Category Archives: नारायणपुर

Noimg

सीओ ने शिकायत पर पूछा जमाबंदी धारी से स्पष्टीकरण || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के शिक्षक रजनीश कुमार, अमन कुमार, दयानंद दास सहित पांच लोगों से साढ़े सात एकङ बंदोबस्ती जमीन को लेकर सीओ अजय कुमार सरकार ने पंचायत के सुभाष मंडल की शिकायत पर स्पष्टीकरण पूछा. जिसपर रजनीश कुमार सहित अन्य लोगों के द्वारा संतुष्ट पूर्ण जबाव नहीं मिलने पर जमाबंदी को रद्द करने का प्रस्ताव भेजा है.सीओ ने बताया कि सुभाष मंडल ने भवानीपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया के पति प्रियतम प्रियदर्शी के खिलाफ शिकायत किया कि वर्तमान मुखिया के ससुर नारायण दास शिक्षक रहते परिवार के पांच लोगों को मोहनपुर मौजा का साढ़े सात एकड़ जमीन बंदोबस्त कैसे कराया. DESK 04

Noimg

लाभूकों को आवास पूर्ण करने का सख्त निर्देश || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – सिंहपुर पश्चिम पंचायत में बुधवार को आवास योजना के लगभग 20 लाभुकों को लंबे समय से योजना की राशि प्राप्त होने पर आवास नहीं बनाने पर बीडीओ हरिमोहन कुमार ने सभी लाभूकों को पूर्ण करने का सख्त हिदायत दिया.उन्होंने बताया कि 28 फरवरी तक आवास पूर्ण नहीं होने पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सूद सहित योजना की राशि वसूली जाएगी. विदित हो कि इन सभी लाभूकों के विरुद्ध नीलामवाद दायर किया जा चुका है.आवास नहीं बना रहे हैं. सात लाभुक जिनको मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना के तहत 60 हजार की अतिरिक्त राशि जमीन क्रय के लिए दिए गए हैं उसे आवास का लाभ दिया गया है. बाबजूद ये लोग आवास नहीं बना रहे हैं इन […]

बीडीओ ने पंचायतों का किया निरीक्षण || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – बीडीओ हरिमोहन कुमार ने मंगलवार को पंचायतों में हो रहे डब्लूपीयू के निर्माण का निरीक्षण किया. बीडीओ ने रायपुर, नगरपारा उत्तर और नगरपारा पूरब में डब्लपीयू निर्माण कार्य पूर्ण करने का संबंधित पंचायत के सचिव, मुखिया और प्रखंड समन्वयक को निर्देश दिया.बीडीओ ने बताया कि सिंहपुर पश्चिम पंचायत के में अबतक डब्लूपीयू का शिलान्यास नहीं हुआ है. दो दिन के अंदर शिलान्यास का निर्देश दिया गया है.जयपुर चूहर पूरब पंचायत की मुखिया रंजीता कुमारी ने बताया कि डब्लूपीयू के निर्माण का कार्य शिलान्यास कर शुरू कर दिया गया है .वहीं बीडीओ ने नगरपारा दक्षिण पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजनाकी जांच किया. DESK 04

Noimg

प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित में ग्रामीण ने किया हंगामा || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय काॅलेज टोला नारायणपुर में प्रधानाध्यापक की अनुपस्थित रहने पर हंगामा किया। ग्रामीण सुबोध यादव, त्रिवेणी यादव, विजेंद्र यादव ने बताया कि विद्यालय में रसोईया को बहाल करने को लेकर हुआ. सूचना मिलने पर बीआरसी बीरबन्ना से एमडीएम आरपी मो शाहनवाज सहित दो कर्मी ने विद्यालय आकर वस्तु स्थिति से अवगत होकर ग्रामीण के साथ बैठक किया. विद्यालय में कुल पांच शिक्षक शिक्षिका है जिसमें एक सीएल पर थी शेष तीन शिक्षिका मौजूद थी। कुल नामांकित 119 में साठ बच्चे उपस्थित थे.प्रधानाध्यापक विनय कुमार ने बताया कि पांच दस ग्रामीण दबाव देकर रसोईया को बहाल करवाना चाहते है. जब तक डीपीओ के यहां से लेटर मिलने पर विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक कर फिर जिला […]

Noimg

महाशिवरात्रि को ले जगह-जगह निकली बारात || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में शनिवार को महाशिवरात्रि को लेकर शिव पार्वती की झांकी निकाली गयी. भ्रमरपुर में दुर्गेश्वर महादेव ,नवटोलिया काली मंदिर स्थित शिवालय में विवाहोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया.सनलाईट मैदान में अशोक ऋषिदेव के संयोजन में महाशिवरात्रि पूजनोत्सव संपन्न कराया गया. पूर्व सरपंच संजय सहनी ने कहा कि गनौल में शिवमंदिर परिसर में रामधुन का आयोजन होगा. शहजादपुर के मुखिया कैलाश कुमार भारती ने बताया कि विशनपुर में नवस्थापित शिवालय में लोक परंपरा के अनुसार शिव पार्वती विवाहोत्सव संपन्न कराया गया. वहीं मधुरापुर , बलाहा ,नारायणपुर सहित अन्य इलाकों में झांकी का आयोजन किया गया.इस दौरान शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. DESK 04