Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर : रैदास फुटवियर उद्योग के लिए भवानीपुर मनरेगा भवन चिन्हित || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर- संत रैदासा फुटवियर उद्योग का भागलपुर जिला पदाधिकारी सुब्रत सेन के निर्देश पर निबंधन कराया गया. साथ ही इस उद्योग में रोजगार देने के उद्देश्य से 14 कामगारों को लिखित रूप से जोड़ा गया. फर्म का अध्यक्ष समाजसेवी अजय रविदास को बनाया गया है जिसके सहयोग में पदाधिकारी जिला निदेशक प्रमोद कुमार पांडे,उद्योग महाप्रबंधक राम शरण राम,डी आर डी ए के गोविंद कुमार, विश्वकांत जी थे.जिलापदाधिकारी सुब्रत सैन के निर्देश पर बीडीओ नारायणपुर ने तत्काल भवानीपुर पंचायत के मनरेगा भवन मुहैया कराया और इस उद्योग को जिला नवप्रवर्तन औद्योगिक योजना से जोड़ा गया कार्य के लिए कामगारों ने आभार जताया. DESK 04 B

नारायणपुर में लत्तीपुर ने बिहपुर को छः विकेट से हराया || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – सनलाईट रेलवे ग्राउंड नारायणपुर में बुधवार को सनलाईट स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित दिवंगत खिलाड़ी कफील अहमद स्मृति में सनलाईट स्पोर्ट्स चैलेंज प्रतियोगिता का तीसरा लीग मैच लत्तीपुर बनाम बिहपुर के बीच रोमांचक मैच खेला गया मैच में बिहपुर की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 107 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में उतरी लत्तीपुर की टीम ने 12ओवर में 4 विकेट खोकर 110 रन बनाकर छः विकेट से जीत हासिल की विजेता टीम के कृष्णा को मुख्य अतिथि पर्व बीइईओ अखिलेश यादव व सनलाईट के पुर्व कप्तान सह एलआईसी एजेंट नित्यानंद यादव के द्वारा मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत कर सम्मानित किया. एम्पायर मनीष कुमार, राकेश झा व प्रभाष यादव द्वारा किया गया कॉमेंन्ट्री रविन्द्र यादव, […]

नारायणपुर : क्रिकेट टर्नामेंट मैच में भागलपुर को हराकर बेगूसराय बना विजेता || GS NEWS

DESK 04 B0

प्रतिनिधि नारायणपुर- सनलाइट रेलवे ग्राउंड नारायणपुर में मंगलवार को दिवंगत खिलाड़ी शकील अहमद की स्मृति में सनलाइट स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित टी 20 क्रिकेट टुर्नामेंट के दुसरे लीग मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 168 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में उतरी भागलपुर की टीम 106 रनों पर सिमट गई आयोजन समिति द्वारा तेघड़ा बेगूसराय टीम को 63 रनों से विजेता घोषित किया गया विजेता टीम के रौशन कुमार को मुख्य अतिथि मुखिया इशो यादव व क्लब के उपाध्यक्ष शोएब आलम के द्वारा मोबाइल देकर मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया मैच के दौरान विभिन्न गांव के खेलप्रेमी व ग्रामीण दर्शक से चारो ओर ग्राउंड भरा था एंपायर राकेश झा,प्रभाष यादव व इजहार अली कर रहे थे […]

नारायणपुर : जेपी कॉलेज में कर्मचारी संघ द्वारा धरना-प्रदर्शन GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर- जे पी कॉलेज नारायणपुर में बिहार राज्य विश्वविधालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ पटना के आह्वान पर मंगलवार को कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में 11 सुत्री मॉग को लेकर हड़ताल कर प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया गया मौके पर संघ के उपाध्यक्ष सुमन झा, सचिव जुबेर आलम एवं संजय यादव ने बताया की हमारी मुख्य मांगें एसीपी, एमएसीपी का लाभ,सेवा संपुष्टी, अनुकंपा पर नियुक्त, प्रमोशन, सीनेट चुनाव शामिल हैं जिसको लेकर बुधवार को कर्मचारी संघ टीएमबीयू भागलपुर में प्रदर्शन करेंगें साथ ही छःअप्रैल को वेतन सत्यापन कोषांग पटना ऑफिस पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. मौके पर कुमूद पोद्दार, प्रशांत शंकर मिश्रा, संजय यादव, जुबेर आलम, पवन कुमार, अमित कुमार, अजय यादव, सुनील कुमार, अमोल […]

नारायणपुर : पीएचसी नारायणपुर में 170 लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन टीका || GS NEWS

DESK 04 B0

प्रतिनिधि नारायणपुर-पीएचसी नारायणपुर में मंगलवार को पीएचसी प्रभारी विनोद कुमार के देखरेख में कोराना वैक्सीन का टीका प्रशिक्षित एएनएम दीपशिखा एवं सुनीता के द्वारा 170 बुजुर्ग महिला पुरूष के बीच लगाया गया सभी लोगों को वैक्सीन लगाने के बाद आधे घंटे तक अवलोकन कक्ष में रखा गया परिणाम साकारात्मक आने पर घर भेजा गया आश्य की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर कुमार पासवान ने बताया की कोराना वैक्सीन के दौरान कोराना एंटिजन जॉच किया गया जॉच के दौरान संदिग्ध 48 लोगों का सेंपल जॉच के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर भेजा गया। DESK 04 B

नारायणपुर : भ्रमरपुर में एकदिवसीय सामुदायिक प्रशिक्षण || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय चकरामी का सामुदायिक प्रशिक्षण सोमवार को ललित नारायण मिश्र बालिका उच्च विद्यालय भ्रमरपुर में आयोजित हुआ. जिसका उद्धघाटन नारायणपुर प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र के वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार एवं संकुल संचालक राजीव रंजन ने द्विप प्रज्वलित कर किया मौके पर बीआरसी नारायणपुर के लेखापाल मनोज कुमार एवं संकुल संसाधन केंद्र के आठ विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों ने प्रशिक्षण में भाग लिया प्रशिक्षण शिविर संकुल समन्वयक जितेंद्र कुमार सिंह,समावेशी शिक्षा के साधनसेवी जयकृष्ण दुबे की देखरेख में आयोजित किया गया. DESK 04 B