Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर : बीरबन्ना चौक एनएच पर बस की टक्कर से दो भैंस की मौत || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31 बीरवन्ना चौक के पास भैस लेकर राजमार्ग पार करते समय बीरबन्ना निवासी उगो यादव का दो भैंस बस की टक्कर से घटनास्थल पर मौत हो गई मौके पर बस चालक बस लेकर भागने में सफल रहा.पशुपालक के परिजन भैस की मौत से सदमे में था पशुपालक उगो यादव एवं कन्हैया कन्हैया यादव ने बताया कि भैस पालकर दुध बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते थे भैस की मौत सै करीब एक लाख रुपए की आर्थिक क्षति हुआ. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि बैरिस्टर सिंह समाजसेवी अजय रविदास पशुपालक के घर पहुंच सांत्वना दिया व आपदा पदाधिकारी सह सीओ से दुरभाष पर बात कर परिजनों को मुआवजा देने की मॉग की […]

नारायणपुर में चार कोरोना संक्रमित || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – पीएचसी नारायणपुर में पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार के नेतृत्व में रविवार को 38 लोगों का कोराना एंटीजन जॉच किया गया संदिग्ध 38 लोगों का सेंपल आरटीपीसीआर जॉच के लिए मायागंजअस्पताल भागलपुर भेजा गया जॉच के दौरान चार व्यक्ती कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें नारायणपुर गॉव से तीन एवं बलाहा गॉव से एक रिक्सा चालक कोरोना संक्रमित मिला है उक्त जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर कुमार पासवान ने बताया की संक्रमित मरीज को पीएचसी से दवाई देकर होम कोरंटीन रहने को कहा गया है इस प्रकार नारायणपुर में कोराना संक्रमित पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर 56 हो गई है आमलोगों से स्वास्थ्य कर्मी ने मॉस्क लगाने की अपील की है. DESK 04 B

नारायणपुर : धोखाधड़ी व जालसाजी के आरोपी दिगवा को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपारा उत्तर पंचायत के मालाकार टोला चकरामी में जमीन खरीद बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी व जालसाजी के पॉच वर्षो से फरार चल रहे आरोपी चकरामी निवासी दिगंम्बर मलाकार उर्फ दिगवा को गुप्त सुचना पर भागलपुर ऑनंद कॉलोनी से एएसआई रवि कुमार ने पुलिस बल की मदद से गिरफ्तार किया उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश साह ने बताया की दिगवा के विरुद्ध वर्ष 2017 में आशीष सुमन ने जालसाजी धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की थी जिसमें जमीन खरीद के लिये आठ लाख रुपये लेकर जमीन नहीं दिया वापस रुपए की मॉग करने पर गाली-गलौज व हत्या की धमकी का आरोप लगाया था जिसकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी भवानीपुर ओपी […]

नारायणपुर में बारह कोरोना संक्रमित ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – पीएचसी नारायणपुर में शनिवार को 30 लोगों का कोरोना एंटिजन जॉच व संदिग्ध 76 लोगों का सेंपल आरटीपीसीआर जॉच में भेजा गया उक्त जानकारी पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार ने देते हुए बताया की जॉच के दौरान कुल बारह कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिला है जिसमें नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या ग्यारह से पॉच, मधुरापुर बाजार से तीन,बलहा से एक,नारायणपुर से एक,मौजमा से दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं सभी संक्रमित मरीज को पीएचसी से दवाई उपलब्ध के साथ होम कोरंटीन रहने का निर्देश दिया गया है नारायणपुर में कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 52 हो गई है इसलिए लोगों से मॉस्क पहनने की अपील की है. DESK 04

नारायणपुर जीरो टिलेज विधि से गेहूं का उपज हुआ ज्यादा ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर शहर पश्चिम पंचायत के किसान राजकुमार राज ने तीन एकड़ जमीन में जीरो टिलेज विधि से गेहूं लगाया था. राजकुमार राज ने कृषि समन्वयक पंकज कुमार और किसान सलाहकार मृत्युंजय कुमार मंडल की देखरेख में गेहूं का फसल जीरो टिलेज विधि से बुवाई किसान सलाहकार की सलाह से फसल में आवश्यक सामग्री देता रहा जिसे कटाई के साथ फसल की तैयारी. किसान सलाहकार सत्येंद्र कुमार,पवन यादव,कमल किशोर मंडल,दिलीप साह,एटीएम सन्नी कुमार के साथ खेत में जीरो टिलेज वाले गेहूं की फसल की तैयारी की तो प्रति हेक्टेयर 58 क्यूंन्टल गेहूं का फसल हुआ.किसान राजकुमार राज ने बताया कि पिछले वर्ष सामान्य तरीके से गेहूं लगाने पर प्रति हेक्टेयर 35 क्यूंन्टल गेहूं का उपज हुआ था […]

नारायणपुर में तीन कोरोना संक्रमित ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – पीएचसी नारायणपुर में गुरुवार को पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षित एएनएम के द्वारा 120 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया साथ ही 78 लोगों का कोरोना एंटिजन जॉच एवं संदिग्ध 78 का सेंपल आरटीपीसीआर जॉच के लिए पटना भेजा गया उक्त जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर कुमार. पासवान ने बताया की नारायणपुर क्षेत्र में आज तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया जिसमें जवाहर नवोदय की एक एएनएम, नगरपारा निवासी एक रेलकर्मी सहित कॉलेज टोला से दालमोट कंपनी के एक कर्मी शामिल है. संक्रमित मरीज की संख्या नारायणपुर में बढ़कर 32 हो गया है सभी संक्रमित को पीएचसी से दवाई देकर होम कोरंटीन रहने को कहा गया है. DESK 04