Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

Noimg

बिहार में हर जगह मिलती है शराब”यह मैं नहीं तस्वीर बयां कर रही है – मुख्यमंत्री के शराबबंदी पर उठ रहे कई सवालिया निशान ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर से निभाष मोदी की रिपोर्ट भागलपुर। पूरे सूबे सहित भागलपुर के हर गली मोहल्ले में मिलते हैं शराब यह मैं नहीं कह रहा, यह सीधी तस्वीर बयां कर रही है, जब नशे में धुत एक शराबी से पूछा गया कि आखिर बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद आपने शराब कहां से पी तो उनका जवाब ही अनोखा था उसने साफ तौर पर कहा कि शराब हर जगह मिलती है। शराबबंदी वाले बिहार में शराब पीकर सड़कों पर लगातार बेसुध पड़े लोग आपको मिल जाएंगे, ऐसा ही कुछ मामला भागलपुर के इशक्चक थाना क्षेत्र के मुंदीचक हनुमान मंदिर के पास से सामने आया है , मंगलवार की शाम के वक्त हनुमान मंदिर के पास बेशुध नशे में धुत एक शराबी […]

Noimg

रेलवे प्रशासन और रेलवे पुलिस की लापरवाही लगातार आ रही सामने, हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर।रेलवे प्रशासन जहां यात्रियों को सुविधा देने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का दावा करती है। वही दूसरी तरफ भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन और रेलवे पुलिस की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जो तस्वीर अब हम आपको दिखा रहे हैं उसमें कुछ कहने की जरूरत नहीं है। तस्वीर खुद बता रही है कि आम लोगों की लापरवाही और रेल पुलिस की अनदेखी के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर जमालपुर रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन आने वाली है और पटरी पर लोग दूसरी ओर खड़े होकर जान जोखिम में डालकर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। वही इस ट्रेन के खुलने के बाद प्लेटफार्म संख्या […]

Noimg

● पुस्तकों का कोई विकल्प नहीं : कुलपति ||GS NEWS

DESK 040

पुस्तक सबसे अच्छा दोस्त : वीसी। ■ टीएमबीयू के पीजी अंगिका विभाग में तीन दिवसीय पुस्तक मेला का हुआ शुभारंभ। भागलपुर। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी अंगिका विभाग के सौजन्य से दिनकर पुस्तकालय द्वारा मंगलवार को तीन दिवसीय पुस्तक मेला का उद्घाटन टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहरलाल, मानविकी संकाय के अध्यक्ष प्रो. उदय कुमार मिश्रा, डीएसडब्ल्यू प्रो. योगेंद्र, कुलसचिव डॉ. गिरिजेश नंदन कुमार एवं चर्चित लेखिका व समाजसेवी डॉ. सुजाता चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। पुस्तक मेला का आयोजन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी अंगिका विभाग में किया गया है।इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. योगेंद्र ने विषय प्रवेश कराते हुए सभी आगत अतिथियों, उपस्थित साहित्यकारों एवं छात्र-छात्राओं का पुस्तक मेला में स्वागत किया। टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर […]

Noimg

टीएमबीयू के सेवानिवृत शिक्षकों को कुलपति ने सौंपे पेंशन के दस्तावेज ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के सिंडिकेट हॉल में मंगलवार को कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने अप्रैल माह में सेवानिवृत हुए तीन शिक्षकों को समारोह पूर्वक सम्मानित किया साथ ही मौके पर उन्हें पेंशन से जुड़े दस्तावेज भी सौंपे। वीसी ने सेवानिवृत शिक्षकों को खुद से पेंशन पत्र दिए। पेंशन के कागजात पाकर शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कुलपति के प्रति आभार जताया। कुलपति ने साइंस फैकल्टी के डीन व पीजी जूलोजी विभाग के प्रोफेसर डॉ पीके राय, टीएनबी लॉ कॉलेज के इंग्लिश के शिक्षक डॉ सरोज कुमार राय और पीजी म्यूजिक विभाग के हेड डॉ सुनील कुमार तिवारी के रिटायरमेंट के मौके पर बुके और अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया तथा उन शिक्षकों द्वारा विश्वविद्यालय और कॉलेज को […]

Noimg

भागलपुर के बाजार में उतरने को आतुर है फलों का राजा आम लेकिन ग्रहण लगा रहा असमय आंधी व बारिश ||GS NEWS

DESK 040

देशभर में तरह तरह के आम का उत्पादन किया जाता है, इसमें से कुछ खास आम होते है जो आम से लेकर खास तक को पसंद आते हैं,हम बात कर रहे हैं भागलपुरी जर्दालु आम की… भागलपुर। जल्द ही भागलपुर को मैंगो सिटी के नाम से भी जाना जाएगा क्योंकि यहां के जर्दालू आम को जीआई टैग मिल चुका है और आम के सीजन में भागलपुर की चर्चा भला नहीं हो यह कैसे हो सकता है गौरतलब हो कि भागलपुरी आप सिर्फ भागलपुर ही नहीं अपने देश से विदेशों तक अपनी मिठास और सुगंध से चर्चा में रहा है। भारत का सुप्रसिद्ध जी आई टैग प्राप्त जर्दालु आम का उत्पादन अंगप्रदेश भागलपुर जिले और आसपास में सैकड़ों हेक्टेयर में दशकों […]

Noimg

जमीन विवाद को लेकर शहर में चल रहा खूनी खेल, एसएसपी से गुहार लगाने पहुंचे दर्जनों फरियादी ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर में जमीन विवाद को लेकर शहर में खूनी तांडव चालू है, जमीन के लिए कहीं भाई अपने भाई के खून के प्यासे हो रहे हैं तो कहीं चाचा भतीजा में हो रही है लड़ाई, हर थानों में सबसे ज्यादा मुकदमा अगर दायर है तो वह जमीन विवाद का जिसके चलते लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं। इसी बाबत आज भागलपुर के पुलिस कप्तान आनंद कुमार के कार्यालय के बाहर फरियादियों की लंबी कतार देखने को मिली. लोग हाथ में आवेदन लेकर एसएसपी का बेसब्री से इंतजार करते दिखे.वहीं फरियादियों की लंबी कतार को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार अपने कार्यालय से बाहर आकर लोगों की समस्या को बारीकी से सुना. और संबंधित अधिकारी […]

Noimg

जिलाधिकारी ने बुडको के द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक की और दिए कई दिशा निर्देश ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा बुडको द्वारा किए जा रहे कार्यों की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।समीक्षा क्रम में परियोजना निदेशक,बुडको को निर्देश दिया गया की संचालित जलापूर्ति योजना से संबंधित विस्तृत कार्ययोजना एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करे।प्रस्तुत किए जाने वाले कार्ययोजना में भविष्य एवं वर्तमान में किए जा रहे कार्यों की उपादेयता एवं योजना क्रियान्वयन क्रम में सड़क क्षतिग्रस्त किए जाने की स्थिति में आम जन के सुविधा हेतु किए जाने वाले व्यवस्था का स्पष्ट वर्णन हो। ।समीक्षा क्रम में परियोजना निदेशक,बुडको को निर्देशित किया गया की संचालित जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन हेतु आवश्यकतानुसार सड़क विरूपण की स्थिति में, इसकी पूर्वानुमति अनुमंडल पदाधिकारी,सदर से प्राप्त करना अनिवार्य […]

Noimg

सुलतानगंज बाजार में लगातार चार दिनों से लग रहा भीषण जाम ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर के सुलतानगंज बाजार में लगातार चार दिनों से भीषण जाम की समस्या बनी हुई है वही ग्रामीणों ने बताया कि बाईपास रोड में पाईपलाइन कार्य युद्ध स्तर से किया जा रहा है| जिसके कारण सुलतानगंज बाजार में चार दिनों से भीषण जाम लग रही है| जिसके चलते लोगों को इस तपती गर्मी में और भी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , सड़क जाम होने से एम्बुलेंस में मरीजों को भी काफी परेशानी हो रही है| इसके लिए स्थानीय ग्रामीणों ने रुठ मार्ग को बदलने की गुहार लगाई है और कहा कि अकबरनगर एंव अब्जुगंज से रुठ चेंज कर देवघर एंव मुंगेर जाने के लिए कर दिया जाऐ तो सडक जाम कि समस्याओं से लोगों को लगभग […]

Noimg

पासी समाज के लोगों को नीरा बेचने के लिए नहीं दी गई लाइसेंस ||GS NEWS

DESK 040

निभाष मोदी/ भागलपुर भागलपुर। बिहार सरकार एक तरफ पूरे सूबे में शराब बंदी पर पूर्णतः रोक लगा दी है वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार ने पासी समाज के लोगो के लिए नीरा बेचने के लिए लाइसेंस जारी किया था लेकिन अब पासी समाज के लोगो के लिए नीरा बेचने पर भी रोक लगा दी है।वही पासी समाज के लोगो ने बताया की नीरा बेच कर हमलोग जीवन यापन करते थे लेकिन सरकार के द्वारा नीरा बेचने के लिए पिछले वर्ष लाइसेंस दिया गया था। इस बार नीरा बेचने के लिए लाइसेंस नहीं दिया गया है। इसके लिए पासी समाज के लोग अपने व्यवसाय के लिए प्रखंड से अनुमंडल अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहे है । पासी समाज के […]

Noimg

दुल्हन के शादी की अभी मेहंदी भी नहीं उतरी थी कि उजड़ गया सुहाग ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी अपराधियों के हौसले बुलंद गोलियों की तड़तडाआहट से गूंजा भागलपुर सरमसपुर का इलाका भागलपुर।एक दुल्हन की शादी की मेहंदी अभी अच्छे से उतरी भी नहीं थी कि अपराधियों ने उसके जीवन साथी को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया, अपराधियों ने एक नई नवेली दुल्हन की मांग उजाड़ दी, शादी हुए महज 14 दिन ही बीते थे, एक जुड़े की शादी 17 अप्रैल को हुई थी और आज दूल्हे की अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया । गोलियों की तर तर आहट से भागलपुर का सरमसपुर इलाका गूंज उठा। ताजा मामला भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र का है ,भागलपुर, लोदीपुर थाना क्षेत्र के समरसपुर गांव के पास सोमवार तकरीबन 6:45 पर […]