Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर : अपहरण और हत्या मामले में दो गया जेल ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर:अपहरण और हत्या मामले में दो व्यक्ति को भवानीपुर पुलिस ने रविवार को जेल भेजा। भवानीपुर ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने जानकारी देते हुए बताया कि मधेपुरा जिला के औराई निवासी संतोष कुमार शर्मा का एक ग्यारह जून को रायपुर गांव से अपहरण हुआ है. जिसकी हत्या की आशंका उसके भाई मनीष कुमार शर्मा ने जताते हुए भवानीपुर ओपी में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया है। इसमें से पहाड़पुर के विद्यानंद शर्मा और उसका चचेरा भांजा खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र के निवासी अजीत कुमार शर्मा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। DESK 04

नारायणपुर : छोटी बहन की तस्वीर दिखा कर बड़ी बहन से करा दी शादी ||GS NEWS

DESK 040

जब कलई खुली तो एक दूसरे को चाहने लगे जीजा साली, बात आगे बढ़ी और जीजा के साथ साली हो गये फरार नारायणपुर – तस्वीर दिखाई गयी छोटी बहन की और शादी हुई बड़ी बहन से. मधेपुरा के ओराई निवासी संतोष शर्मा के अपहरण मामले अपराध का पहला पन्ना यहीं से खुलता है और फिर रिश्ते का कॉकटेल होना स्वभाविक हो जाता है. यही हुआ धर्मेंद्र उर्फ धारो शर्मा की शादी मार्च माह में नारायणपुर के पहाड़पुर गांव में हुई थी. शादी के बाद चंद घटों में उसे पता चल गया था कि लड़की वालों ने जिस लड़की की तस्वीर उसे दी थी, उसकी दुल्हन वह लड़की तो है ही नहीं. धर्मेंद्र ने जब तस्वीर वाली लड़की का पता लगाना […]

नारायणपुर : मिहिर मोहन बने एलएनबीजे डिग्री महिला महाविद्यालय के बने विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर-प्रखंड के भ्रमरपुर निवासी प्रो मिहिर मोहन मिश्र को टीएमबीयू कुलपति ने एलएनबीजे डिग्री महिला महाविद्यालय का विश्वविद्यालय प्रतिनिधि बनाये जिसपर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया । भजनसम्राट डाॅक्टर हिमांशु मोहन मिश्र ने बताया कि उनके तीन बर्ष के कार्यकाल में महाविद्यालय का चौमुखी विकास होने पर विश्वविद्यालय कुलपति ने फिर उन्हे प्रतिनिधि नियुक्त किया है। उनके नियुक्ती पर ग्रामीण अमरेश कुमार झा,प्रेमलता देवी,कल्पना देवी,पंकज कुमार झा समरेश कुमार झा,अनिल कुमार झा सहित अन्य ने खुशी व्यक्त किया है। DESK 04

नारायणपुर के मकई व्यवसाई से दिनदहाड़े 1 लाख 30 हज़ार का छिनतई // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर के मकई व्यवसाई गौरव यादव से दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े मधुरापुर से नारायणपुर घर आते समय मधुरापुर के सड़क पर घटना को अंजाम दिया। मकई व्यवसाई गौरव यादव ने पुलिस को बताया कि एसबीआई सिंहपुर मधुरापुर बैंक से एक लाख तीस हजार लेकर वह ग्लैमर मोटरसाइकिल से घर के लिए चला। उसने रुपया एक झोला में रखकर मोटरसाइकिल पर बैठकर अपने पैर से मोटरसाइकिल सीट के बीच में रुपए से भरा बैग रख लिया था। बैंक से निकलते समय घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति जासूसी कर रहा था। बैंक से निकलने पर मोटरसाइकिल दो सवार नकाबपोश बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग रास्ते में छीन लिया और वह बिहपुर […]