Category Archives: नारायणपुर

बिहार विधानसभा में उठाया बिहपुर अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर विधान सभा के विधायक कुमार ई. शलेन्द्र ने गुरुवार को बिहपुर अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला विधानसभा के सत्र में उठाया है. विधायक ने सदन में बोलते हुए कहा कि बिहपुर प्रखंड का अंचल कार्यालय इन दिनों भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. हल्का कर्मचारी का कार्यालय अंचल कार्यालय के ठीक पीछे एक निजी अन्नपूर्णा भवन में चलाया जा रहा है. हल्का कर्मचारी बदरे आलम यहां पर बैठते हैं और कई दलालों से अवैध वसूली करवाते हैं. विधायक के प्रश्न पर संबंधित विभाग के मंत्री ने भागलपुर के एक जिला स्तर के पदाधिकारी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि बिहपुर अंचल में हर काम ऑनलाइन होता है, हल्का कर्मचारी द्वारा किए गए भ्रष्टाचार […]

बिहपुर : उद्योग और रेल के साथ अब किसान की जमीन भी गिरवी रखना चाहती है भाजपा सरकार – भक्तचरण दास ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – भारत के तमाम उद्योग ,रेल के साथ किसानों की जमीन भी गिरवी रखना चाहती है भाजपा सरकार भाजपा सरकार जिस काले धन को लाने की बात कर सत्ता में आई आज वह जुमला बन कर रह गया है. उक्त बाते बिहार कांग्रेस कमिटि प्रभारी भक्त चरण दास के द्वारा किसान सत्याग्रह पदयात्रा के समापन में स्वाराज आश्रम में सभा को संबोधित करते हुए कहा. कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा की भाजपा सरकार किसानों को छलने का काम कर रही है. कार्यक्रम के प्रारंभ में गाँधी विचार विभागाध्यक्ष डा विजय कुमार के द्वारा गंगा के साथ संकल्प एवं विलुप्त हो छह अनाज कौनी ,चीना,खेड़्ही , जय , जौ, अलसी को संरक्षण के के संकल्प […]

बिहपुर विधायक ने की मांग : पप्पू पंडित के आश्रितों को मिले 10 लाख मुआवजा ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने विधानसभा सत्र के शून्यकाल में मंगलवार को पप्पू पंडित हत्याकांड का मामला उठाते हुए दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने और आश्रित परिवार को ₹दस लाख मुआवजा देने की मांग की है. विधायक ने प्रश्न काल के दौड़ान कहा कि पप्पू पंडित की हत्या के बाद उनकी पत्नी समेत परिवार वाले बेसहारा हो गए हैं. उन्हें देखने वाला कोई नहीं है. इसलिये परिवार को मुआवजे की आवश्यकता है. मालूम हो कि पप्पू पंडित की हत्या 18 मई 2020 को देर शाम उनके दुकान पर ही अपराधियों ने कर दी थी. जिस मामले में मड़वा निवासी बाबा जितेंद्र को मुख्य आरोपी बनाया गया था. आरोपी को घटना के तुरंत बाद पुलिस […]

नारायणपुर बस स्टैंड से अधेड़ का शव बरामद ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – नारायणपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बस स्टैंड से पुलिस ने 45 वर्षीय एक अधेड़ का शव देर शाम बरामद किया है. अधेड़ की शिनाख्त मधेपुरा जिला के रतवारा थाना क्षेत्र के सुखाड़ घाट निवासी अर्जुन शर्मा के रूप में की गयी है. पुलिस की सूचना पर मृतक के पुत्र दयानंद कुमार मौके पर पहुंच चुके थे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया है कि पूर्णिया से खगड़िया जाने वाली एक यात्री बस से अधेड़ को मृत अवस्था में उतारा कर बस चालक बस लेकर खगड़िया की ओर चल गया. इधर परिजनों से जानकारी मिली है कि अर्जुन शर्मा पिछले कई सालों से बीमार चल रहे थे. दो दिन पहले घर में कुछ विवाद हुआ था. विवाद के बाद अर्जुन […]

नारायणपुर :दो ट्रक की आमने सामने टक्कर,चालक जख्मी ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – पुलिस जिला नवगछिया एवं खगड़ियॉ जिले के सीमांत क्षेत्र पर भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमा क्षेत्र पर मंगलवार की रात्रि दो ट्रक की आमने सामने टक्कर में बेगूसराय जिला के बासदेवपुर चनपुरा निवासी चालक राजेश तांती गंभीर रूप से जख्मी हो गया जबकि दूसरे ट्रक का चालक चकमा देकर भागने में सफल रहा मौके पर पहुंचे भवानीपुरपुलिस ने जख्मी चालक राजेश का प्राथमिक उपचार पीएचसी नारायणपुर में कराया,पीएचसी के डा विनोदकुमार ने बताया की जख्मी का पैर टूट गया है और सिर में भी चोट लगी है जिसे बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर किया है । DESK 04

बिहपुर : विधानसभा में उठा आशुतोष हत्याकांड का मामला ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया प्रतिनिधि – बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने सोमवार को ई आशुतोष हत्याकांड में मुख्य आरोपी बिहपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष रंजीत कुमार की गिरफ्तारी करने कि मांग विधानसभा सत्र के शून्य काल में की है. विधायक ने सत्र में सभापति का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि पिछले वर्ष 24 अक्टूबर को मड़वा निवासी इंजीनियर आशुतोष कुमार की बेरहमी से पिटाई की गयी थी. पिटाई के बाद 25 अक्टूबर को आशुतोष की मौत हो गयी थी. विधायक ने अपने प्रश्न के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक आशुतोष हत्याकांड में मुख्य आरोपी तत्कालीन थानाध्यक्ष रंजीत मंडल की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने गिरफ्तारी करने की मांग की है. देर शाम विधायक ने दूरभाष […]