Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

पूरे भागलपुर व आसपास के क्षेत्रों मे हर्षोल्लास के साथ लोगों ने मनाया धूल मिट्टी अबीर गुलाल के साथ धुरखेल बाली होली // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों मे होली पर्व को देखते हुए विभिन्न जगहों मे होलिका दहन के सुबह से ही हर्षोल्लास के साथ धूल मिट्टी अबीर गुलाल के साथ धुरखेल पर्व मनाया गया।इस दौरान लोग जमकर पारंपरिक धुनों पर थिरके। ढोल झाल पर पारंपरिक फगुआ के गानों की गाते दिखे। कई मोहल्लों में गांव के लोगों द्वारा कादो मिट्टी के साथ धुरखेल पर्व हर्षोल्लास के मनाया गया।इस दौरान छात्रों ने होली के गानों कि धुन पर नाच गाने के साथ झुमते हुए एक दुसरे को कादा मिट्टी लगाकर धुरखेली पर्व का त्योहार मनाते दिखे। DESK 04 B

रंग और उमंगों के त्यौहार होली को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़, शहरवासियों ने जमकर की खरीददारी // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,होली के त्यौहार पर भागलपुर के बाजार सतरंगी रंगों के साथ सजे हुए हैं। रंग – गुलाल, पिचकारी, मिठाई, पूजा- सामग्री समेत पूरे बाजार में रौनक है। 15 से 20 फ़ीसदी महंगाई के बावजूद बाजारों में रंग और उमंगों के त्यौहार पर जमकर खरीदारी हो रही है । इस बार बाजार में ग्राहकों की भीड़ है जिससे व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं ।भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में होली के त्यौहार पर रंग गुलाल और पिचकारिया से बाजार सजे हैं। मिठाइयों की प्रसिद्ध दुकानों पर होली स्पेशल मिठाइयां तैयार कर बेची जा रही है ।पूजन सामग्री, फूल वालों की दुकानों पर भी रौनक है, खरीददारी मे भीड़ के कारण यह भी है कि 2 साल […]

डिप्टी मेयर राजेश वर्मा बने लोजपा रामविलास के भागलपुर जिलाध्यक्ष // GS NEWS

DESK 04 B0

लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने डिप्टी मेयर राजेश वर्मा को भागलपुर का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है! आलाकमान से डिप्टी मेयर को हाेली पर मिले इस गिफ्ट से पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है! कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया और पार्टी को धन्यवाद दिया! जिलाध्यक्ष बनने के बाद डिप्टी मेयर ने कहा उनका लक्ष्य सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी के संकल्प व लक्ष्यों को पूरा करना है! पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं के सहयोग से वे इसे पूरा करेंगे! डिप्टी मेयर के अनुसार उनका मनोनयन पूर्व जिलाध्यक्ष अमर कुशवाहा की सहमति से ही हुआ है! DESK 04 B

यूएसीआई सीडैन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने किया ग्राहकों के लिए कार्यक्रम आयोजित // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,स्वर्ण सीड्स कोलकाता की ओर से स्थानीय होटल में अंग क्षेत्र भागलपुर, बांका, मुंगेर जिले के बीज विक्रेता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसको कम्पनी के डीजीएम अनमोल कुमार ने सम्बोधित किया | आगामी खरीफ 2022 में किसानों के लिए कम्पनी के द्वारा धान बीज की कौन कौन सी नयी प्रजाति उपलब्ध करायी जायेगी। किस तरह से उसकी खेती वैज्ञानिक ढंग तरह से हो उसके विषय में विस्तारपूर्वक चर्चा हुयी। किसान भी इसपें शामिल हुए जिन्होंने अभी तक अपने अनुभव को विक्रेताओं के साथ साझा किया | विक्रेताओं का उत्साह और समर्थन भरपूर देखने को मिला। कम्पनी ने सभी विक्रेताओं को ये विश्वास दिलाया की किसी भी प्रस्थिति में हम आपके साथ और किसान भाइयों के उन्नति के लिए […]

उड़ान इंस्टीट्यूट के बच्चों ने मनाया होली मिलन समारोह, अबीर गुलाल लगाकर दी एक दूसरे को बधाई // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, उड़ान इंस्टीट्यूट के बच्चों ने होली मिलन समारोह का आयोजन कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की दी बधाई । वही उड़ान संस्थान के निदेशक मुकेश कुमार ने भाईचारे का संदेश देते हुए एक दूसरे से गले मिलकर रंगों का पर्व होली मे सद्भावना बनाए रखने की बात कही। कार्यक्रम में निदेशक मुकेश कुमार के अलावे शिक्षक ललन कुमार, प्रवीण, आयुष आनंद, ज्ञानदीप, दीपक एवं छात्र-छात्राओं में आकाश , पल्लवी, मयंक, रिया रूही के अलावे दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। DESK 04 B

शराब की दो घूंट आपको पहुंचा देगा जेल – एसपी
एसपी ने कहा, जबरदस्ती रंग न लगाएं, हुड़दंग न मचाएं और नहीं सुनें गंदा गाना // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर नवगछिया होली और शव ए बरात के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर नवगछिया अनुमंडल कार्यालय सभागार में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज और एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हो इसको लेकर नवगछिया अनुमंडल के बुद्धिजीवियों की भी रायशुमारी की गयी और मौके पर ही पदाधिकारियों ने आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. बैठक के बाद पत्रकारों से बात चीत करते हुए नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने होली में शराब पीने की मंशा रखने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि शराब की दो घूंट आपको सलाखों के पीछे डाल देगा, इसलिये तय कर लें कि त्योहार अपने परिवार के साथ […]

Noimg

भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रही एक कार ने बिजली पोल में मारी टक्कर, आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति हुई ठप // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर में हबीबपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर – अमरपुर मुख्य मार्ग पर डाटवाट से आगे लाजपतनगर के समीप तेज रफ्तार से जा रही एक कार ने बिजली के दो पोल में जोरदार टक्कर मारा है| वहीं इस दौरान बिजली के दोनों पोल क्षतिग्रस्त हो गई है जबकि कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है| हालांकि गलिमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है| इस दौरान लाजपत नगर के लड्डू पासवान ने बताया कि करीब ढाई बजे भागलपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बीआर 10 एन 1066 नम्बर की कार ने बिजली के खंबे में जबरदस्त टक्कर मारी है| उन्होंने कहा कि उस दौरान संयोगवश कोई आसपास नहीं था जबकि वहां लोगों की […]

Noimg

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में बाइक चोर को लोगों ने पोल से बांधकर जमकर पीटा // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर, के ततारपुर थाना क्षेत्र के नउआटोली में कल रात मोबाइल चोरी होने के बाद लोगों ने मोबाइल की खोजबीन पुलिस से ना करवा कर खुद तहकीकात शुरू की थी। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था। वही आज मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मोहल्ले में आम लोगों ने कानून एक बार खुद हाथ में लिया और साइकिल चोरी करते हुए एक चोर को पकड़ कर उसे खंभे में बांध उसकी जमकर पिटाई की गई।वही घंटों चोर को बांधकर पीटा गया। मोहल्ले के वार्ड पार्षद का कहना है कि कई दिनों से मोहल्ले में चोरी की घटना हो रही थी और आज सिकंदरपुर ठाकुरबाड़ी में साइकिल चोर चोरी करते हुए पकड़ा गया। चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी […]

होली पर्व को लेकर सरकारी एंव गैर सरकारी विघालय हुए बंद छात्र छात्राओं ने रंग गुलाल की खेली होली // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर सुलतानगंज मे होली पर्व को लेकर सरकारी एंव गैर सरकारी विघालय हुए बंद छात्र छात्राओं ने रंग गुलाल लगाकर खेली होली। स्कूल के छात्र एंव छात्राओं ने एक दुसरे को रंग अबिर गुलाल लगाकर एक दुसरे को बधाई देते हुए शुभकामनाएं भी दिए ।इस दौरान दुधैला स्कूल के शिक्षक राजीव कुमार ने भी स्कूल के सभी छात्र एंव छात्राओं को भाईचारे के साथ होली पर्व मनाने कि अपिल करते हुए केमिकल युक्त रंग से बचाने कि सलाह देते हुए होली पर्व मनाने कि बात कही।इस दौरान स्कूल के तमाम शिक्षक एंव शिक्षिका मौजुद थे। DESK 04 B

21 मार्च को पटना में 8 सूत्री मांग को लेकर डीलर एसोसिएशन का एक बैठक // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर सुल्तानगंज में डीलर एसोसिएशन द्वारा एक प्राइवेट धर्मशाला में प्रदेश के आह्वान पर एक बैठक का आयोजन किया गया ।इस बैठक की अध्यक्षता जिला संगठन मंत्री शत्रुघ्न चौधरी ने की ।बैठक के दौरान प्रदेश के आवाहन पर 21 मार्च को गर्दनीबाग पटना में 8 सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन होना है ।इसके लिए पटना जाने की तैयारी को लेकर एक बैठक कि गई ।बैठक 21 मार्च को गरदनी बाग पटना जाने कि तैयारी को लेकर सभी विंदुओं पर चर्चा किया गया। साथ ही होली उत्सव को लेकर डीलर एसोसिएशन के सदस्यों ने एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई भी दिए। इस दौरान डीलर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष अतहर ,सचिव संजीव कुमार […]