Category Archives: नारायणपुर

बिहपुर : पुण्यतिथि तिथि पर याद किए गए डा. राजेंद्र प्रसाद ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर प्रखंड के स्वराज आश्रम में प्रखंड कांग्रेस के द्वारा रोहित आनंद शुक्ला कीअध्यक्षा में डा. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई गई. पुण्यतिथि के मौके पर श्री शुक्ला ने कहा कि डा. राजेंद्र प्रसाइ का व्यक्तित्व एवं छात्र जीवन अविस्मरणीय है. आज युवाओं को इनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. मौके पर पंचायती राज संगठन के जिला अध्यक्ष राधाकृष्ण सिंह ,विधान सभा अध्यक्ष सबरार आलम ,राजनीति प्रसाद राणा कुंमर ,अरसद अलि ,मो. निसाद ,मो. फिरोज गौरव कुमर , इरफान आलम ,भिखारी मंडल ,मनीष यादव,सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. DESK 04

नारायणपुर : आशाटोल में विधायक व पैक्स अध्यक्ष के सम्मान में होली मिलन समारोह आयोजित  || GS NEWS

DESK 04 B0

प्रतिनिधि नारायणपुर – उत्तक्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय आशाटोल परिसर में रविवार को क्षेत्रिय विधायक ई कुमार शैलेंद्र व नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष महराज शर्मा के सम्मान में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया,समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक ई कुमार शैलेंद्र थे मिलन समारोह की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पवन यादव व संचालन विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा ने किया, मौके पर दिनेश यादव,भारतेंदु मिश्रा,शशिभूषण यादव,त्रिभुवन शर्मा,महेंद्र शर्मा,सरपंच अमित कुमार,शंकर गुप्ता त्रिभुवन शर्मा,मुखिया उमाकांत शर्मा ने संबोधन में अपने-अपने विचार को रखा व क्षेत्र की समस्या हुए आशाटोल में स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग की साथ ही रायपुर के स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर एएनएम सहित दवाई उपलब्धता कोसी नदी की सुखार घाट पर पुल बनाने का मांग किया विद्यायक से ग्रामीणों ने कई […]

नारायणपुर : मधुरापुर मे आरटीपीएस कार्यालय का किया उद्धघाटन || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पुरब पंचायत के मधुरापुर बाजार स्थित सामुदायिक भवन में आरटीपीएस कार्यालय का मुखिया शांति देवी ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर उद्धघाटन किया मौके पर कार्यपालक सहायक अनिकेत सुमन, गौरव कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुभाष कुमार उपप्रमुख अशोक यादव, पंचायत समिति सदस्य मो ग्यास अली, वार्ड सदस्य लक्ष्मीकांत शर्मा, सकलदेव शर्मा, अखिलेश कुमार, रामानंद यादव, शंकर गुप्ता, संजय ठाकुर, आबिद अली सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. नारायणपुर एनएच 31 पर पुलिस ने ओवरलोड वाहन का किया जॉच प्नतिनिधि नारायणपुर – भवानीपुर थाना के सामने एनएच 31पर रविवार को भवानीपुर पुलिस ने ओवरलोड ट्रक का सघन जॉच अभियान चलाया गया मौके पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, एएसआई हसीन अहमद खांन, एएसआई समीरडे, एएसआई रवि कुमार सहित […]

नारायणपुर पीएचसी प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी भागलपुर बने ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजेंद्र कुमार विद्यार्थी को भागलपुर का अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है जो रविवार को भागलपुर में योगदान करेंगे, पीएचसी नारायणपुर में इनकी उपलब्धि बहुत सराहनीय रही है इनके प्रयास से पीएचसी नारायणपुर को भारत सरकार के द्वारा दिए जाने वाले कायाकल्प सम्मान पत्र से भी मिला है,यह सम्मान. चिकित्सा व्यवस्था, टीकाकरण एवं रोगियों की समुचित इलाज एवं सुविधा प्रदान करने के बदले दिया गया है वर्ष 2019-20 का कायाकल्प अवार्ड विशिष्ट रूप से प्राप्त हुआ है ज्ञातव्य हो कि 24 फरवरी को भागलपुर प्रमंडल स्तर पर पुरुष बंध्याकरण में विशिष्ट एवं सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी को प्रमंडल स्तर पर सम्मानित किया गया था यह सम्मान […]

नारायणपुर : हाईस्कूल नारायणपुर के पुर्व प्रधानाचार्य पर सरकारी राशि गबन का आरोप, प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर के पुर्व प्राचार्य शिवेश झा के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में दो लाख सात हजार तीन सौ रूपये की सरकारी राशि गबन का आरोप पत्र गठित होने के बाद वर्तमान प्रधानाचार्य प्रभंजन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज की है,मालुम हो की गत माह क्षेत्रीय विधायक ई शैलेन्द्र द्वारा निरीक्षण के दौरान शिक्षकों ने हाईस्कूल की जर्जर भवन गंदगी की जमावड़ा सहित वर्ष 2020/21 में विद्यालय की कृषि योग्य लगभग साढे छब्बीस जमीन . बिना बंदोबस्ती कराए मौखिक एवं अनियमित रूप से तत्कालीन प्रधानाचार्य द्वारा जमीन को बुआई की बात का आरोप लगाया था जिसे विधायक ई शैलेंद्र द्वारा विधानसभा में प्रश्न किया था जिस पर जॉच टीम गठित हुआ था जॉच टीम के द्वारा गठित आरोप […]

बिहपुर के गुवारीडीह में मिला ऐतिहासिक कुएं का अवशेष ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – बिहपुर प्रखंड जयरामपुर गांव के गुवारीडीह में पुरावशेषों के मिलने का सिलसिला जारी है. शनिवार को ग्रामीण युवक अविनाश कुमार चौधरी के नेतृत्व में चलाए गए सर्च अभियान में कोसी नदी के गर्भ में समा चुके हजारों वर्ष पुराने कुएं का अवशेष मिला है. जानकारी मिली है कि उक्त कुआं 20 वर्ष पहले गुवारीडीह में लोगों के उपयोग में था लेकिन कालांतर में यह कुआं कोसी कटाव में विलीन हो गया था. ग्रामीण बताते हैं कि उक्त कुआं किसने बनवाया था यह किसी को पता नहीं था. फिलहाल यह कुआं के अवशेष के उपर करीब एक फीट पानी प्रवाहित हो रहा है. कुएं के अवशेष के अलावा शनिवार को चलाये गए सर्च अभियान में मिट्टी से बने सैकड़ों […]

बिहपुर : समाजिक एवं प्रशासनिक तालमेल से ही हो सकता है अपराध नियंत्रण : शत्रुघन प्रसाद राय ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहार पुलिस सप्ताह समापन के मौके पर जीआरपी बिहपुर थाना आम जनों एवं प्रशासन के बीच आम सभा की गई. सभा को संबंधित करते हुए जीआरपी थाना प्रभारी शत्रुघन प्रसाद राय ने कहा कि समाज एवं प्रशासन के तालमेल से अपराध नियंत्रण किया जा सकता है. मौके पर बिहपूर मध्य के मुखिया रविंद्र यादव, धनंजय कुमार, राहुल कुमार सहित कई लोगो को श्री राय के द्वारा पुरस्कार दिया गया. मौके पर थाना मेनेजर गौतम कुमार, हवलदार अरुण कुमार राय, एसआई बराती भगत, एसआई शत्रुघन सिंह सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे. DESK 04