीने का पानी नहीं ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर: प्रखंड का शहजादपुर पंचायत बाढ़ की चपेट में आ गया है। यहां के लोग अलग-अलग स्थानों पर रहने के लिए चले गए हैं। अधिकतर आबादी हवाई अड्डा परिसर भागलपुर में शरण लिए हुए हैं। लेकिन यहां पीने का शुद्ध पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा है। जिससे लोगों को तीन किलोमीटर दूर पानी लाने के लिए जाना पड़ता है। पंचायत मुखिया रूपेश मंडल ने भागलपुर आयुक्त,नगर आयुक्त से आग्रह किया है कि यहां पीने का शुद्ध पानी पर्याप्त मात्रा में दिया जाए।नारायणपुर अंचला अधिकारी अजय कुमार अजय कुमार सरकार ने कहा कि शहजादपुर पंचायत का सभी पशुपालक अपने अपने पशुओं को लेकर हवाई अड्डा भागलपुर पहुंच चुके हैं। उन्हें जिला प्रशासन की ओर से पॉलिथीन सीट दिया गया। […]

बिहपुर : नदीयों के जीवों की सुरक्षा के लिये जागरुकता अभियान ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर -: प्रखंड के लक्ष्मीपुर टोला भ्रमरपुर में भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे नमामि गंगे योजना,, के तहत भारतीय वन्यजीव संस्थान के हरिद्वार व देहरादून से आए उच्च अधिकारीगण के द्वारा प्रखंड स्तरीय टीमों व स्थानीय लोगों को गंगा व कोसी नदी में रह रहे जीवों की सुरक्षा व संरक्षित करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया । पुरे प्रखंड स्तरीय टीमों में 15 से 20 की संख्या में टीमों का गठन किया जाना है जिसमें प्रखंड स्तरीय टीमों के अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी । वन्यजीवों व गंगा नदी व कोशी नदी में डॉल्फिन की भोजन के लिए छोटे-छोटे मछली पर्याप्त मात्रा में . उपलब्ध होना आवश्यक है, जल्द ही मछुआरों को सुचित कर दिया जाएगा […]

नारायणपुर : सहजादपुर में गंगा से आई बाढ़, लोग परेशान ||GS NEWS

DESK 040

शाहजहांपुर में लोगों के घरों में घुसा गंगा का पानी नारायणपुर: प्रखंड के सहजादपुर पंचायत में गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण सहजादपुर पंचायत डूब गया गया है। मुखिया रूपेश मंडल ने जिला आपदा पदाधिकारी, नारायणपुर अंचलाधिकारी को आवेदन लिखकर सरकारी सहायता मुहैया कराने का माँग किया है। मुखिया रूपेश मंडल ने बताया कि आज पांचवा दिन है कि लोगों के घरों में पानी घुसा है। लोग परेशान हैं। पीने का शुद्ध पानी नहीं है।स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं है। बना बनाया भोजन भी नहीं मिल रहा है। आवागमन के लिए केवल नाव दिया गया है। मुखिया ने बताया कि पर्याप्त रोशनी की भी व्यवस्था नहीं है। जहरीला सांप अभी बाहर निकल रहा है जिससे लोगों को डर लग रहा है। शौचालय […]

नारायणपुर : उद्योग महाप्रबंधक ने भवानीपुर में फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया ||GS NEWS

DESK 040

भवानीपुर में संत रैदासा फुटवीयर उद्योग का निरीक्षण करते उघोग महाप्रबंधक। नारायणपुर: जिला उद्योग महाप्रबंधक राम शरण राम ने सोमवार को जिले के नवप्रवर्तन योजना अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर के मनरेगा भवन में लग रहे संत रैदासा फुटवियर उद्योग का औचक निरीक्षण किया। मौके पर उद्योग महाप्रबंधक ने कहा कि कुल पाँच मशीन स्वीकृत हुए हैं। जिसमें तीन मशीन अभी दिया गया है,दो मशीन अभी आना बाकी हैं। रॉ मेटीरियल आते ही उद्योग चालू हो जाएगा। मौके पर फैक्ट्री अध्यक्ष अजय रविदास ने महाप्रबंधक से अनुरोध किया कार्य जल्दी से शुरू होने से सभी पाटर्नर को रोजगार मिलेगा। मौके पर पंसस रमेश कुमार,सचिव नीलेश कुमार, सुमन रजक,लक्ष्मण दास,जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष भवेश मण्डल,विजय मण्डल आदि मौजूद थे। DESK 04

बिहपुर : कहारपुर कोसी कटाव पीड़ीतों ने दिया की धरना||GS NEWS

DESK 040

पीड़ीतों ने रो रो कर सुनाया समस्या बिहपुर- प्रखंड के कहारपुर के हजारों कटाव पीड़ीतों ने अपने पुनर्वास की मांग को लेकर अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया । वही धरना की अध्यक्षता रविशंकर यादव एवं संचालन जगदीश रविदास ने किया।वही धरना में शामिल लोगों ने कहा कि कहारपुर गांव वर्ष 2019 से ही कोसी के भीषण कटाव से पीड़ित हैं । प्रशासन के द्वारा अब तक कटाव पीड़ीतों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है । वही वर्ष 2020एवं 2021 के बीच करीब एक हजारों परिवार कटाव की समस्या से जूझ रहे हैं जबकि प्रशासनिक स्तर पर कटाव से विस्थापित के पुनर्वास के लिये कोई ठोस पहल नही की गई है ।प्रशासनिक उदासिनता के कारण […]

नारायणपुर : शिक्षक की पुत्री कहां गई अंधेरे में तीर चला रही है पुलिस ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत गनौल गांव में बुधवार को एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया था। मामला यह था कि गनौल के शिक्षक विवेकानंद यादव की पुत्री छोटी कुमारी को घर में बुधवार की सुबह मरा पाया। कैसे मरी यह किसी को पता नहीं है मंगलवार की रात्रि पुत्री छोटी कुमारी अपने पति के साथ पिता के घर में सभी के साथ खाना खाकर सोई थी। लेकिन बुधवार की सुबह सभी जग गया छोटी नहीं जगी। घरवालों ने घबराकर डॉक्टर के पास उसे पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। अब सवाल यह उठता है कि यदि छोटी कुमारी मर गई है तो उसका शव कहां है। उसका पति कहां है। मरने का क्या कारण […]