Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

गोराडीह- भागलपुर मुख्य मार्ग पर हुई मोटरसाइकिल और ट्रक में टक्कर, एक की मौके पर ही गई जान // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के भागलपुर गोराडीह मुख्य मार्ग के आनंदपुर शिव मंदिर के समीप हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार अज्ञात 55 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चालक भी जख्मी हो गया। घटना के बाद कुछ ही देर में मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देखते ही ट्रक चालक और उसका सहायक मौके से फरार हो गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही गोराडीह पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृत व्यक्ति के पहचान में जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चालक और ट्रक भागलपुर की ओर से गोराडीह की ओर जा रहा था। तभी शिव मंदिर के समीप मोड़ पर ट्रक चालक ने […]

अचानक धू-धू कर जलने लगी बुलेट, कई घंटों यातायात व्यवस्था हुई बाधित, लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया जा सका // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के आरबीएसएस सहाय रोड में एक बुलेट में अचानक से आग लग जाने पर काफी अफरातफरी का माहौल हो गया ।तभी कुछ लोगों ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए उस आग की लपटों पर काबू पाया। बालू व पानी की तेज धार से उसे बचाया जा सका । धू धू कर अचानक बुलेट के जलने से ट्रैफिक व्यवस्था भी कुछ देर के लिए चरमरा गई ।आग की लपटें इस कदर थी कि यह देख लोगों का दिल दहल गया। पहले तो कोई इस आग की लपटों को देखकर बुझाने की हिम्मत ही नहीं जुटा पा रहे थे, फिर कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए आग की लपटों पर काबू पाया , फिर जाकर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप […]

ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर के सत्र 2022- 25 की कार्यकारिणी के लिए हुआ शांतिपूर्ण मतदान // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर के सत्र 2022 – 25 की कार्यकारिणी के लिए आज 21 मार्च को एक दिवसीय मतदान जो दिन भर चलता रहा वह शांतिपूर्वक संपन्न हुआ ।इस चुनाव में चुनाव अधिकारी के आदेशानुसार कम से कम 18 तथा अधिकतम 24 उम्मीदवारों को मतदान करने का अधिकार दिया गया था। मतदान देने आए मतदाता चुनाव समिति द्वारा निर्गत वोटर कार्ड के साथ अपना फोटो युक्त सरकारी पहचान मे वोटर कार्ड ,आधार कार्ड ,पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि लेकर आए थे। मतदान के क्रम में मतदान संयोजक गिरधारी केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह इस्तर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स का मतदान हर 3 साल पर किया जाता […]

कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

एक तरफ जहां जहरीली शराब पीने से कई घरों में मातम का माहौल है वही विधायक अजीत शर्मा ने उनके गम को कम करने के लिए किया होली मिलन समारोह का आयोजन निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता सह भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने आवासीय परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें कांग्रेस सहित अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान विधायक ने होली गीत पर थिरकते भी नजर आए। वही बिहार में एक तरफ लगातार संदिग्ध मौतों से मातम का माहौल है। वही भागलपुर जिले में भी अभी तक 17 मौतें हो चुकी है। उसके बावजूद भी कांग्रेस विधायक दल के नेता की ओर से होली मिलन […]

शमशान घाट में लगता जा रहा लाशों का अंबार, जहरीली शराब ने कितनों की ले ली आंखों की रौशनी तो कितनों की गई जान, कई मोहल्लों में छाया मातम // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर। प्रशासन अलर्ट मोड में, कहां – बॉर्डर पर रहेगी नाकेबंदी, शराब तस्कर पर नकेल कसने के लिए प्रशासन पूर्णरूपेण है तैयार भागलपुर,होली के दौरान पिछले 48 घंटे में भागलपुर जिले के अलग-अलग जगहों में 17 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो जाने से पूरा प्रशासनीक महकमा सवाल के घेरे में आ गई है । सवाल है आखिर बिहार में जहरीली शराब आ कैसे रही है।वही दुसरी ओर बांका में 12 और मधेपुरा में भी 3 लोगों की इसी तरह जान चली गई। सबों के मौत का सिस्टम एक ही, पहले पेट दर्द फिर उल्टी होना उसके बाद सांस लेने में परेशानी और सिर चकराने लगना उसके बाद मौत। कई परिजनों ने शराब पीने की बात भी […]

पूरे सूबे में जहरीले शराब को लेकर मचा है कोहराम, जहरीले शराब पीने से दर्जनों लोगों की हुई मौत // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। इस मौत का जिम्मेदार कौन? आखिर कैसे आ जाती है बिहार में जहरीली शराब ? क्या प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं? जिलाधिकारी ने जहरीली शराब पीने से मौत की बात से किया इनकार, शराब बिक्री की जानकारी देने के लिए लोगों ने एसएसपी को किया फोन, परंतु एसएसपी ने फोन ही रिसीव नहीं किया, अब कौन देगा जवाब? बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद जहरीली शराब ने इस साल कई परिवारों की होली बदरंग कर दी. रविवार को भागलपुर के साहेबगंज मोहल्ले में शराब पीने से चार की मौत हो गई जबकि एक के आंख की रोशनी चली गई. मौत के बाद प्रशासनिक अमले में जहां बेचैनी है तो वहीं लोगों का आक्रोश […]

भागलपुर के मुद्दे में सबसे खास मुद्दा भोलानाथ पुल का है, आवाज पहुंची सदन तक // GS NEWS

DESK 04 B0

भोलानाथ पुल के नीचे बारिश के जल जमाव के परेशानियों से मिल सकती है जल्द शहर वासियों को निजात निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, भागलपुर में कितने राजनीतिक पार्टियां आई और चली गई परंतु भोलानाथ पुल का मुद्दा यूं अपने जगह पर अवस्थित है ।केंद्र में कितनी बार फाइलें खुली और दबकर रह गई। भागलपुर का स्मार्ट सिटी में चयन होने से कई वर्ष बीत गए लेकिन दक्षिणी क्षेत्र स्थित भोलानाथ पुल के मुद्दे पर नगर निगम अब तक सवालों के घेरे में है । बता दें कि कई दशकों से बारिश के मौसम में भोलानाथ पुल के नीचे काफी जलजमाव हो जाता है जिसके कारण दक्षिणी क्षेत्र में कई घंटों तक यातायात सेवाएं बाधित रहती है। इतना ही नहीं लगातार गटर […]

जेएलएनएमसीएच (नौलक्खा ) के बायोकैमेस्ट्री विभाग में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फायर ब्रिगेड समय पर आकर पाया आग पर काबू // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, जेएलएनएमसीएच नौलक्खा में शॉर्ट सर्किट होने के चलते बायोकेमेस्ट्री विभाग में आग लग गई घटना की सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की पूरी टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया मीडिया से बात करते हुए अभय कुमार सिंह ने कहा कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी जिसपर तुरंत ही काबू पा लिया गया। अनुमान यह लगाया जा रहा है कि बहुत दिनों से एसी बंद पड़ा हुआ था वह अचानक चलने के चलते यह शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे आग लगी ।वहीं उन्होंने बताया कि आंशिक क्षति हुई है। DESK 04 B

जल संकट से परेशान वार्ड नंबर 16 और 19 के रामसर के लोग हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए पहुंचे नगर निगम गोदाम // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,गर्मी का प्रभाव पड़ते ही भागलपुर के रामसर मोहल्ला के लोग पहुंचे नगर निगम गोदाम, जहां काफी देर तक लोगों ने पानी की दिक्कत को लेकर हंगामा भी किया। वही इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची वार्ड 19 की पार्षद डॉ प्रीति शेखर व पार्षद प्रतिनिधि अजगर। उनलोगों ने वहां के पानी से त्रस्त लोगों को लगभग एक सप्ताह के अंदर पानी की समस्या को दूर करवाने का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग अपने अपने घर को गए हालाकी गर्मी बढ़ते ही शहरी क्षेत्र में जल संकट का प्रभाव बढ़ने लगता है। लोग पानी के लिए दर बदर भटकने को बेबस हो जाते हैं ।ऐसे में जिला प्रशासन इस वर्ष पानी की दिक्कत को दुरुस्त करने […]

भागलपुर में धड़ल्ले से मिल रहे हैं जहरीले शराब, लोगों की जा रही है शराब पीने से जान // GS NEWS

DESK 04 B0

आखिर खामोश क्यों है प्रशासन? क्या यही है नीतीश सरकार की शराब मुक्त,नशा मुक्त बिहार योजना निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर में मौत का तांडव चरम सीमा पर है ।भागलपुर में लगातार लोगों की मौत हो रही है। बीते 10 दिनों की बात करें तो अब तक 2 दर्जन से अधिक लोगों की मौत संदिग्ध अवस्था में हो चुकी है। आखिर इसके जिम्मेदार कौन हैं? क्यों प्रशासन मौन है? प्रशासन से पूछे जाने पर क्यों कुछ नहीं बताना चाहती? क्या इसमें भी प्रशासन की मिलीभगत है? बताते चलें कि जितनी भी मौतें हुई है सभी मौत का सिस्टम एक ही है। सूत्रों की माने तो आशंका जहरीली शराब की जताई जा रही है। लेकिन प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रही है […]