Category Archives: नारायणपुर

Noimg

एलएमबीजे महिला कॉलेज में टॉपर को किया गया सम्मानित ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – एलएमबीजे महाविद्यालय भ्रमरपुर में सोमवार को काॅलेज टाॅपर दृष्टि कुमारी एवं अंबिका कुमारी और उनको परिजनों को जिला परिषद सदस्या ऊषा मिश्रा व बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने मेमोंटों देकर सम्मानित किया. दोनों छात्रा ने इंटर की परीक्षा में कुल 427 अंक प्राप्त करके कॉलेज टाॅपर होने का गौरव प्राप्त किया. दृष्टि कुमारी नगरपारा निवासी दीपक कुमार झा की पुत्री है और अंबिका कुमारी भ्रमरपुर निवासी करुणा कुमार झा की पुत्री हैं.दृष्टि कुमारी के पिता परदेश में रह के कार्य करते हैं और माता गृहिणी है.दोनों छात्रा को कॉलेज टॉपर होने पर महाविद्यालय परिवार ने बधाई व शुभकामना दिया. मौके पर प्राचार्य प्रभात रंजन ठाकुर , प्रदीप कुमार झा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहें. DESK 04

Noimg

वरीय भाजपा कार्यकर्त्ता को विधायक ने किया सम्मानित ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के आशाटोल में रविवार को कार्यकार्ता सम्मान सप्ताह को लेकर पैक्स अध्यक्ष महाराज शर्मा को विधायक ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. जिला महामंत्री संजय शर्मा ने बताया कि प्रदेश के निर्देश पर छः अप्रैल से चौदह अप्रैल तक कार्यकर्त्ता सम्मान समारोह मनाया जा रहा है. मौके पर मंडल अध्यक्ष बिहपुर प्रभु नंदन चौधरी,पूर्व जिला प्रवक्ता प्रो. गौतम कुमार, ई .कुमार गौरव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव, पूर्व प्रखंड महामंत्री शशिभूषण यादव,देवव्रत, पंकज ,पिंकु सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. DESK 04

Noimg

विधायक ने पहाड़पुर में इंटर व मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों को किया सम्मानित ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के एक निजी स्कूल में रविवार को प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण इंटर व मैट्रिक के छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि बिहपुर विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र ने सम्मानित किया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता शिक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा व संचालन संजय शर्मा ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बिहपुर विधान सभा के तीनों प्रखंड नारायणपुर, बिहपुर व खरीक में सभी उच्च माध्यमिक विद्यालय के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह जल्द किया जाएगा. विद्यालय परिवार की ओर से इलाके के शिक्षक को फूल माला व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.मौके पर जिप सदस्या उषा मिश्रा,पीएचसी प्रभारी डाॅ .विनोद कुमार ,ललन मिश्रा, डाॅ. सियाराम शर्मा,डाॅ. प्रेम नागर, रामकिशोर शर्मा, दिनेश यादव, जिला महामंत्री संजय शर्मा, प्रभुनंदन […]

Noimg

दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप संपन्न ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड के बस स्टैंड पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में दो दिवसीय जिला स्तरीय डे नाइट कबड्डी चैंपियनशिप बुधवार की रात्रि संपन्न हुआ. गौतम कुमार प्रीतम ने बताया कि कबड्डी सुबह के 9 बजे से 12 बजे तक चला. पुनः संध्या 5 बजे से सेमीफाइनल मैच शुरू हुआ. जिसमें बालिका वर्ग के प्रथम सेमीफाइनल में मकंदपुर सेवन स्टार ने नारायणपुर को 35-12 से व दूसरे सेमीफाइनल में कहलगांव ने खरीक को हराकर फाइनल में पहुंचा . बालिका वर्ग फाइनल में मकंदपुर सेवन स्टार ने कहलगांव को 37-22 हराकर फाइनल जीता. वहीं बालक वर्ग के फाइनल में एकलव्या टीम ने बोरवा टीम को 30-18 से हराकर फाइनल शिल्ड पर कब्जा किया.समापन समारोह में अतिथि के रूप में विधान पार्षद डा. एन.के […]

Noimg

गांव में पीसीसी सड़क नहीं होने के कारण एक छोटे बच्चे ने घोड़े को ही बनाया अपना वाहन ||GS NEWS

DESK 040

घोड़े की घुड़सवारी कर छठी कक्षा का छात्र करता है स्कूल आना जाना भागलपुर।गांव में पीसीसी सड़क नहीं होने के कारण एक छात्र ने घोड़े को ही बनाया अपना वाहन, ताजा मामला भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत नगरपारा गांव का है,आधुनिकता एवं चमक-दमक के इस युग में नगरपारा गांव में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला ,गांव में पीसीसी सड़क नहीं होने के चलते तमाम चुनौतियों को मात देते हुए छठी कक्षा का 11 वर्षीय छात्र घोड़े को ही अपना सहारा बना लिया और प्रतिदिन स्कूल जाना और आना उसी घोड़े के सहारे करता है, पढ़ाई के दौरान स्कूल के पास के. मैदान में वह घोड़े को बांध देता है इस दौरान घोड़ा मैदान में घास चरते रहता है […]