Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

भागलपुर नगर निगम में बजट को लेकर स्थाई समिति की बैठक हुई रद्द, महापौर के मोबाइल बंद रहने के चलते कई पार्षदों ने किया हंगामा // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। आज भागलपुर नगर निगम ने बजट को लेकर स्थाई समिति की बैठक रखी गई थी। इसको लेकर मेयर से कई पार्षद उनके कार्यालय पहुंचे। कार्यालय पहुंचते ही पता चला की बैठक का बहिष्कार कुछ पार्षदों ने कर दिया है। इसलिए यह बैठक निरस्त की गई है ।इसको लेकर पार्षद संजय सिन्हा उम्र चांद, पंकज दास के अलावे कई और पार्षद नगर आयुक्त के पास पहुंचे l नगर आयुक्त का कहना हुआ कि मैं तो सबों को सूचना दे दिया था परंतु इस सूचना के बाद भी लोग नहीं पहुंचे तो इसमें मैं क्या कर सकता हूंl पार्षद संजय सिन्हा ने कहा कि मेयर से जब जानकारी लेने के लिए उनके मोबाइल पर फोन किया तो उनका मोबाइल […]

मालदा रेल मंडल सिक लाइन सेड भागलपुर कोचिंग डिपो का हुआ उद्घाटन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, मालदा रेल मंडल सिक लाइन सीड भागलपुर कोचिंग डिपो का आज उद्घाटन महाप्रबंधक पूर्व रेलवे कोलकाता के अरुण अरोड़ा ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया। कार्यक्रम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कारखाना परियोजना संगठन पटना के मनु गोयल मंडल, रेल प्रबंधक मालदा के यतेंद्र कुमार और प्रधान मुख्य यांत्रिकी इंजीनियर पूर्व रेलवे के एसआर घोषाल भी उपस्थित थे। मीडिया से बात करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा यहां से डिमांड ज्यादा से ज्यादा गाड़ी चलने की है परंतु इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होने के चलते गाड़ियां ज्यादा नहीं चल पा रही हैं अब इस पर विचार किया जा रहा है उम्मीद है जल्द ही गाड़ियां यहां से बढ़ेगी । कुछ टेक्निकल परेशानियों के चलते गाड़ियों का […]

समीक्षा भवन में एमएलसी चुनाव को लेकर मतगणना प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी भागलपूर। भागलपुर के समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में एमएलसी चुनाव को लेकर मतगणना प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । डीडीसी प्रतिभा रानी की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के दौरान भागलपुर और बांका जिले के सभी मतगणना कर्मी मौजूद थे । इस दौरान मास्टर ट्रेनर ने मतगणना कर्मियों को काउंटिंग के दौरान की जाने वाले बारीकियों को विस्तार पूर्वक समझाया । इस दौरान डिलीवरी प्रतिभा रानी ने बताया कि एमएलसी चुनाव के मतगणना में कई टेक्निकल पहलुओं पर ध्यान रखा जाता है । इसलिए 7 अप्रैल को होने वाले मतगणना को लेकर भागलपुर और बांका जिले के सभी मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिलाया गया । इस दौरान भागलपुर और बांका जिले से बड़ी संख्या में मतदान […]

टीएमबीयू में स्थाई कुलपति के मांग को लेकर विश्वविद्यालय कर्मचारी संघर्ष समिति ने किया धरना प्रदर्शन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ समिति के तत्वावधान में प्रोफ़ेसर डॉ योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आज विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया ।डॉक्टर योगेंद्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विगत 3 महीने से फाइलों का अंबार लगा हुआ है ।चाहे वह शिक्षकों का फाइल हो, छात्रों का फाइल हो या कर्मचारियों का फाइल हो ।हस्ताक्षर कराने के लिए लोगों को महीनों इंतजार करना पड़ता है। आज के प्रदर्शन के तहत हमलोगों की मांग है जल्द से जल्द स्थाई कुलपति नियुक्त हो नहीं तो यह प्रदर्शन लगातार होता रहेगा। धरना प्रदर्शन में कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे। DESK 04 B

स्मार्ट सिटी के काम से परेशान है शहर के लोग // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर के समाहरणालय परिसर के सामने शहर में जलापूर्ति को लेकर बुडको द्वारा एडीबी प्रोजेक्ट के तहत जलापूर्ति के लिए कई दिन पहले ही गड्ढा खोदकर पाइप बिछाया गया था । जिसके बाद सड़क पर यूं ही गड्ढा को मिट्टी से ढक दिया गया था । लगातार चल रही पछुआ हवा और गर्मी के बढ़ते प्रभाव के कारण इस रास्ते से बड़ी संख्या में गाड़ियों के आवाजाही के कारण दिन भर यहां धूल भरी आंधी का नजारा देखने को मिल रहा है । जिससे इस रास्ते गुजरने वाले लोगों को तो काफी परेशानियों का सामना करना ही पड़ रहा है साथ ही साथ आसपास के दुकानदार भी लगातार उड़ रहे धूल के कारण काफी दिक्कतों का सामना […]

हुज़ूरनगर मे आग लगने से दर्जनों घर जल कर राख, अभी तक नही हुआ है आग पर काबू पीरपैंती // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,पीरपैंती प्रखण्ड के हुज़ूरनगर गांव में शनिवार के दोपहर हुई अगलगी में दर्जनो घर जलकर राख हो गए. इस अगलगी में लाखों रुपये के सामान भी जलकर राख हो गए. वहीं, पीड़ितों की नगद राशि सहित गहने, कपड़े और बर्तन भी इस अगलगी की भेंट चढ़ गए।पीरपैंती प्रखण्ड के हुज़ूरनगर गांव में शनिवार के दोपहर मे हुई अगलगी में करीब एक दर्जन घर जलकर राख हो गए और लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया. घटना की सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन दमकल मे पानी आधा टैंक ही था तब जाकर ग्रामीणों ने अपना मोटर चला कर आग पर काबू करने की कोशिश करा लेकिन अभी तक आग पर काबू नही […]

बिहार दिवस पर पटना में आयोजित कार्यक्रम में जनशिक्षा के तत्वावधान में जल जीवन हरियाली विषय पर भागलपुर के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक में मारी बाजी // GS NEWS

DESK 04 B0

सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ मणिकांत गुप्ता ने सभी कलाकारों को किया अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,बिहार दिवस पर पटना में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में जन शिक्षा के तत्वाधान में जल जीवन हरियाली विषय पर आयोजित नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में पूरे 38 जिला में भागलपुर कला जत्था को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। कला जत्था टीम लीडर ललित कुमार के अलावे सनोज राय, गौतम कुमार, राज नारायण सिंह, वीरेंद्र शर्मा, सत्यनारायण पासवान, धर्मदेव राय, मुन्ना, पूजा,रविता, तृप्ति, राखी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वही आज शिक्षा विभाग भागलपुर में सभी कलाकारों को सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ मणिकांत गुप्ता ने अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।बताते चलें कि पटना में इस टीम को जन शिक्षा […]

एसएम कॉलेज में एनएसएस के सात दिवसीय समर स्पेशल कैम्प के दूसरे दिन कल कार्यक्रमो का हुआ आयोजन, 31 मार्च को होगा शिविर का समापन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, एसएम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष ग्रीष्मकालीन शिविर का उदघाटन कल ही जीएफ हॉल में किया जा चुका है। आज कैंप का दूसरा दिन है।एनएसएस के स्पेशल कैम्प में एसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ रमन सिन्हा, टीएमबीयू के जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) डॉ दीपक कुमार दिनकर के अलावे यूनिट वन की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अनुराधा प्रसाद, यूनिट-टू के पीओ डॉ हिमांशु शेखर आदि ने बच्चीयों को एनएसएस के बारे में कई बातों पर प्रकाश डाला।आज शिविर के दूसरे दिन आत्मरक्षा के लिए कराटे की ट्रेनिंग दी गई साथ ही साथ साफ-सफाई का कार्यक्रम भी किया गया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए एनएसएस विंग को 5 ग्रुपों मे बांटा गया […]

कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की चाहत में बने शराब तस्कर, पीकर कई लोगों की मौत; छापेमारी में मिला नकली सामान|| GS NEWS

DESK 04 B0

झारखंड के गोड्डा से लाई गई नकली शराब पीने से मौत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अंतरराज्यीय तस्कर भी शामिल हैं। पुलिस की छापेमारी में नकली शराब बनाने का सामान भारी मात्रा में जब्त किया गया है। पूछताछ में तस्करों ने स्वीकार किया है कि वे नकली शराब बनाते और बेचते हैं। यह माना है कि कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की चाहत ने उन्हें नकली शराब के धंधे में पड़े। पुलिस की गिरफ्त में आये शराब तस्करों ने पूछताछ में यह भी बताया है कि जिस शराब की बोतल की कीमत 800 रुपये है, उसकी नकली बोतल सिर्फ 500 रुपये में ही मिल जाती है। उसी बोतल को वे 1400 […]