Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

स्थाई कुलपति के नहीं रहने के चलते विश्वविद्यालय की हालत बद से बदतर // GS NEWS

DESK 04 B0

कर्मचारी ने कहा बैठे-बैठे पैर की हो गई बिमारी निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय मैं पिछले तीन सालों से स्थाई कुलपति की नियुक्ति नहीं हुई है वही प्रभारी कुलपति हनुमान प्रसाद पांडे पिछले पांच माह से विश्वविद्यालय नहीं आए हैं। जिसको लेकर विश्वविद्यालय के हालात काफी खराब हो चुके हैं। यहां कार्य नहीं होने के कारण छात्र परेशान हैं। वही कुलपति चेंबर में ताला लटका होने के कारण कुलपति कार्यालय के कर्मचारियों की भी हालात खराब हो गए हैं। कर्मचारी का खुद कहना है कि बैठे-बैठे पैर की बीमारी हो गई है। कुलपति रहने पर भागदौड़ होता था जिससे शरीर भी ठीक थी। लेकिन कुलपति नहीं रहने के कारण कर्मचारियों को भी दिनभर बैठकर ही गुजारना पड़ता है। […]

भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड कार्यालय में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित हुआ एक दिवसीय धरना कार्यक्रम // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड कार्यालय में कांग्रेस पार्टी की ओर से एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देश में बढ़ती महंगाई को लेकर धरना का आयोजन कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया गया। जिसका नेतृत्व कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने किया। वही धरना में आए लोगों को संबोधन करते हुए नेताओं ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। धरना के दौरान नेताओं ने देश में पेट्रोल, डीजल, गैस और खाद्य पदार्थों के बढ़ते कीमत को लेकर जहां हल्ला बोला। वही प्रखंड स्तर पर किसी भी कार्य को कराने के लिए आम लोगों को परेशान कर आम लोगों से घूस लेकर काम करने का मामला भी धरना के […]

शराब तस्करी मामले में एक युवक कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा व एक लाख का आर्थिक दंड // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,बिहार में शराबबंदी के बाद जहां पुलिस लगातार शराब तस्करों की गिरफ्तारी में लगी हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ कोर्ट के द्वारा भी लगातार शराब तस्करों को सजा देने का दौर भी जारी है। इसी क्रम में आज उत्पाद कोर्ट दो शरद चंद्र श्रीवास्तव के द्वारा सबौर थाना क्षेत्र के छोटी धनकर के डीसी के घर से भारी संख्या में विदेशी शराब 26 अगस्त 2021 को बरामद की गई थी। जिसमें छतीश मंडल को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें कोर्ट ने आज 5 साल और एक लाख जुर्माना की सजा सुनाई है जुर्माना नहीं देने पर छः माह का अतिरिक्त सजा का आदेश दिया है। DESK 04 B

भागलपुर शाहकुंड के जमालपुर में नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ विधि पूर्वक हुआ सम्पन्न // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर शाहकुंड जमालपुर में हो रही नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ विधि पूर्वक आज सम्पन्न हो गया, वहीं जमालपुर में हो रही नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ के बीच नौ दिनों तक भव्य मेले के आयोजन के साथ ही प्रवचन और भक्ति संगीत के माध्यम से लोगों को भक्ति मय कर दिया, इस दौरान यज्ञ समिति जमालपुर के अध्यक्ष आलोक कुमार ने मेले में अपार भीड़ के साथ शांतिपूर्ण सद्भाव यज्ञ सम्पन्न कराने को लेकर लोगों को बधाई दिया, वहीं यज्ञ मेले में कई‌ प्रकार के झुले के साथ साथ नौ‌ दिनो तक प्रवचन कर रहे कथा वाचिका कंचन भारती की प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी थी,जबकि गायक सुनील मिश्रा द्वारा भक्ति संगीत और […]

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट मे लगातार हो रही डुबने की घटना, आज सुबह फिर एक महिला की डुबने से हुई मौत // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट मे डुबने कि घटना मे लगातार बढोतरी हो रही हैं लेकिन जिला प्रशासन का इसपर अबतक कोई ध्यान नहीं । आज सुबह 8 बजे लगभग देवघर के जटाहि गांव की रहनेवाली खुशी कुमारी जिसकी पिछले महीने 22 अप्रैल को शादी हुई थी ,जो परिजन के साथ गंगा स्नान करने अजगैबीनाथ गंगा घाट पहुची थी ।गंगा मे गढ्ढा होने पर गहरा पानी मे चले जाने से तीन लोग डुबने लगे। तभी स्थानीय लोगों कि मदत से दो लोगों को बचा लिया गया और खुशी कुमारी पर स्थानीय लोगों कि नजर नहीं पढने पर वह डुब गई । इसको लेकर कल कि घटना मे डुबे युवक के मामा ने बताया कल मेरा भांजा […]

भागलपुर के युवा वैज्ञानिक निक्की झा द्वारा बनाई गई सब्जी कोठी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की तारीफ, उन्हें बुलाया गुजरात // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के युवा वैज्ञानिक निक्की झा द्वारा बनाई गई सब्जी कोठी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है और उन्हें गुजरात बुलाया है. पीएम ने कहा कि गुजरात की मिट्टी कूल संस्था और सब्जी कोठी के अनुसंधान को मिलाकर होगा नया प्रयोग किया जा सकता है. बता दें कि निक्की झा ने किसानों की सब्जियों को सुरक्षित रखने के लिए ‘सब्जी कोठी का निर्माण किया है. ढाई से लेकर 10 हजार रुपये तक की सब्जी कोठी में लगभग एक माह तक सब्जियों को सुरक्षित रखा जा सकता है. निक्की को पर्यावरण रत्न अवार्ड, आर्ट एंड मैनेजमेंट अवार्ड, ग्लोबल यूथ इंटरप्रेन्यरशिप, यंगेस्ट आथर अवार्ड से भी नवाजा गया है. वहीं मिट्टी कूल गुजरात के मनसुख भाई प्रजापति […]

एबीवीपी ने महाराणा प्रताप जयंती पर किया दीप प्रज्वलन // GS NEWS

DESK 04 B0

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर द्वारा महाराणा प्रताप की 491वी जयंती के उपलक्ष में खलीफाबाग चौक पर भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप के तस्वीर पर माल्यार्पण किया इसके पश्चात दीप प्रज्वलन किया।एबीवीपी के विश्वविद्यालय संयोजक आशुतोष सिंह तोमर ने बताया कि तमाम कठिनाइयों और संघर्ष में भी किस प्रकार से परिस्थिति से समझौता किए बिना भी स्वाभिमान से जिया जा सकता है ये हमें महाराणा प्रताप से सीखना चाहिए। परिषद के गौतम साहू राजा यादव ने बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा पिछले कुछ वर्षों से लगातार खलीफाबाग चौक पर हिंदुआ सूरज महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जा रही है आगे भी हमलोग इसी तरह से मनाएंगे।हमें गर्व है कि महाराणा प्रताप जैसे वीर हमारे भारत भूमि पर जन्म लिए।कार्यक्रम […]

अखिल भारतीय महाराणा प्रताप फाउंडेशन भागलपुर शाखा की ओर से महाराणा प्रताप के जन्म जयंती पर हुआ कार्यक्रम // GS NEWS

DESK 04 B0

भारतीय संस्कृति की रक्षा एवं महाराणा प्रताप का योगदान विषयों पर हुई परिचर्चा निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,अखिल भारतीय महाराणा प्रताप फाउंडेशन भागलपुर शाखा की ओर से आज महाराणा प्रताप के जन्म जयंती पर अखिल भारतीय महाराणा प्रताप फाउंडेशन भागलपुर के तत्वावधान में भारतीय संस्कृति की रक्षा में महाराणा प्रताप का योगदान विषय पर आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम आनंदराम धनधानिया सरस्वती विद्या मंदिर में रखी गई। कार्यक्रम की शुरुआत भागलपुर विधायक अजीत शर्मा , एमएलसी विजय सिंह , पंकज सिंह, प्रीती शेखर द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन से हुई। इस कार्यक्रम मे स्वाधीनता, स्वाभिमान, शौर्य और साहस की गाथा पर आधारित महाराणा प्रताप के जीवन को लेकर कई बिंदुओं पर लोगों ने अपनी अपनी वार्ता मैं उनके जीवन पर आधारित कई घटनाओं […]

जर्दालू आम के स्वाद अब विदेशों में भी चखे जाएंगे, जीआई टैग के बाद किसान ही अब खुद निर्यातक बनेंगे // GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुरी जर्दालू आम निर्यात हेतु परिभ्रमण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 10 किसानों को आत्मा ने भेजा लखनऊ ,डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, कृषि विभाग बिहार सरकार के द्वारा जर्दालू आम निर्यात हेतु परिभ्रमण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत राज्य के बाहर केंद्रीय उपोषण बगवानी संस्थान लखनऊ उत्तर प्रदेश के लिए 10 किसान व दो अधिकारी रवाना हुए। यह आयोजन कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के द्वारा किया जा रहा है। इन किसानों को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने डीएम कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा की कतरनी चूड़ा और चावल के बाद जर्दालू आम को भी जीआई टैग मिल गया है। अब अपेडा […]

सुलतानगंज मे जन संसद के कार्यकर्ताओं ने शहर के तीन जटिल समस्याओं को लेकर किये प्रेस कॉन्फ्रेंस // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज के अशौका गार्डन मे जन संसद के बैनर तले जन संसद के संगरक्षक अजीत कुमार ने प्रेस कोंफ्रेंस कर बताया कि अजगैबीनाथ गंगा घाट मे लगातार डुबने कि घटना घट रही हैं।इसके लिए जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि अजगैबीनाथ. गंगा घाट मे सुबह चार बजे से प्रतिदिन. एसडीआरएफ टीम कि नियुक्ति किया जाए।गंगा घाट मे जाली सहित बेरिकेडिंग एंव गंगा रक्षक दल.कि नियुक्ति किया जाए ।जिससे गंगा मे डुबने कि घटना कम हो सके।साथ ही आगुवानी पुल कि गुणवत्ता के सवाल पर.कहा कि अगुवानी पुल निर्माण कार्य मे गुणवत्ता मे संदेह लग रहा हैं।इसके लिए दक्षिणी क्षेत्र से उत्तरी क्षेत्र तक तकनीक जांच हो और मेट्रेलियल कि जांच होनी चाहिए और इसकी […]