Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

भागलपुर एयरपोर्ट सेवा संघर्ष समिति के द्वारा 15वें दिन शिष्ट मंडल की टीम भागलपुर सांसद के साथ दिल्ली हुई रवाना // GS NEWS

DESK 04 B0

दिल्ली जाने से पहले शिष्ट मंडल की टीम मिली कमिश्नर व जिलाधिकारी से उम्मीद है जल्द बहाल होगी भागलपुर से हवाई सेवा निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, एयरपोर्ट सेवा संघर्ष समिति के द्वारा आज 15वें दिन शिष्ट मंडल की टीम कमिश्नर व जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे कमिश्नर कार्यालय ।कमिश्नर का कहना हुआ की आप लोग नेतृत्व दीजिए और हम सभी आपके साथ हैं। बताते चलें कि प्रशासनिक तौर पर भी अब यह गूंज सामने दिखने लगी है। प्रशासन भी हवाई सेवा के लिए तत्पर होते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भागलपुर के सांसद अजय मंडल आज भागलपुर एयरपोर्ट सेवा संघर्ष समिति के शिष्टमंडल के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वहां उड्डयन मंत्री राज सिंधिया से मिलकर जल्द से […]

इन दिनों पाक महीना रमजान चल रहा है और बड़े तो बड़े छोटे भी बढ़ चढ़कर रोजा रख रहे हैं // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के बरहपुरा निवासी जदयू नेता शमीम रिजवी उर्फ प्रिंस खान के 5 वर्षीय पुत्र जमन खान और 6 वर्षीय पुत्री आयत उर्फ सारा खान ने भी अल्लाह को खुश करने के लिए अल्लाह की इबादत करते हुए रोजा रखा है । चिलचिलाती धूप और तपती गर्मी से बेपरवाह मासूमों ने 30 दिनों तक चलने वाले रोजा को रखा है । इस दौरान मासूमों ने समाज के बेहतरी के लिए कार्य करने की बात कही है । इस दौरान बच्चों ने कलमा और पांचो पहड़ के नमाज का नाम भी बताया । बात करें अगर जमन की तो वह बड़ा होकर समाज की गंदगी को साफ करने के लिए पुलिस में भर्ती होना चाहता है तो वहीं […]

भागलपुर के बूढ़ानाथ के समीप पुड़िया में बंधा हुआ बम नहीं था एसएसपी ने की पुष्टि

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर के जोग्सर थाना क्षेत्र के बूढ़ानाथ मन्दिर के समीप आज बम मिलने की सूचना पर डॉग स्क्वायड की टीम पहुँची टीम ने उसे विस्फोटक बताया। इसके बाद बम निरोधक दस्ता पहुंची और उसको खोल कर देखा तो सफेद व पिले पाउडर की तरह पदार्थ दिखा। सूचना पर एसएसपी बाबू राम दल बल के साथ पहुँचे और मामले की जानकारी ली। एसएसपी ने कहा कि बम निरोधक दस्ता की टीम के द्वारा खोलने पर एक पुड़िया में ये कुछ पदार्थ मिला है जिस जांच के लिए fsl को भेजा जा रहा है।बम कभी भी पुड़िया में नही हो सकता।उसके लिए कोई डिब्बा वगैरह कोई कन्टेनर चाहिए होता है।ये असामाजिक तत्वों की माहौल को बिगाड़ने की शरारत लग […]

भागलपुर के सुल्तानगंज से खगड़िया के अगुवानी तक बन रहे पूल के निर्माण में तेजी, इस वर्ष ही हो जाएगा उद्घाटन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर के सुल्तानगंज से खगड़िया के अगुवानी तक 1710 करोड़ की लागत से बन रहे पुल का काम तेजी से हो रहा है। इस वर्ष पुल के उद्घाटन की संभावना जताई जा रही है। इस पुल के निर्माण से लोगों को धार्मिक स्थल जाने में सुलभता होगी। वही जिले के किसानों और व्यापारियों को एक शानदार विकल्प भी मिलेगा। पुल की लंबाई 3.160 किलोमीटर होगी दोनों और 25 किलोमीटर पहुंच पथ का निर्माण किया जा रहा है। पूल के बीच में डेक के नीचे डॉल्फिन पार्क लोगों को अपनी और आकर्षित करेगा। पुल की आधारशिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 24 फरवरी 2015 को रखी थी। हरियाणा के पंचकुला के एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को इसका […]

पीरपैंती विधायक ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, डीएम ने कहा होगी जांच // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर जिले के पीरपैंती विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ललन पासवान आज त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा चुने जाने वाले एमएलसी के चुनाव के वक्त पीरपैंती ब्लॉक में आचार संहिता का उल्लंघन किया. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहलगांव के एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं. विधायक एक नई काली चारपहिया महंगी गाड़ी से आए और ब्लाक परिसर के दक्षिण की तरफ डेयरी फार्म जाने वाली गेट से अपनी गाड़ी समेत भीतर ब्लॉक परिसर में प्रवेश कर गए और मतदान स्थल के निकट ब्लॉक परिसर स्थित भगवान शंकर के मंदिर के पास अपनी गाड़ी रोक सीधे मतदान करने चले गए. विधायक ने लाइन लगना भी उचित नहीं समझा […]

हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति द्वारा आयोजित महाधरना में आज 14वे दिन पहुंचे गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति द्वारा आयोजित महा धरना का कार्यक्रम सोमवार को 14 दिन भी जारी रहा । भागलपुर से हवाई जहाज उड़ान को लेकर दिनोंदिन हवाई जहाज संघर्ष समिति को अपार जनसमर्थन मिलता जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को अपना समर्थन देने गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल धरना स्थल पर पहुंचे। गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि हमारा समर्थन 100% है। प्रयास करेंगे कि भागलपुर से हवाई सेवा जल्द से जल्द चालू हो और हमें ऐसे विधायक हैं इस मांग को लेकर खुटा गाड़ देते हैं वह मांग पूरा करवा कर ही रहते हैं। वही संघर्ष समिति को समर्थन देने सैंडिस कंपाउंड विकास समिति के सचिव रवि कुमार, समाजसेवी सुमन […]

कडी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ एमएलसी चुनाव मतदान, भागलपुर बांका क्षेत्र में 95% हुआ मतदान // GS NEWS

DESK 04 B0

चुनाव को लेकर भागलपुर में 16 और बांका मे 11, कुल 27 मतदान केन्द्र बने थे इस बार महिला वोटरों की तादत पुरुषों के ज्यादा निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर व बांका लोकसभा क्षेत्र 21 के एमएलसी चुनाव मे लोग मतदान के लिए मतदाता काफी उत्सुक दिखे। दोपहर करीब 12 बजे मतदान करीब 50% से ऊपर हो चुका था वहीं 04 बजते- बजते मतदान 95% पूर्ण हो चुका था। जनप्रतिनिधियों ने मिडिया से बात करते हुए बताया कि हमारे पंचायत का विकास जो एमएलसी करेंगे वैसे एमएलसी प्रत्याशियों को मतदान किया गया है। एमएलसी चुनाव के सातों एमएलसी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बॉक्स में बंद हो चुका है ,अब 7 अप्रैल को मतगणना में पता चलेगा की विजेता कौन है […]

जबरदस्ती शादी करने को तुली लड़की, तमाशा देखने वालों की लगी भीड़ // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर की सड़कों पर आये दिन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है आज उसी क्रम में एनएच 80 पर एक 22 वर्षिय विवाहित लड़के से 18 वर्ष की लड़की के बीच सडकों पर जबरदस्ती करती नज़र आई। लड़की की माँ का कहना हैं कि लड़का मिथुन कुमार मेरी भतीजी का देवर हैं और मेरे घर आ कर महीनों दिन तक रहता था लेकिन कूछ दिन पूर्व कमाने के लिये गुजरात गया और वंहा मिथुन ने दूसरी शादी कर ली ।मेरे लड़की को धोखा दिया ।वहीं जब इस बारे में लड़के से पूछा गया तो लड़के ने कहा कि हम इसके घर आते जाते थे। पहले इनको बोला था कि शादी करेंगे लेकिन यह शादी नहीं किया […]

विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत साहिबगंज इलाके में घर में हिस्सेदारी मांगने को लेकर घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत साहबगंज इलाके बजरंगबली मंदिर के पास एक घर में हिस्सेदारी मांगने को लेकर आए दिन एक परिवार में भाई-बहन के बीच बराबर लड़ाई झगड़ा होते रहती है यहां तक की जान पर भी आफत आ जाती है। समाज के लोग इस बात को लेकर काफी परेशान हैं। एक दिन की बात हो तो कोई बात नहीं ।लगातार इसी हिस्सेदारी की बात को लेकर लड़ाई झगड़ा का माहौल बना ही रहता है जिससे सामाजिक स्थिरता व माहौल भी बिगड़ जाता है। बताते चलें कि अरुण साह के घर मे उनकी बेटी हिस्सेदारी मांगने को लेकर काफी शोर-शराबा करती है। अरुण शाह ने तीनों बेटी को दान दहेज देकर शादी कर दी ।एक बेटी आईजीएमएस […]