Category Archives: नारायणपुर

नवगछिया : भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने बुधवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण अपने कार्यक्रताओं के साथ किया. निरीक्षण के बाद जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोविड के लिए आक्सीजन के साथ साथ , महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग बेड की व्यवस्था है. अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल के साथ-साथ, शुद्ध भोजन की भी व्यवस्था कर दी गई है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत दो विधानसभा क्षेत्र है. बहुत बड़ी आबादी वाले इस अनुमंडलीय अस्पताल की स्थिति 10 दिन पूर्व बेहद चिंताजनक थी. हालांकि इसमें भी भी सुधार की जरूरत है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हर आवश्यक सुविधा मुहैया करवाने के लिए वे संबंधित विभाग के मंत्री से मिलेंगे. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ […]

नारायणपुर : मनोहरपुर के इंजीनियर का दिल्ली में मौत ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर: मनोहरपुर के इंजीनियर का संदिग्ध अवस्था में दिल्ली में मंगलवार को मौत हो गया। मृतक मनोहरपुर निवासी डीलर रामविलास शर्मा का करीब 25 वर्षीय पुत्र उदय कुमार है।वह दो महीना पूर्व दिल्ली गया था। दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम कर रहा था। मृतक उदय के पिता रामविलास शर्मा ने बताया कि सोमवार को रात्रि 9:20 पर उससे बातचीत हुई थी सब कुछ कुशल मंगल था लेकिन मंगलवार की सुबह अचानक फोन आया कि इलाज के दौरान उसका मौत हो गया बताया गया . कि वह एक्सीडेंट हुआ था जिसके कारण उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया और वह मर गया लेकिन इस घटना को लेकर परिजनों को संदेह है की […]

नारायणपुर में सामुदायिक किचन आरंभ ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर:प्रखंड मुख्यालय के समीप सनसाईन पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार से आपदा विभाग की ओर से सामुदायिक किचन का आरंभ किया गया है। आपदा पदाधिकारी सह सीओ अजय कु सरकार ने बताया की कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन के कारण विभागीय निर्देशानुसार सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई है पीएचसी नारायणपुर एवं रेलवे स्टेशन नारायणपुर के समीप मरीज के परिजन एवं पैसेंजर को देखते हुए गरीब निसहाय . जरूरतमंद के लिए निःशुल्क भोजन का व्यवस्था भेंडर के द्वारा किया गया है जिसकी समय सारणी सुबह सुबह 11 बजे से दो बजे एवं संध्या 7 बजे से 9 बजे रात्री तक स्वच्छ खाने पीने की व्यवस्था की गई है। DESK 04

नारायणपुर : मधुरापुर कंटेनमेंट जोन में भीड़ से बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के मधुरापुर बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। लेकिन यहां सुबह होते ही दुकानदार दुकान खोलकर दुकानदारी शुरू कर देते हैं और ऊंचे दाम पर सामान बेचते हैं। जिससे पूरे बाजार में भीड़ लगा रहता है। कुछ बुद्धिजीवी दुकानदार दुकान नहीं खोल रहे हैं लेकिन अधिकतर दुकानदार दुकान खोल कर अंदर में ग्राहक को प्रवेश करवा कर दुकानदारी करवा रहे हैं इस प्रकार का नजारा सुबह से लेकर दस बजे तक रहता है। दस बजे के बाद अधिकारियों की टीम जब. बाजार में प्रवेश करती है तो भीड़ तितर-बितर होता है। लेकिन दुकानदार मानते कहां है अधिकारियों के जाने के बाद फिर वही हाल हो जाता हैं । DESK 04

नारायणपुर : लॉकडाउन में दुकान खोलने का खबर कवर करने पर पत्रकार को धमकाया ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण बिहार में पाँच मई से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है जिसमें मधुरापुर बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। मधुरापुर बाजार में कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बावजूद भी कुछ दुकानदार दुकान खोलकर दुकान चलाते हैं जिसके कारण प्रशासन के द्वारा दुकान भी सील किया गया है। दुकान खोलने का खबर प्रकाशित होना, दुकान सील होने के बाद प्रकाशित होना इस बात को लेकर मधुरापुर का रामू भगत और सिकंदर ठठेरी ने बलाहा निवासी कौशल किशोर मिश्र के घर पर मंगलवार को बीस से पच्चीस अज्ञात व्यक्ति के साथ आ धमका और इस प्रकार की खबर को प्रकाशित करने या वायरल करने की बात पर दोनों ने मिलकर गाली गलौज और जान […]

नारायणपुर : मधुरापुर बाजार में दुकानदारों ने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : रविवार को मधुरापुर कंटेनमेंट जोन में मां काली मंदिर रोड में मधुरापुर बाजार में सुबह आठ बजे दुकानदारों ने जमकर लॉकडाउन धज्जियां उड़ाई। लगभग सभी दुकानदार ने दुकान खोल लिया था और ग्राहकों को ऊंची कीमत पर सामान बेच रहा था जबकि मधुरापुर बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है और अभी लॉकडाउन भी है। सूचना मिलने पर भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह, एएसआई रवि कुमार दल बल के साथ पहुंचे वहां दुकानदार और ग्राहक को खदेड़ा। पुलिस के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानदार शटर गिराकर इधर से उधर भागने लगे। श्री रमेश ने कहा कि ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर लिया गया है। DESK 04