Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर : भ्रमरपुर में अनुमति लिए बगैर रामधुन महायज्ञ व मेला झूला लगाने पर प्राथमिकी दर्ज || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा पुरब पंचायत के बिहपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर गॉव में आयोजित रामधुन संकीर्तन महायज्ञ के साथ मेला लगवाकर दर्जनों झूला पर कोराना संक्रमित महामारी बीमारी मद्देनजर भ्रमरपुर निवासी सहदेव झा के पुत्र कालीकानंद झा के शिकायती आवेदन पर बुधवार को वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर नारायणपुर बीडीओ एवं नारायणपुर सीओ ने स्थल जॉच की जानकारी लेने पर पाया गया की बिना अनुज्ञप्ति के दर्जनों झूला के साथ मेला लगा हुआ था जिसकी विडिओ ग्राफी कर नारायणपुर सीओ अजय सरकार के द्वारा नवनीत झा व डोमी मंडल सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध बिहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है उक्त जानकारी बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने देते हुए बताया की आवेदन में प्राप्त सीडी के माध्यम […]

नारायणपुर : कलश शोभा यात्रा के साथ बिशनपुर में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ संपन्न||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के बिशनपुर गॉव के पंचायत भवन में आयोजित श्री श्री 108 संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ नवविवाहिता एवं कुआरी कन्या द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा के साथ परिभ्रमण कर गंगा घाट में पंडीत के मंत्रोच्चारण के साथ विसर्जित कर संपन्न हुआ मुखिया रूपेश मंडल ने बताया की भागवत कथा में अयोध्या के मुख्य कथावाचक बाल व्यास गिरवरधारी शास्त्री जी महाराज व ऋषिकुंड के राजाराम दास जी महाराज एवं वृन्दावन के भगवान दास शास्त्री जी. महाराज के द्वारा प्रवचन किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया भागवत कथा में बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र,जिलापार्षद प्रतिनिधि भारतेंदु मिश्रा भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन यादव शामिल होकर भागवत कथा का अनुश्रवण किया आयोजन को […]

नारायणपुर : भ्रमरपुर में रामधुन महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर में सोमवार को रामधुन महायज्ञ को लेकर नवविवाहिता एवं कुंआरी कन्याओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई जो गली,मुहल्ले का परिभ्रमण कर गंगा घाट नंन्हकार में पंडित के मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरकर पुनः महंत बाबा स्थान मंडप स्थल के पास स्थापित किया गया मौके पर. भजन सम्राट डा हिमांशु मोहन मिश्र,मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना मिश्र,पुर्व मुखिया करुणा झा,शंकर साह,गौतम गोविंद मंडल सहित अन्य युवा एवं ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ता ने बढ़-चढ़कर कलश शोभा यात्रा में शामिल हुए. DESK 04

नारायणपुर में निकली खाटु श्याम जी की भव्य निशान शोभायात्रा ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के मड़वारी ठाकुरबाड़ी व कृष्णा विवाह भवन से सोमवार को मड़वारी समाज के तत्वावधान में खाटु श्याम जी की भव्य निशान शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाला गया उद्धघाटन मुखिया शांति देवी,उपप्रमुख अशोक कुमार यादव,समाजसेवी श्याम जैन ने फीता काटकर. शुभारंभ किया निशान यात्रा मधुरापुर बाजार के14 नंबर सड़क का परिभ्रमण करते हुए बापु द्वार चौक से 13 नंबर मार्ग से बलाहा बजरंग बली चौक का भ्रमण कर पुनः विवाह भवन पहुंच संपन्न हुआ इस दौरान. मड़वारी समाज के युवक,युवतियॉ एवं महिला पुरूषों ने बढचढकर भाग लिया.मौके पर सरोज देवी,प्रीती देवी,ज्योति देवी,बबीता देवी,बंटी देवी,निर्मल जैन,प्रदीप जैन,संजू लोहिया,पप्पू बजाज,अरविंद अग्रवाल,आनंद बजाज,संजय सुल्तानियॉ,नवल बजाज,रिंकू जैन,सौरभ जैन,लड्डू सुल्तानियॉ सहित बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. DESK 04

नारायणपुर के प्रखंड मुख्यालय में टीवी हारेगा देश जीतेगा पर कार्यशाला आयोजित || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर के शिल्प प्रशिक्षण भवन नारायणपुर में बीडीओ हरीमोहन कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीबी हारेगा – देश जीतेगा पर कार्यशाला आयोजित किया गया.कार्यशाला में एसीएमओ भागलपुर डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी ने कार्यशाला में टीवी के लक्ष्ण बचाव और उपचार पर चर्चा किया साथ ही बताया की सरकार टीवी से बचाव कर रही है जिसके लिए सभी पीएचसी में मुफ्त दवाइयां उपलब्ध है आसपास या अपने घरों में किन्हीं को टीवी के लक्ष्ण दिखे तो तुरंत उसे पीएचसी पहुंचाकर मरीज को इलाज में सहयोग करें मौके पर स्वास्थय प्रबंधक शंकर पासवान, केयर इंडिया की पूजा कुमारी, ब्रजेश कुमार,रोशन कुमार, अनिमेष झा, संतोष यादव सीडीपीओ यासमीन सगुप्ता,एलएस रूबी कुमारी सहित आशा व जीविका दीदी […]

नारायणपुर : रैदास फुटवियर उद्योग के लिए भवानीपुर मनरेगा भवन चिन्हित || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर- संत रैदासा फुटवियर उद्योग का भागलपुर जिला पदाधिकारी सुब्रत सेन के निर्देश पर निबंधन कराया गया. साथ ही इस उद्योग में रोजगार देने के उद्देश्य से 14 कामगारों को लिखित रूप से जोड़ा गया. फर्म का अध्यक्ष समाजसेवी अजय रविदास को बनाया गया है जिसके सहयोग में पदाधिकारी जिला निदेशक प्रमोद कुमार पांडे,उद्योग महाप्रबंधक राम शरण राम,डी आर डी ए के गोविंद कुमार, विश्वकांत जी थे.जिलापदाधिकारी सुब्रत सैन के निर्देश पर बीडीओ नारायणपुर ने तत्काल भवानीपुर पंचायत के मनरेगा भवन मुहैया कराया और इस उद्योग को जिला नवप्रवर्तन औद्योगिक योजना से जोड़ा गया कार्य के लिए कामगारों ने आभार जताया. DESK 04 B