Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

भारतीय जन नाट्य संघ भागलपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दुसरे दिनहुआ कवि गोष्ठी एवं विमर्श कार्यक्रम का आयोजन || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी,भागलपुर l भागलपुर, भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) भागलपुर शाखा द्वारा ताल नृत्य संस्थान गोलाघाट भागलपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर कवि गोष्ठी एवं विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम में महिलाओं से जुड़ी हर पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया l शैलेंद्र सिंह चौहान ने सच ही लिखा है- आया समय उठो तुम नारी युग निर्माण तुम्हे करना है l आज़ादी की खुदी नीव में, तुम्हें प्रगति पत्थर भरना है इस कार्यक्रम में महिलाओं के हक की लड़ाई की बात पर सबों ने प्रकाश डाला l साथ ही साथ महिलाओं ने अपनी संवेदना, अपने हक की लड़ाई को कविता के माध्यम से लोगों तक पहुंचायाl कवयित्रियों में डॉक्टर संयुक्ता भारती, पिंकी मिश्रा ,श्वेता भारती, डॉ […]

स्थानीय निकाय प्राधिकार के तहत होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया की तैयारी पूरी || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,स्थानीय निकाय प्राधिकार के तहत होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई हैl इसको लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी पूरी कर ली गई हैl डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी एसडीओ व बांका एसडीओ के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया साथ ही डीडीसी प्रतिभा रानी एवं एडीएम राजेश झा राजा भी बैठक में मौजूद थे l आगामी 4 अप्रैल को मतदान होना है और 7 अप्रैल को मतगणना का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है इसको लेकर सभी प्रत्याशीयों के नामांकन पर्चा भरने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं l DESK 04 B

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में नामांकन हेतु 2 दिनों से चल रहे हैं जांच प्रक्रिया, 40 सीटों पर होंगे नामांकन || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर के कंपनीबाग स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय में नामांकन कराने हेतु कुछ दिन पहले हजारों बच्चों ने अपना आवेदन दिया था जिसमें जांच प्रक्रिया के लिए 140 आवेदन को स्वीकृति मिली है l आज डीआरडीए सभागार में 140 बच्चों के आवेदन की जांच प्रक्रिया हुई l जिसमें 40 सीटों पर नामांकन होना सुनिश्चित है l वही विभाग के पदाधिकारियों ने कहा की जांच की प्रक्रिया में कुछ बच्चों का नाम इसलिए हटाया जा रहा है क्योंकि वह उम्र प्रमाण पत्र गलत बनवा कर लाए हैं वह बच्चे अपने गांव में चतुर्थ वर्ग में पंचम वर्ग में पढ़ते हैं और यहां पहले क्लास में नामांकन कराने के लिए भी आवेदन दे […]

सुंदरवती महिला महाविद्यालय में B.Ed के नए छात्रओ के स्वागत में हुआ फ्रेशर पार्टी का आयोजन || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर l-भागलपुर, सुंदरवती महिला महाविद्यालय के सत्र 2020-22 की द्वितीय सत्र की छात्राओ के द्वारा 2021- 23 बैच के छात्रों का स्वागत पार्टी का आयोजन किया गया, इस फ्रेशर्स पार्टी में नए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए महाविद्यालय में प्रवेश करने को लेकर स्वागत किया गया lकार्यक्रम में सुंदरवती महिला महाविद्यालय के प्राचार्य रमन सिन्हा, कोऑर्डिनेटर मधु कुमारी, कॉमर्स विभाग के डॉक्टर राजीव कुमार, मुकेश कुमार,विभाग संकाय की आभा पूर्वे के अलावे बीएड संकाय के सभी शिक्षक व सभी छात्राएं प्रशाल में मौजूद थी l कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें 2020-22की छात्राओं ने नृत्य संगीत के मनोरम कार्यक्रम की प्रस्तुति दी lB.Ed संकाय की आभा पूर्वे ने कहा यह प्रक्रिया शुरू से […]

नाथनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो के समीप एक युवक ने ट्रेन से कटकर कर ली आत्महत्या || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,नाथनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो के समीप एक युवक ने ट्रेन कट कर की आत्महत्या। घटना सुबह सात बजे की बताई जाती है। घटना के दो घंटे बाद शव की शिनाख्त हो पाई। मृतक की पहचान अवधेश कुमार पिता कैलाश मंडल मुंगेर जिले के बरियारपुर ब्रह्मा स्थान निवासी के रूप में हुई है।मृतक नाथनगर थाना क्षेत्र के गोसाई दासपुर गांव निवासी राजद के जिला कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा का रिश्ते में भांजा लगता है। सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त है, ईलाज के लिए यहां आया हुआ था। सुबह से ही उसे ढूंढ रहे थे, तभी सूचना मिली कि एक युवक ने नाथनगर स्टेशन के समीप ट्रेन से कट कर खुदकुशी […]

नाथनगर थाना परीशर और सदर अस्पताल भागलपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हुआ सम्मान समारोह का आयोजन ||GS NEWS

DESK 04 B0

युवा समाजसेवी विजय यादव ने किया नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, जीविका दीदी सुरक्षा गार्ड और सफाई कर्मियों को उपहार देकर सम्मानित रिपोर्ट – निभाष मोदी, भागलपुरlभागलपुर सदर अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन युवा समाजसेवी विजय यादव के द्वारा किया गया। विजय यादव ने वहाँ के मौजूद करीब 50 नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, जीविका दीदी, सुरक्षा गार्ड और सफाईकर्मी महिलाओ को उपहार देकर सम्मानित किया। युवा समाजसेवी बिजय कुमार यादव ने कहा कि आज महिलाएं हर कार्य मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है और आज के समय मे हर विभाग में महिलाएं अपने परचम लहरा रही है। महिलाएं पुरुषों से कम नही है। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नाथनगर इंस्पेक्टर मोहम्मद […]

23 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत निकाली गई जागरूकता रैली || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर lभागलपुर, 23 बिहार बटालियन के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकालीl इस कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान के तहत सैंडिस कंपाउंड की सफाई करते हुए लोगों को गंदगी नहीं फैलाने के लिए जागरूक किया साथ ही साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत तिलकामांझी से कचहरी चौक तक रैली निकाली गई और लोगों को जागरूक किया गया कि बेटी बेटे में समानता की भावना रखेंl वहीं कार्यक्रम में आईटीआई बरारी, मारवाड़ी कॉलेज ,बी एन कॉलेज, सबौर कॉलेज के 23 बिहार बटालियन के सैकड़ो कैडेट्स थेl कार्यक्रम को सफल बनाने में कर्नल राजवीर सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील रावत, सूबेदार मेजर प्रकाश जगदाले, एएनओ मेजर विनय […]

जिला भारत स्काउट गाइड के बच्चों ने प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का लिया संकल्प || GS NEWS

DESK 04 B0

सफाई अभियान के तहत लाजपत पार्क की हुई सफाई रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुरlभागलपुर, स्वच्छता हमारे जीवन का मुख्य लक्ष्य होना चाहिएl हमारे राष्ट्रपिता गांधी जी भी यही चाहते थे, वहीं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत भी की है lहमें भी इस मिशन से जुड़कर अपने देश को स्वच्छ बनाना चाहिए lइसी बाबत आज जिला भारत स्काउट और गाइड भागलपुर शाखा के बच्चों ने लाजपत पार्क में सफाई अभियान चलाकर प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया l आज के इस कार्यक्रम में उर्दू बालिका इंटर विद्यालय, दुर्गा चरण उच्च विद्यालय ,सरजू देवी मोहनलाल बालिका उच्च विद्यालय मिर्जान हाट, टी एन बी कॉलेजिएट इंटर स्कूल, सेंट इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने अपना योगदान दियाl वही कार्यक्रम में […]

Noimg

जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक असीम कुमार दास ने केक काटकर मनाया महिला दिवस ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर l भागलपुर, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में आज महिला दिवस के अवसर पर बीएससी नर्सिंग कॉलेज में मुख्य अतिथि सुपरिटेंडेंट डॉ असीम कुमार दास थे, उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत के काटकर की l होमी भाभा कैंसर अस्पताल के डॉ प्रशांत राहुल ,डॉक्टर नरसिंग प्रिंसिपल रानी कुमारी, सिस्टर इंचार्ज सुकु कुमारी के उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl इसमें नर्सिंग छात्राओं द्वारा नाटक के जरिए महिला प्रसव एवं स्त्री में होने वाली कैंसर की बीमारियों के रोकथाम के बारे में लोगों को बताया गया साथ ही साथ इसके बारे में जागरूकता के तहत प्रशिक्षण भी दिया गया l DESK 04

Noimg

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भागलपुर कोर्ट परिसर में 8 मार्च को कार्यशाला का हुआ आयोजन||GS NEWS

DESK 040

पोक्सो एक्ट, जेजेवी एक्ट और मानव तस्करी जैसे विषयों पर दी गई जानकारी रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l एंकर:- 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर भागलपुर कोर्ट परिसर मे एक विशेष कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें सारे न्यायाधीश ,एलडब्लूसी के सदस्य, जूविनाइल मेंबर, जेजेबी – बीडब्ल्यूसी पैनल के अधिवक्ता शामिल हुएl इसमें पॉक्सो एक्,ट जेजेबी एक्ट, मानव तस्करी जैसे विषयों पर जानकारी दी जाएगी कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्वलन कर किया गया l जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्रा, जिला विधिक प्राधिकार के सचिव अतुल वीर सिंह के अलावे कई पदाधिकारीयों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की l इस कार्यशाला के आयोजन को सफल बनाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अमित […]