Category Archives: नारायणपुर

Noimg

विजन बिहार कार्यक्रम का आमंत्रण बांटे करणी सेना टीम ने ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के बलाहा, नगरपारा, भवानीपुर व बीरबन्ना गांव में सोमवार को करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता राधा-कृष्ण सिंह के नेतृत्व में विजन बिहार का 2025 में ऐजेंडा का आमंत्रण कार्ड बांट कर एक मार्च को टीएमबीयू के मल्टी पर्पस हाॅल आने को ज्यादा से ज्यादा लोगों से कहा . करणी सेना जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि राजनीतिक विशेषज्ञों, आर्थिक मामले के जानकर से सलाह मशवरी होगी.जिसके मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी होगें. मौके पर जिला महासचिव राहुल कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमरजीत चौरसिया, धीरज कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. DESK 04

Noimg

बीआरसी में प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला आयोजित || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – क्षेत्र के प्रखंड संसाधन केंद्र नारायणपुर के प्रांगण में बीडीओ हरि मोहन कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय ‘टीएलएम’ मेला (वर्ग प्रथम से लेकर वर्ग पंचम तक के छात्र-छात्राओं के लिए) का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने स्कूल के बच्चों को ध्यान में रखकर, अपने द्वारा बनाए गए ‘शून्य निवेश आधारित टीएलएम’ का प्रदर्शन किया. जिन्हें प्रखंड विकास अधिकारी द्वारा सराहा गया एवं अपेक्षा की गई कि आपके द्वारा शून्य निवेश आधारित टीएलएम का बच्चे शत-प्रतिशत उपयोग करते हुए जानकारी प्राप्त कर सकें.बीडीओ ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है. जिसमें बच्चों को अपनी योग्यता एवं क्षमता को बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने का […]

Noimg

भवानीपुर ओपी में हुई शांति समिति की बैठक || GS NEWS

DESK 040

सात को रात्रि में होलिकादहन व शब ए बारात, आठ को मनायी जायेगी होली नारायणपुर प्रतिनिधि – भवानीपुर ओपी परिसर में सोमवार को होली व शब ए बारात को लेकर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में दोनों ही पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण मनाने का अपील किया गया. सात मार्च को रात्रि में होलिकादहन और शब-ए-बारात है.आठ मार्च को होली मनाई जानी है. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.अश्लील और फुहर गानों पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. नशाबाजों पर पूरी निगरानी की जाएगी. एनालाईज़र से नशेबाजों की सघन जांच की जाएगी. पर्व त्योहार में बाधा पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों को बक्सा नहीं जाएगा. पकड़े जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.शांति समिति की […]

रायपुर के तीन युवक को टोटो रोक कर नारायणपुर के युवक ने पीटा || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – रायपुर गांव के तीन युवक को नारायणपुर बोरनाहा धार के पास टोटो रोककर नारायणपुर के युवकों ने मारपीट किया. घटना में रायपुर का प्रिंस कुमार घायल हुआ जबकि रंजीत और जितेंद्र को चोट आई है. घटना के बारे में रंजीत और प्रिंस ने बताया कि वह मधुरापुर बाजार से सामान वापस करके टोटो से रायपुर अपना घर जा रहा था. घात लगाकर दर्जन भर युवकों ने लाठी, डंडा हथियार से लैस होकर बोरनाहा धार के पास भंभरा पर बैठा था. टोटो को रोककर सभी ने लाठी और डंडा बरसाना शुरू कर दिया इसमें से कुछ के हाथ में हथियार भी था. मारपीट में घायल होने के बाद भवानीपुर पुलिस सूचना पर पहुंची और प्रिंस कुमार का प्राथमिक उपचार […]

Noimg

नारायणपुर में ट्रकों के बीच टक्कर में एक खलासी की मौत, चालक घायल || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर – नारायणपुर में एनएच 31 पर महर्षि मेहीं आश्रम के पास रविवार की सुबह तीन ट्रकों के बीच टक्कर में एक ट्रक के खलासी की मौत हो गयी है जबकि चालक घायल बताए जा रहे हैं. मृतक पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के डगापाड़ा निवासी मो मनोवर (28) है. जबकि नवादा जिले के चमन्डीहा निवासी चालक मो फैसल घायल है. पुलिस ने खलासी के शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. जबकि चालक का इलाज नारायणपुर पीएचसी में कराया गया है. मामले की प्राथमिकी भवानीपुर ओपी थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त तीनों ट्रकों को जब्त कर लिया है. जानकारी मिली है कि महर्षि मेहीं आश्रम […]