Category Archives: नारायणपुर

Noimg

व्यवसाई का 405 बोरा मक्का गायब करने का आरोप ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी अनाज व्यवसाई मो मुस्तफा ने भवानीपुर पुलिस में सोमवार को लखीसराय बड़हिया निवासी ट्रक ड्राइवर अमन रौशन पर 405 बोरा मक्का गायब करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराया है. मो मुस्तफा ने लिखित शिकायत में बताया है कि महेशखूंट से एक एजेंट के माध्यम से भाड़ा पर एक ट्रक मांग किया.मेरे मांग पर एक ट्रक भेजा गया जिसका मालिक सह ड्राइवर लखीसराय बड़हिया निवासी अमन रौशन है.नौ मई की रात्रि दस बजे 405 बोरा मकई लोड करवाया.जिसका बाजार में कीमत चार लाख अनठावन हजार रूपया है. मकई लोड ट्रक को फूड प्राइवेट लिमिटेड पटना सीटी के लिए रवाना किया.ट्रक को अगले दिन पटना पहुंचना था लेकिन दिन के ग्यारह […]

Noimg

मधुरापुर बाजार में शांति से समझौता ||GS NEWS

DESK 040

मधुरापुर बाजार विवाद में होगी सुलह नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के सिंहपुर पूरब पंचायत के मधुरापुर बाजार में गत चार मई को महर्षि मेंहीं के जन्म दिवस के अवसर पर निकली पदयात्रा में हुई विवाद को लेकर रविवार की शाम बापू द्वार चौक के समीप बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड उप प्रमुख अशोक कुमार यादव ने की. इस दौरान दोनों पक्षों को सुना गया और सामूहिक रूप से विवाद का मूल कारणों पर चर्चा किया गया. मामूली बात पर मारपीट पर उतारू रहने वालों को समाज की ओर से प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए. व्यक्तिगत विवाद को सामूहिक बनाने के प्रयास को रोकने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गयीं. अंत में दोनों पक्षों के गणमान्य लोगों के […]

Noimg

मौजमाबाद में खत्म होगी सड़क की समस्या : ई.शैलेंद्र ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – सिंहपुर पश्चिम पंचायत के मौजमाबाद वार्ड नंबर 11 में शनिवार की दोपहर स्थानीय विधायक ई.शैलेंद्र पहुंचे.वार्ड सदस्य संतोष राम के दरवाजे पर जनता से संवाद किया. जहां ग्रामीणों ने सड़क की मांग रखी.विधायक ई.शैलेंद्र ने कहा कि मौजमाबाद में सड़कों की समस्या का जल्द ही समाधान होगा. यहां के लोग स्वंय निर्णय लिये हैं.हम सड़क के लिए अनुशंसा कर रहे हैं. सीओ से जमीन मापी से संबंधित बात हुई है.मौके पर निलाव चौधरी , दिलीप राम , कुमार गौरव, संजय राम, मणिकांत ठाकुर,मनोज ठाकुर , संजीव कुमार डिम्पल, जयतोष ठाकुर, गीता देवी,सूरज कुमार, छंगुरी राम, जिछा देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहें. DESK 04

Noimg

बलाहा गंगाघाट मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के बलाहा गंगा घाट मैदान में शनिवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन वार्ड सदस्य चितरंजन कुशवाहा ने नारियल फोड़कर किया .उन्होंने कहा कि हमारे गांव में समुचित ग्राउंड नहीं रहने के वावजूद भी युवा खेल कूद का आयोजन करवाते हैं.वहीं अभिषेक सिंह जीतू ने कहा हमारे क्षेत्र में व्यवस्थित ग्राउंड की आवश्यकता है ताकि हमारे गांव के युवा अच्छा प्रदर्शन कर सके. शनिवार का पहला मैच बलाहा और नारायणपुर के बीच खेला गया. बलाहा के टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 5 विकेट गवा कर 143 रन बनाए. वहीं जबाब में उतरी नारायणपुर की टीम ने 11 ओवर में 10 विकेट गवा कर 102 रन ही बना पायी. […]

Noimg

लेन देन के विवाद में महिला ने खाया जहर ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – मधुरापुर गांव से गुरूवार को आपसी लेन-देन में एक महिला द्वारा जहर खाने का मामला प्रकाश में आया है. महिला रेणू देवी पति ब्रह्मदेव यादव खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत मड़ैया गांव का निवासी है. रेणू देवी अपने मायके मधुरापुर में भाई रामचंद्र यादव व भाभी इंदु देवी पर पांच हजार रूपया वापस नहीं करने का आरोप लगाते हुए खुद जहर खा ली. गुप्त सूचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने महिला को ईलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. मामले में भवानीपुर पुलिस छानबीन कर रही हैं. DESK 04

Noimg

देशी कट्टा व चार कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर के नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या नौ अंतर्गत चकरामी गांव में रूपये की लेनदेन को लेकर देवर भाभी में गाली-गलौज व मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. सूचना पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह व एएसआई मुकेश कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान चकरामी निवासी सौरभ कुमार के पास से आठ एमएम के चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया. भवानीपुर ओपी लाकर युवक से पुछताछ की गयी. जिसके निशानदेही पर भूसखार से देशी कट्टा बरामद किया गया.जिसके पास चकरामी निवासी कारे यादव बैठै पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि युवक को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली […]

Noimg

जाति गणना प्रपत्र संग्रह में नारायणपुर अव्वल ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर के स्वर्ण जयंती सभागार में बुधवार की दोपहर दो बजे से जाति आधारित गणना के लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सिंहपुर पूरब , सिंहपुर पश्चिम व जयपुर चूहर पूरब के सभी पर्यवेक्षक व प्रगणक ने हिस्सा लिया. चार्ज अधिकारी हरिमोहन कुमार ने कहा कि अपेक्षा के अनुरूप कार्य हो रहा है. प्रपत्र संग्रहण में हमलोग अव्वल हैं.मोबाइल एप्प पर इंट्री में नगर निगम के बाद दूसरा स्थान है. तकनीकी समस्या का समाधान राज्य स्तरीय टीम के निर्देशानुसार होगा. तय सीमा में जाति गणना पूरा करना होगा.मौके पर सांख्यिकी पदाधिकारीप्रमोद कुमार, रविकांत शास्त्री , रूस्तम अली समेत अन्य लोग उपस्थित रहें. DESK 04