Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर : चकरामी में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुभारंभ || GS NEWS

DESK 04 B0

प्रतिनिधि नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के ब्राहाम्ण टोला चकरामी में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया है. अयोध्या के कथावाचक शशिधराचार्य जी महाराज ने प्रवचन में कहा कि भगवान का स्मरण बहुत जरूरी है. लोगों को प्रातः काल सबसे पहले भगवान का स्मरण करनी चाहिए साथ ही शास्त्रों की चर्चा करते हुए कहा कि धार्मिक ज्ञान देकर पुत्र को बुरे रास्ते पर जाने से रोका जा सकता है मौके पर आकाशवाणी कलाकार भजन सम्राट डा हिमांशु मोहन मिश्र उर्फ डा दीपक झा ने भजन प्रस्तुति कर शश्रद्धालुओ को झुमने पर मजबुर किया भागवत कथा में आसपास के महिला व पुरूष श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमिटि के अध्यक्ष […]

नारायणपुर : आशाटोल गॉव से 597 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्कर गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के आशाटोल गॉव से बुधवार की रात्रि लगभग 9 बजे भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह के नेतृत्व में चंदेशरी शर्मा के घर से तीन शराब तस्कर के साथ 597 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामदगी के साथ शराब तस्कर आशाटोल निवासी चंन्देशरी शर्मा,सिकंदर शर्मा के साथ खगड़ियॉ जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के बीरबास निवासी शराब तस्कर सुमित कुमार को गिरफ्तार किया है. आश्य की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश साह ने बताया की दो ब्रॉन्ड की 375 एमएल की 189 बोतल एवं 180 एमएल की दो ब्रॉन्ड क्रमशः 288 एवं 120 बोतल कैप्टन ब्लू एवं रॉयल स्टाइल कंपनी ब्रॉन्ड शराब बरामद हुई है मौके पर छापेमारी दल में सअनि सुरेश […]

नारायणपुर : रामूचक की हर समस्या का समाधान होगा बोले बिहपुर विधायक , तीन सौ की आबादी को मिलेगी हर सुविधा ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर -रामूचक में बिहपुर के भाजपा विधायक इंजीनीयर कुमार शैलेंद्र ग्रामीणों की समस्या सुनते।नारायणपुर प्रखंड के दो पंचायत जयपुर चुहर पूरब और नगरपारा उत्तर की करीब तीन सौ आबादी रामूचक गांव में बसा है। लेकिन यहां की समस्या समाप्त नहीं हुआ है। यहां सड़क, शुद्ध पेयजल, आवास, बिजली की समस्या है। एक भी पक्का घर नहीं है। इस समस्या को समाजसेवी महेंद्र सिंह पर्चाधारी के नेतृत्व में रामूचक के ग्रामीणों ने बिहपुर के भाजपा विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र को बताया। जानकारी मिलने पर मंगलवार को विधायक श्री शैलेंद्र ने रामूचक पहुंच कर ग्रामीणों से समस्या को सुना। ग्रामीण पिंटू राय, भरत मुनि आदि ने विधायक को बताया कि हम लोगों को सड़क सहित कई सुविधा चाहिए। पिंटू राय ने बताया […]

नारायणपुर के नवटोलिया काली मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध नवटोलिया काली मंदिर में तीन प्रतिमा पर लगे चांदी के मुकुट को सोमवार की देर रात्रि चोर ने चोरी कर लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो चोर ने 1:50 से 1:58 के बीच इस चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस संदिग्ध व्यक्ति की पहचान करके पूछताछ कर रही है।लेकिन अभी तक कोई खास सुराग सामने नहीं आया है। चोर ने मंदिर की दानपेटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया उसमें रखा रुपया भी ले लिया। लेकिन जब चोरी का घटना हुआ है रात्रि में एक 1:58 के बाद कैमरा का रिकॉर्डिंग बंद हो जाता है जिसका तकनीकी कारण माना जा रहा है। मंदिर में यह […]

नवगछिया के महदतपुर की तीन छात्राओं का मैट्रिक परिणाम में शानदार प्रदर्शन, बिहार का दसवां और भागलपुर का तीसरा टॉपर बनी अर्पण सिंह ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के महदत्तपुर की तीन छात्राओं का मैट्रिक परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन रहा । भागलपुर जिले की तीसरी व बिहार के दसवीं टॉपर अर्पण सिंह बनी हैं जिसे कुल प्राप्तांक 475 आया वही उसकी सगी बहन पल्लवी प्रिया को 473 अंक आए हैं दोनों के पिता संजय प्रसाद सिंह काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं वहीं इसी गांव की तीसरी छात्रा मुस्कान कुमारी पिता रंजीत यादव ने कुल 471 अंक लाकर नवगछिया अनुमंडल का नाम रोशन किया है । टॉपर अर्पण सिंह ने बताया कि उन्होंने परीक्षा के लिए काफी मेहनत किया , उन्होंने अपने परिणाम का श्रेय अपने माता-पिता माता पिता परिवार के लोग और अपने विद्यालय ,कोचिंग को दिया है उन्होंने बताया कि अपने मेहनत और […]

नारायणपुर : चारो दिशाओं के वंचितों की रक्षा करने वालों को चौहरमल कहा जाता हैं- अनामिका पासवान || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर: प्रखंड के नगरपारा में बाबा चौहरमल की जयंति मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी पूनम सिंह ने किया। कार्यक्रम से पहले मास्क व सिनेटाजर बाँटा गया।मंच संचालक समाजसेवी अजय रविदास ने किया।मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटना से चलकर आई हाई कोर्ट पटना की अधिवक्ता अनामिका पासवान ने कहा कि आज चौहरमल की जयंती है। चारों ओर से हर किसी का रक्षा मल का युद्ध करके करनेवाला चौहरमल है। इसलिए कहते हैं चारों दिशाओं से वंचितों की सुरक्षा युद्ध के माध्यम से करने वालों को चौहरमल कहते हैं।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गौतम प्रीतम,तेतरी के मुखिया रविंद्र दास,अनुपम आशीष ने कहा वंचितो को अंध विश्वास से ऊपर उठकर शिक्षा को अपनाना होगा तब बाबा साहेब अंबेडकर का सपना साकार […]

नारायणपुर में क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में नवगछिया को हराकर बेगूसराय बना विजेता || GS NEWS

DESK 04 B0

प्रतिनिधि नारायणपुर – प्रखंड के सनलाईट रेलवे ग्राउंड पर सनलाईट स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित दिवंगत खिलाड़ी मो कफील अहमद उर्फ लल्लू की स्मृति में सनलाईट स्पोर्ट्स चैलेंज कप ड्यूज बॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रविवार को नवगछिया को हराकर तेघड़ा बेगूसराय की टीम चैंपियन बना तेघडा के कप्तान अनुराग ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. तेघडा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाया. जवाब में नवगछिया की टीम ने 18•5 ओवर में सभी विकेट खोकर 126 रन ही बना पाई और ये मैच 86 से हार गई. मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तेघडा के बल्लेबाज विक्रम को दिया गया. विक्रम ने 53 […]

नारायणपुर : गनौल गांव दो पक्षों में मारपीट जख्मी ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के गनौल गांव में जमीन विवाद को लेकर दो भाईयों में जमकर मारपीट हुई मारपीट के दौरान वृद्ध पिता कैलाश शर्मा को भी पुत्र ने नहीं बख्शा भाई अरविंद शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में दोनों का प्राथमिक उपचार पीएचसी नारायणपुर में इलाज कराया गया व जख्मी अरविंद शर्मा ने अपने भाई पहलू शर्मा, गांव के फकीर चौधरी, गुलशन चौधरी, प्रशांत चौधरी पर गाली-गलौज व डंडे व घोड़े के चाभूक से मारपीट कर जानलेवा हमला कर जख्मी का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. जख्मी ने आवेदन में अपने भाई पहलू शर्मा पर अपराधिक तत्वों के साथ उठना बैठना व घर बुलाकर हमेशा धमकाने का […]