January 17, 2025
मधुरापुर बाजार में चोरी की बढ़ती घटनाओं से दुकानदारों में भय का माहौल, ठिठुरती ठंड में रतजग्गा करने को मजबूर दुकानदार ||GS NEWS
DESK 04 Bएक रात में चार दुकानों में हुई चोरी सप्ताह पूर्व ही क्षेत्र में हुई दर्जनों चोरी की घटनाओं का नही हो सका है उद्भेदन और न गिरफ्तार हुए चोर नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रहा है और न ही चोर गिरफ्तार हो रहा है। लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से मधुरापुर में व्यवसायियों एवं दुकानदारों में भय का माहौल है। दुकानदार डरे सहमे हैं। चोरी होने के भय से दुकानदार ठिठुरती ठंड में रतजग्गा करने को मजबूर हैं। ज्ञात हो कि विगत सप्ताह चोरों ने मधुरापुर बाजार स्थित सरस्वती मंदिर, काली मंदिर व नारायणपुर श्रीकृष्ण मंदिर, बिरबन्ना काली मंदिर, भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर एवं अन्य कई दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम […]