Category Archives: नारायणपुर

Noimg

विद्युताघात की चपेट में दो युवक, पहुंचा अस्पताल ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : खगड़िया जिला अंतर्गत पसराहा थाना क्षेत्र के दुधैला गांव निवासी हरिनाथ पंडित के पुत्र टुनटुन पंडित एवम रंजीत पंडित के पुत्र रमनजीत पंडित बिजली के झटका लगने के कारण मुर्छित हो गया. परिजनों ने आनन – फानन में स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर स्वास्थ्य के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि दुधैला गांव में भवन का निर्माण कार्य के दौरान लोहे का सरिया बिजली के तार में सटने से विद्युताघात से झटका लगने से तत्क्षण बेहोश होकर गिर पड़ा. DESK 04

Noimg

बिजली बिल बकाया रहनें के कारण काटी बिजली, 8 दिन से नलजल आपूर्ति हुआ बंद ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के साहू परवत्ता गांव में आठ दिनों से पेय जलापूर्ति ठप है. मालूम हो कि गांव की आधिकांश आबादी पेयजलापूर्ति पर ही निर्भर है. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग डब्बा बंद पानी खरीदने को विवश में हैं। जबकि आर्थिक रूप से विपन्न लोग दुषित जल पीने को विवश हैं । जानकारी मिली है कि साहू परवत्ता स्थित पेयजलापूर्ति संयत्र की बिजली आठ दिन पहले बिजली विभाग द्वारा काट दी गयी थी, जिसके बाद से गांव में पेयजल की सेवा ठप है. जानकारी मिली है कि उक्त पेयजलापूर्ति संयंत्र पर बिजली विभाग का साढे सात लाख रूपया बकाया होने की बात कही जा रही है. इसी कारण यहां की बिजली को विच्छेदित […]

Noimg

पीएचसी में समीक्षात्मक कार्यशाला सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में गुरूवार की दोपहर परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक कार्यशाला सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. जहां फैमली प्लानिंग में महत्वपूर्ण योगदान देनेवाले सीएचओ,एएनएम,आशा व फेसिलिटेटर को प्रमाण-पत्र और मेमोंटों देकर पुरस्कृत किया गया .पुरस्कृत होने वाले में शैल कुमारी , शबनम कुमारी ,उषा कुमारी समेत अन्य लोग शामिल हैं.मौके पर पीएचसी प्रभारी विनोद कुमार , स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान, बीसीएम आरती कुमारी, वली अहमद ,स्वास्थ्य कर्मी रौशन कुमार, अनिमेष झा सहित अन्य मौजूद रहें. DESK 04

Noimg

10 वर्षीय किशोर गंगा नदी में डूबा,मौत ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के बैकपुर दुधैला पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी जंगली मंडल के द्वितीय पुत्र दस वर्षीय रंजीत कुमार की गुरुवार की शाम गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई .मिली जानकारी के अनुसार वह गाय को पानी पिलाने के लिए गंगा नदी किनारे गया था. गाय को पानी पिलाने के क्रम में पानी में पैर धोने लगा .जहां पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों के सहयोग से शव को गंगा से बाहर निकाला गया.मुखिया अरविंद मंडल ने आपदा पदाधिकारी को सूचना दिया. सीओ अजय कुमार सरकार ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद सरकारी नियमानुसार मृतक के परिजन को मुआवजा दिया जायेगा. DESK 04

Noimg

नारायणपुर स्टेशन का औचक निरीक्षण करनें पहुंचे डीआरएम ||GS NEWS

DESK 040

शौचालय की कुव्यवस्था देख भड़के स्टेशन मास्टर को जमकर लगाई फटकार नारायणपुर : सोनपुर डीआरएम नीलमणि कटिहार से लौटने के क्रम में नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार के दोपहर बाद औचक निरीक्षण किया.जहां उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित शौचालय की स्थिति , पीने का पानी , यूनिरल प्वाइंट की स्थिति पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर स्टेशन मास्टर अंजार अहमद को जमकर फटकारा. डीआरएम द्वारा प्लेटफार्म नंबर दो पर चापाकल की स्थिति पूछने पर स्टेशन मास्टर जवाब नहीं दे सके जबकि दो चापाकल सुचारू रूप से चालू हैं. स्टेशन पैनल का अवलोकन किया. जहां डायरी का जांच-पड़ताल किया गया. इसके बाद सर्कुलेटिंग एरिया का जांच किया गया. जहां वैध और अवैध दुकानदारों के बारे में जानकरी लिया. अनाधिकृत दुकानदारों […]

Noimg

संघ का प्रथमिक वर्ग को लेकर तैयारी बैठक ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के बलाहा गांव में बुधवार को स्वामी विवेकानंद सरस्वती मंदिर में आयोजित होने वाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जिला स्तरीय प्राथमिक वर्ग को लेकर बैठक आयोजित किया गया.जिसकी तैयारी के क्रम में संघ के सुशील पंडित ने बताया कि 18 मार्च से 26 मार्च तक प्राथमिक वर्ग आयोजित किया जायेगा. जिसमें प्रांत के अधिकारी का उद्बोधन होगा.बैठक में विजय सिंह कुशवाहा, रविकांत शास्त्री ,जिला गौ संवर्धन प्रमुख अनिल कुमार यादव जी, दिनेश शर्मा जी, बबलू जी, मनीष, विशाल, कुटुंब प्रबोधन प्रमुख श्री सुशील पंडित जी, प्रधानाचार्य शिशु विद्या मंदिर शिव शंकर सिन्हा सहित अन्य उपस्थित रहे. DESK 04