Category Archives: नारायणपुर

Noimg

नारायणपुर भवानीपुर के बोरनाहा धार में डूबने से बालक की मौत ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : भवानीपुर ओपी क्षेत्र के बोरनाहा धार में डूबने से बालक की मौत हो गई. मृतक बालक नगरपारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर निवासी सुरेन्द्र यादव का दस वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार था. बताया कि बालक स्नान करने के दौरान पांव फिसलने से गहरे पानी में चला गया. जिससे डूबने से मौत हो गई. बालक पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था.मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने बताया कि पिड़ित परिजन को आवश्यक सहयोग किया जायेगा. मां गुड़िया देवी व अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. सूचना पर भवानीपुर पुलिस व राजस्व कर्मचारी पहुंचे. ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है. DESK 04

Noimg

नारायणपुर में कोसी तटबंध का डीएम ने किया निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 040

24 घंटे अलर्ट के साथ तटबंध के स्लूईस गेट के पास पुलिस कैंप के साथ रहेंगें मुस्तैद बिजली एवं जरनेटर के माध्यम से रात्रि में रोशनी की व्यवस्था का निर्देश नारायणपुर – कोसी नदी के बदला नगरपारा कर्पुरी तटबंध का डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को पहाड़पुर स्लूईस गेट,तेलडीहा स्लूईस गेट भवानीपुर,स्लूईस गेट समेत कोसी तटबंध का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मौके पर डीएम ने बताया की नेपाल बैराज से चार लाख 62 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जो की भागलपुर जिले में मंगलवार तक पानी पहुंचने की संभावना है।जिसको लेकर पुर्व में एसडीएम एवं सीओ के माध्यम से जॉच किया गया है।यहॉ कोई शिकायत नहीं है।वावजूद यहॉ के लोगों से अपील है की प्रशासन […]

Noimg

नवोदय विद्यालय में बच्चों के बीच आग से बचाव के विभिन्न उपायों का कराया मॉक ड्रिल प्रदर्शन ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा परिसर में आइओसी टीम के तत्वावधान में नारायणपुर इण्डेन ग्रामीण वितरक के सहयोग से आग से बचाव का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। नवोदय विद्यालय के बच्चौं के बीच सिलिंडर के सही उपयोग एवं आग से बचाव के विभिन्न तरीकों से चिर परिचित कराया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व संतोष कुमार,सहायक मैनेजर आईओसी भागलपुर कर रहे थे। मौके पर प्राचार्य रोशन लाल ने कहा यह काफी सराहनीय जागरूकता परक कार्यक्रम है। इंडियन गैस ग्रामीण वितरक के संचालक सह रिटायर्ड फौजी वेदप्रकाश मिश्रा ने बच्चौं को आग से सचेत रहने की अपील करते हुए कहा कि हादसा होने पर हिम्मत से काम करके आग पर काबू पा सकते हैं। आग से बचाव के तरीके सीख कर दूसरे लोगों […]

भाजयुमो का प्रखंड इकाई विस्तारित ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर गांव में भाजपा नेत्री द्रौपदी मंडल के आवास पर शुक्रवार को भाजयूमो के प्रखंड अध्यक्ष अनास्मित कुमार उर्फ टिंकू मंडल के नेतृत्व में बैठक कर सर्वसम्मति से भाजयूमो का प्रखंड इकाई का विस्तार किया गया. मेरा बूथ सबसे मजबूत का संकल्प को दोहराया गया. आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनज़र से युवा मोर्चा प्रखंड कमिटी के विस्तार को. सार्वजनिक करते हुए युवा मोर्चा प्रखंड उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार,राजू शर्मा,किशोर शर्मा,मुकेश कुमार,महामंत्री अंकुश राज मौर्य,मंत्री राजू पोद्दार,प्रियांशु कुमार,राजेश कुमार,प्रियतेश शर्मा, कोषाध्यक्ष कृपा सिंधु सिंह,मीडिया प्रभारी शंकर व सदस्य सुमन कुमार, सुभाकर ठाकुर,अजीत कुमार,प्रभाकर पंडित, मनीष, रामेश्वर, सुमन, प्रदीप, अभिषेक, चंदन, विकास,दीपक,रवि एवं सिकेंद्र कुमार को मनोनीत कर घोषित किया गया. DESK 04

Noimg

जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर गांव में जदयू की बैठक आहूत ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर. जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर गांव में गुरुवार को जदयू की बैठक जदयू नेता रणजीत मंडल की अगुवाई में हुई. जदयू विधानसभा प्रभारी प्रमोद राय व नारायणपुर प्रखंड प्रभारी सुनील चौधरी बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को 15 अगस्त से 31 अगस्त तक प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर निर्धारित कार्यक्रम के बारे में बताया, जिसमें 15 अगस्त को महादलित टोला में झंडोत्तोलन में उस टोले के वयोवृद्ध के हाथों झंडोत्तोलन कराने को कहा गया. जदयू नेता रंजीत मंडल ने विधानसभा प्रभारी प्रमोद राय को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. मौके पर अनिल पटेल, बबलू सिंह, पवन मंडल, राजेश, रामचंद्र, सुभाष रजक, यमुना दास, अंगद मंडल, संजीव, डिंपल व अन्य मौजूद थे. DESK 04

Noimg

मध्य विद्यालय चौहद्दी अब पूरी तरह से कटाव की जद में ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के बैकुंठपुर पंचायत के वार्ड नंबर छह स्थित मध्य विद्यालय चौहद्दी अब पूरी तरह से कटाव की जद में आ गया है. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय अब असुरक्षित है. कभी भी गंगा में विलीन हो सकता है. गुरुवार को विद्यालय के बच्चों का पठन-पाठन धनिक लाल मंडल के दरवाजे पर हुआ. प्रधानाध्यापक विरेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि कुल 81 विद्यार्थियों की उपस्थिति रही. वार्ड सदस्य हजारी मंडल ने कहा कि विद्यालय गंगा नदी की ओर झुक गया है. किसी भी समय गंगा में समा सकता है. वहीं गंगा की बढ़ते जलस्तर के बीच ग्रामीण बाढ़ से निपटने की तैयारी में जुट गये हैं. DESK 04

Noimg

जेपी कॉलेज नारायणपुर में मैराथन दौड़, रील मेकिंग व नुक्कड़ नाटक का आयोजन ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर. जेपी कॉलेज नारायणपुर में एनएसएस व रेड रिवन के युवा महोत्सव कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रीतिका गौतम के नेतृत्व में गुरुवार को मैराथन दौड़, रील मेकिंग व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. मैराथन दौड़ में 27 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें 10 छात्रों का चयन किया गया. उन्हें विवि मैराथन दौड़ के लिए चयन किया गया. उक्त दौड़ में प्रथम स्थान पर सेंटु, द्वितीय स्थान पर आनंद, तृतीय स्थान पर महाराज रहे. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही एचआइवी एड्स जागरूकता से संबंधित नुक्कड़ नाटक व रील्स मेकिंग का भी आयोजन किया गया, जिसमें सिमरन, सौम्या, अनीश, शुभंकर, धीरज ,आरती, इशिका व अंशु ने भाग लिया. प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र कुमार, डॉ आरके महतो, डॉ […]