Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर : बीडीओ ने आवास योजना की जॉच GS NEWS

DESK 04 B0

प्रतिनिधि नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत में नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार ने शनिवार को घर घर पहुंच लाभुक शहनाज खातून, इसरत खातून, सगीर अली, मरजीना खातून, मुमुन खातून,सबनिशा, बिजली खातून,मारिया खातून,निशा खातून,हकीम अली,गुलशन खातून, सहसा खातून,साजिदा खातून,रहाना खातून,गोहरण खातून,खुशबू खातून के घर पहुंच जॉच की है बीडीओ ने बताया की वैसे लाभूक जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लेकर घर नहीं बनाया है सभी से कहा गया कि सात दिनों के अंदर में राशि लेने के बाद घर का निर्माण पूरा नहीं किया गया तो संबंधित थाने में विभागीय प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. DESK 04 B

नारायणपुर : क्रिकेट टुर्नामेंट में बलाहा को हराकर चकरामी बना चैंपियन || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – रेलवे कैंपस ग्राउंड बलाहा में मौर्या क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टुर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में चकरामी की टीम ने बलाहा को हराकर चैंपियन बना मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बलाहा की टीम ने 106 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में उतरी चकरामी की टीम ने 12 ओवर के अंतिम गेंद पर छह विकेट पर एक सौ आठ रन बनाकर जीत दर्ज कर चैंपियन बना आयोजन समिति ने विजेता टीम के परितोष कुमार को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज से पुरस्कृत किया मुख्य अतिथि मुखिया तनीशी सिंह,पैक्स अध्यक्ष अशोक सिंह,शिक्षक रमेश कुमार,उपसरपंच अमरेंद्र कुमार उर्फ बाबुसाहब,सरपंच प्रतिनिधि रमेश शर्मा,चंदन सिंह,राजैश शर्मा के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को सील्ड के साथ पुरूस्कृत कर […]

नारायणपुर : सतियारा इमली चौक पर मोटरसाइकिल में लगी आग ||GS NEWS

DESK 04 B0

प्रतिनिधि नारायणपुर – प्रखंड के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इमली चौक सतियारा के पास बुधवार को एक बाईक में आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है आग लगने पर चौक पर भयभीत लोगों के बीच अफरातफरी मच गई थी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पॉच माह से मोटरसाइकिल का किस्त जमा नहीं करने को लेकर फाइनेंसकर्मी ने मोटरसाइकिल संचालक पर किस्त जमा करने के लिए दवाब बनाया जिसपर आपस में दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी आवेश में बाईक संचालक बाईक की पेट्रोल टंकी खोलकर तीली से आग लगा दिया जो बलाहा का बताया जा रहा है. आग लगता देख आसपास के लोग वहां से जान बचाने के लिए भाग निकला लेकिन ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया […]

नारायणपुर में जांच के दौरान 11 टीबी मरीज मिले || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – विश्व यक्ष्मा दिवस पर बुधवार को पीएचसी प्रभारी डा विनोद कुमार के तत्वावधान में आदर्श क्लिनिक मधुरापुर बाजार में न शिविर लगाया गया शिविर में विभिन्न गॉव के 56 लोगों का स्वास्थ्य जॉच करवाया गया आश्य की जानकारी देते हुए डॉ विनोद ने बताया कि जॉच के दौरान 11 व्यक्ति टीबी से पीड़ित मिला.सभी पीड़ीत मरीज व्यक्ति को आवश्यक दवाई देकर सेवन की विधि बताया गया.शिविर में लैब डॉ विभाष रंजन, टेक्नीशियन सौरभ कुमार, बीरेंद्र गाँधी,गौतम कुमार,गुलशन कुमार, अमर कुमार,एक के सुमन, रामपुकार,प्रमोद,पंकज, रविन्द्र,संजय का सराहनीय योगदान रहा. DESK 04 B

नारायणपुर : ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर सवार आधा दर्जन लोग घायल ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 नवोदय चौक के पास सोमवार को लगभग 12:30 बजे पैसेंजर उतार रहे लगी ऑटो को तेज रफ्तार अनियंत्रित गिट्टी लदी ओवरलोड ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे ऑटो असंतुलित होकर एनएच किनारे गड्ढे में जा गिरी जिस पर सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया . थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की जख्मी बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा निवासी मो शमशेर आलम की पत्नी सीमा खातून, पुत्र अरशद अली एवं भागलपुर के पीरपैंती निवासी देवराही कुमार, खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के बबलू यादव, नारायणपुर के बीरबन्ना निवासी मो बेचो […]

नारायणपुर में नामांकन के लिए छात्रों ने निकली जागरूकता रैली || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न गॉव में उत्तक्रमिता उच्च माध्यमिक विद्यालय,मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्र छात्रों के साथ अपने अपने पोषक क्षेत्र में प्रवेशोत्सव नामांकन को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई साथ ही छात्रों द्वारा रैली में नारे भी लगाए व शिक्षक शिक्षिका ने लोगों को नामांकन के लिए प्रेरित किया जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक होकर अपने बच्चों का नामांकन विद्यालय में करवा सके वहीं वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी विद्यालयों से जागरूकता रैली नामांकन के लिए निकाला गया है मौके पर प्रधानाचार्य विनोद मंडल शिक्षक अभिमन्यू गोस्वामी,कुमार,रमेश कुमार,मनोज कुमार,दिपक कुमार सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका समेत छात्र छात्रा मौजूद थे. DESK 04 B

नारायणपुर : पीएचसी नारायणपुर में 484 लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन का टीका || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को पीएचसी नारायणपुर में 484 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया इसके लिए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी भागलपुर डॉ विजेंद्र कुमार विद्यार्थी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया था पीएचसी में डॉक्टर विनोद कुमार, डॉ संजय प्रसाद, डॉ. अंकित कुमार की देखरेख में 484 लोगों को वैक्सीन दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने बताया कि वैक्सीन प्रशिक्षित एएनएम दीपशिखा, सोनी, संगीता एवं नीलू के द्वारा दिया गया.अवलोकन कक्ष में एएनएम सुनीता, सुशीला, सरोज की प्रतिनियुक्ति थी. पहचान पत्र को वेरीफाई अनिमेष झा, ब्रजेश चित्रायुध सन्याल, रोशन, सुशांत मनोहर राम व सौरव कर रहे थे. सभी 484 व्यक्ति को वैक्सीन दिलाने में आंगनवाड़ी सेविका, आशा, ममता कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान […]

नारायणपुर : उद्धघाटन मैच में बलाहा को हराकर नवटोलिया बना विजेता || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के रेलवे कैंपस ग्राउंड बलाहा में शनिवार को मोर्या क्रिकेट क्लब बलाहा के तत्वावधान में टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजित किया गया मैच का उद्घघाटन बलाहा जयपुर चुहर पूरब बलाहा पंचायत की मुखिया तनीशी सिंह ने फीता काटकर बल्ले पर . शॉट लगा के किया उद्घाटन मैच में नवटोलिया की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 109 रनों का लक्ष्य रखा जबाब में उतरी बलाहा की टीम 10 ओवर में 86 रन पर सिमट गई आयोजन समिति द्वारा. नवटोलिया की टीम 23 रनों से विजेता घोषित किया इंपायरिंग महानन्द सिंह व सुनील सिंह ने किया मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार उर्फ पप्पु सिंह, पैक्स अध्यक्ष अशोक सिंह,उपसरपंच अमरेंद्र कुमार उर्फ बाबुसाहब, सरपंच प्रतिनिधि रमेश […]