Category Archives: नारायणपुर

Noimg

तिलकामॉझी विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू ने जेपी कॉलेज का किया निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – जे पी कॉलेज नारायणपुर का शनिवार को तिलकामॉझी विश्वविद्यालय भागलपुर के डीएसडब्ल्यू डॉ योगेंद्र महतो ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएसडब्लू के साथ डॉ संजय झा भी मौजूद थे। उन्होंने कॉलेज का रोकड़ पंजी, कॉलेज कर्मी की उपस्थिति पंजी,वर्ग उपस्थित पंजी,छात्र उपस्थिति पंजी का गहण जांच पड़ताल करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर सत्येंद्र कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही अध्यापक वर्ग का भी निरीक्षण किया। मौके पर छात्र पंकज कुमार,मोहन कुमार, प्रीतम कुमार,श्रवण कुमार,अमन कुमार,चांदनी कुमारी,रोशनी कुमारी, मनीषा कुमारी समेत अन्य छात्रों ने सामुहिक रूप से हस्ताक्षर युक्त आवेदन देते हुए हिंदी,मनोविज्ञान, दर्शन शास्त्र,गणित विषय में शिक्षकों का मांग किया।साथ ही बताया की कॉलेज की स्थिति अभी ऐसी है कि चार विषय में पाँच हजार छात्र […]

Noimg

सेवानिवृत्त नायक सूबेदार सह पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष चक्रधर प्रसाद सिंह का निधन ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर के बलाहा गांव निवासी थल सेना के सेवानिवृत्त नायक सूबेदार सह पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष चक्रधर प्रसाद सिंह का बलाहा स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. चक्रधर सिंह पटना पारस अस्पताल में इलाजरत थे. ग्रामीण विजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह नौ बजे उनका देहांत हो गया. वे 2001 में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे. आरएसएस में खंड कार्यवाह, मुख्य शिक्षक सहित अन्य दायित्वों का निर्वहन कर भाजपा मंडल अध्यक्ष के दायित्व में रहे. सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रहे. उन्होंने शिशु मंदिर को लीज पर जमीन दी. जिस पर वर्तमान में विद्यालय संचालित हो रहा है. उनके निधन पर स्थानीय विधायक ई. शैलेंद्र, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष […]

Noimg

दिल्ली से मायका सिल्लीगुड़ी जा रही महिला यात्री की इलाज के लिए ट्रेन से उतारने के दौरान हुई मौत ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के नारायणपुर स्टेशन पर घटी घटना महिलाओं ने नौ माह के बच्चे को स्तनपान करा कर संभाला नारायणपुर : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे पेट में दर्द की शिकायत से पीड़ित महिला यात्री प्रीति देवी (29) की इलाज के लिए ट्रेन से उतारने के दौरान मौत हो गई. प्रीति देवी रक्षा बंधन में पति के साथ सिलीगुड़ी स्थित मायका जा रही थी. प्रीति देवी के साथ यात्रा कर रहे उनके पति पूर्णिया जिला के बायसी प्रखंड के चोंचा गांव निवासी शक्ति महतो ने बताया कि बुधवार को वह पत्नी प्रीति व नौ माह के बेटे शिवम के साथ महानंदा एक्सप्रेस से दिल्ली से सिलीगुड़ी के लिए निकले थे. पटना जंक्शन पहुंचने पर प्रीति […]

जहाज घाट में डूबने से 13 वर्षीय किशोर की हुई मौत ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र सतियारा गांव के पंकज सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार (13)की गंगा की उपधारा स्थित जहाज घाट में डूबने से सोमवार की अल सुबह मौत हो गयी. ग्रामीण बताते हैं कि आधा दर्जन गांव के बच्चों के साथ प्रिंस लगभग ढ़ाई बजे रात्रि ब्रजलेश्वर धाम मड़वा के लिए निकला था. मधुरापुर जहाज घाट में गंगा स्नान करने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना तब प्रकाश में आया जब सभी बच्चें अपने घर आये, लेकिन देर तक प्रिंस के नहीं आने पर परिजन सशंकित हो खोजबीन करने लगे. सघन पूछताछ के बाद साथ गये बच्चों ने परिजनों को जहाज घाट पर स्नान करने के दौरान डूबने की बात बतायी. पहले बच्चे भयवश कुछ नहीं बता […]

Noimg

बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान और आइसीटी आधारित मेंटरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय नगरपारा में रविवार को समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित छह दिवसीय आवासीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान और आइसीटी आधारित मेंटरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों के पूर्व संकुल समन्वयकों जिन्होंने कोविड काल में लैंग्वेज एण्ड लर्निंग फाउंडेशन का आनलाइन कोर्स व मेंटरिंग का प्रशिक्षण पटना के एससीईआरटी भवन में प्राप्त किया था, प्रशिक्षण से लाभान्वित हुए.जानकारी शिक्षक रविकांत शास्त्री ने दी. DESK 04

Noimg

नारायणपुर में विभिन्न जगहों पर जलजमाव से हो रही परेशानी ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगरपारा उत्तर पंचायत के मध्य विद्यालय नारायणपुर व सिंहपुर पूरब पंचायत के कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुरापुर में बारिश के पानी से जलजमाव हो गया है. यह विद्यालय ठाकुरबाड़ी परिसर में स्थित है. इस परिसर में पशु चिकित्सालय भी है. यहां उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहा है. व्यायामशाला में सैकड़ों युवा सुबह – शाम व्यायाम के लिए आते हैं. सिंहपुर पूरब का पंचायत भवन स्थित है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक रघुनंदन झा ने बताया कि वर्ग एक से आठ तक की कक्षा में 493 छात्रा व 367 छात्र और वर्ग 9 – 12 कक्षा में 260 विद्यार्थी नामांकित हैं. वहीं भूमिहीन व भवनहीन प्राथमिक विद्यालय पछियारी टोला को कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुरापुर में टैग होकर […]

Noimg

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया राज्यव्यापी है हड़ताल पर ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया नवमनोनीत मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह नगरपारा उत्तर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव के नेतृत्व में राज्यव्यापी हड़ताल पर हैं. जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के मुखिया नीतीश कुमार ने बताया कि संघ के आह्वान पर बुधवार से सभी मुखिया हड़ताल पर हैं. सिंहपुर पश्चिम पंचायत की मुखिया बेबी देवी ने बताया कि 16 से 31 अगस्त तक हमलोग हड़ताल पर हैं. नारायणपुर निवासी सुरेन्द्र यादव का 10 वर्षीय पुत्र दिलखुश का मंगलवार की डूबने से मौत हो गयी. गुरुवार को कबीर अंत्योष्ठी योजना का लाभ की बात को लेकर संबंधित मुखिया ने कार्य बहिष्कार की बात कही. DESK 04