Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

भागलपुर जीरो माइल के पास दो ट्रक के जोरदार टक्कर में मौके पर ही गई ड्राइवर की जान, एक का चल रहा मायागंज अस्पताल में इलाज // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा। आय दिन सड़क दुर्घटना होती ही रहती है। ताजा मामला भागलपुर जीरो माइल के पास का है। आज तड़के सुबह बाईपास की ओर से बीआर 34 पी 6788 नंबर का ट्रक अपने लाइन से नवगछिया की ओर जा रही थी और नवगछिया की ओर से बीआर 11 एन 9786 ट्रक बाईपास की ओर जा रही थी। इसी क्रम में दोनों में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बायपास की ओर से आने वाले ट्रक ड्राइवर सौर्य बाजार चंदौर सहरसा का रहने वाला रंजीत शर्मा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया है। जिसे आनन-फानन में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनुमान […]

बरारी थाना क्षेत्र के मुसहरी टोला की रहने वाली युवती का शव मिला कुप्पाघाट पुल पर, गला रेत कर की गई है हत्या // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, बरारी थाना क्षेत्र के मुसहरी घाट की रहने वाली जूली कुमारी का शव कुप्पाघाट पुल पर मिला। शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस युवती को किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है। घटनास्थल के पास से एक गमछा भी बरामद हुआ है। बताते चलें कि जुली कुमारी जो अपने मैंके बरारी के मुसहरी टोला में ही अपने पति के साथ रहती थी। मृतिका जूली का पति कैलाश साह वहीं रहकर सेंटरिंग का काम किया करता था। उनकी शादी हुए तकरीबन 10 साल हो गई थी। जूली की शादी महेशी में हुई थी। बताते चलें कि यह युवती घर से करीब 8:30 बजे निकली फिर वापस नहीं आई। मृतिका जूली […]

गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा – हवाई सेवा संघर्ष समिति के लोगों को दिल्ली की जगह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलना चाहिए था // GS NEWS

DESK 04 B0

हवाई सेवा तभी हो पाएगी बहाल जब चाहेंगे मुख्यमंत्री निभाष मोदी, भागलपुर। लगातार भागलपुर में हवाई सेवा शुरू कराने को लेकर भागलपुर घंटाघर चौक दीपनारायण स्थल पर हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति धरना पर बैठी हुई है ।वही इस बाबत आज गोड्डा के सांसद ने हवाई सेवा संघर्ष समिति के तत्वावधान में चलने वाले धरना प्रदर्शन पर एक अलग ही बयान देते दिखे ।उनका कहना हुआ कि भागलपुर के कुछ लोग जो हवाई अड्डा की मांग कर रहे हैं इसके लिए मैं 20 साल से खुद लगा हुआ हूं । कुछ लोगों का कहना है जो जगह भागलपुर हवाई अड्डा के लिए है कम से कम छोटे हवाई जहाज के जरिए जिसमें कम सीट हो वह भी यहां से ओढनी […]

रामनवमी के अवसर पर गोड्डा लोकसभा के सांसद के घर कई राजनेता पहुंचे, किया प्रसाद ग्रहण // GS NEWS

DESK 04 B0

गोड्डा सांसद ने रामनवमी की लोगों को दी बधाई निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,रामनवमी के अवसर पर गोड्डा लोकसभा के सांसद निशिकांत दुबे के आवास भवानीपुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम धजारोहन कार्यक्रम में उपस्थिति देकर प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय सिंह प्रमुख प्रदेश, जदयू के महामंत्री विभूति गोस्वामी, प्रदेश जदयू के सचिव संजय कुमार सिन्हा, पीरपैंती विधायक ललन पासवान, पूर्व विधायक अमन पासवान, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ,जिला परिषद और मुखिया उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया DESK 04 B

आरओबी के बाद अब एप्रोच पथ के लिए आंदोलन, फ्लाई ओवर ब्रिज संघर्ष समिति ने खोला मोर्चा // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,भाेलानाथ पुल पर फ्लाई ओवर ब्रिज की सहमति मिलने के बाद अभी टेंडर नहीं हुआ है कि भागलपुर में एक नये आंदोलन की सुगबुगाहट तेज हो गई है. भागलपुर के लोगों ने आरओबी का स्वागत तो किया है लेकिन सरकार पर पूर्वी क्षेत्र की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया है. रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में भोलानाथ पुल फ्लाई ओवर ब्रिज संघर्ष समिति ने पूर्वी क्षेत्र के लिए पहुंच पथ को लेकर धरना दिया और मार्च निकाला. मोर्चा में शामिल सुमन कुमार सिंह ने कहा आरओबी बनने के बाद पूर्वी क्षेत्र की एक बहुत बड़ी आबादी को मुख्य मार्ग तक आने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. हमारी सरकार से मांग है कि […]

चैती नवरात्र में मां सिद्धिदात्री की हुई पूजा अर्चना, कई मंदिर पंडालों में कुंवारी कन्याओं को भी जीमाने का हुआ विधि पूर्वक कार्य // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,चैती नवरात्र का आज नौवां दिन मां सिद्धिदात्री के रूप में मां दुर्गा की पूजा की गई। सभी मंदिरों के पंडालों में शक्ति स्वरूपा मां जगदंबा का पूजन उत्सव शांति व सौहार्द के साथ किया गया। वही भव्य पंडाल ,तोरण द्वार ,रंग-बिरंगे फूलों से मंदिरों की सजावट , आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध व शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी। हर मंदिरों के आसपास सुरक्षा हेतु प्रशासन के लोग भी मौजूद थे।हर जगह मंदिरों व पंडालों में पूरे नेम निष्ठा से मां की पूजा हुई। आज हवन के बाद कुंवारी कन्याओं को जिमाने का नेम होता है ।हर मंदिर प्रांगण व घरों में हवन के बाद कुंवारी कन्याओं को जिमाने का कार्य किया गया। साथ ही […]

एसपी सुशांत कुमार सरोज ने क्या अपराध गोष्टी,पुरस्कृत हुए कई पुलिस पदाधिकारी // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, नौगाछिया न्यू पुलिस लाइन में शनिवार को देर शाम अपराध गोष्ठी हुई, जिसमें एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को त्योहारों को लेकर खास निर्देश दिये ।एसपी सुशांत कुमार सरोज के आदेशानुसार ज्वाइंट ऑर्डर के अनुसार पुलिस पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति की गई थी। पुलिस पूरी तरह चौकस और मुस्तैद रही। सादे लिबास में पुलिसकर्मी नजर रख रहे थे, जहां से जुलूस निकाली गई वहां ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई। अपराध गोष्ठी में पुलिसकर्मियों को वारंटीओं की धरपकड़ में तेजी लाने, लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करने, बड़े कांडों में तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और सघन गस्त करने के भी निर्देश दिये, अभियोजन पदाधिकारियों और लोक अभियोजकों के साथ भी बैठक […]

रामनवमी को लेकर भक्तिमय हुआ पूरा शहर, त्रिवेणी, रवि पुष्प, सुकर्मा और श्रीवस्त योग में की गई पूजा // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर व भागलपुर के आसपास के शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी के अवसर पर महावीर मंदिरों व निजी घर आंगन में भी बजरंगबली के ध्वज की स्थापना की गई । इस बार त्रिवेणी, रवि पुष्प, सुकर्म और श्रीवस्त योग में रामनवमी की पूजा संपन्न हुई। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार से पूजा-अर्चना भी की गई ।सभी महावीर मंदिरों में भक्तों की सुबह से ही भीड़ लगी रही। दोपहर के समय ध्वजा स्थापना को लेकर काफी संख्या में लोग जुटे हुए थे। कई लोगों ने ध्वजा दान भी किया। चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी दिन को श्रीराम जन्मोत्सव रामनवमी का आयोजन कई जगह काफी धूमधाम से किया गया। बताते चलें कि दो साल से कोरोना महामारी के […]

रामनवमी को लेकर भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने महावीर मंदिर पहुंच कर लिया आशीर्वाद // GS NEWS

DESK 04 B0

विधायक ने कहा – पूरे बिहार के लोग रहे सुखी संपन्न, भगवान से किया यही आराधना निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,रामनवमी को लेकर आज बिहार विधानमंडल दल के नेता सह भागलपुर विधायक अजीत शर्मा भागलपुर घंटाघर के समीप महावीर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान महावीर से यही विनती करता हूं कि पूरे बिहार के लोग सुखी व संपन्न रहें और हर जगह शांति व सौहार्द बना रहे। उन्होंने यह भी कहा कि मैं बचपन से रामनवमी के दिन हर वर्ष इस मंदिर आता हूं और भगवान महावीर से आशीर्वाद प्राप्त करता हूं। DESK 04 B

आतंकियों को मार गिराने वाले भागलपुर जिला के गोपालपुर के रामबोल को शौर्य दिवस के अवसर पर वीरता पुरस्कार से किया गया सम्मानित // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सैदपुर पंचायत के बुद्धूचक निवासी सीआरपीएफ के एसआई रामबोल कुमार ने दो साल पहले कश्मीर में एक मुठभेड़ के दौरान जैश ए मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया था और भारी मात्रा में गोला बारूद भी हथियार बरामद किया था। सीआरपीएफ द्वारा मनाया जाने वाला शौर्य दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से गृह सचिव अजय भल्ला ने इन्हे वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया। इससे पहले भी रामबोल को तीन बार विभागीय पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया है। संहिता देवी व शैलेंद्र चौधरी के लाल रामबोल ने वर्ष 2014 में सीआरपीएफ में सबइंस्पेक्टर के पद पर योगदान दिया था। वीरता पुरस्कार हासिल कर इन्होंने […]