Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

Noimg

भारतीय जन नाट्य संघ भागलपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कवि गोष्ठी एवं विमर्श का हुआ आयोजन ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट: निभाष मोदी,भागलपुर l भागलपुर, भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) भागलपुर शाखा द्वारा ताल नृत्य संस्थान गोलाघाट भागलपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कवि गोष्ठी एवं विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम में महिलाओं से जुड़ी हर पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया l शैलेंद्र सिंह चौहान ने सच ही लिखा है- आया समय उठो तुम नारी युग निर्माण तुम्हे करना है l आज़ादी की खुदी नीव में, तुम्हें प्रगति पत्थर भरना है कार्यक्रम में महिलाओं के हक की लड़ाई की बात की गई l साथ ही साथ महिलाओं ने अपनी संवेदना, अपने हक की लड़ाई को कविता के माध्यम से लोगों तक पहुंचायाl कवयित्रियों में डॉक्टर संयुक्ता भारती, पिंकी मिश्रा ,श्वेता भारती, डॉ सुजाता कुमारी ,रितु मिश्रा के […]

Noimg

पुलिस के विशेष छापामारी अभियान के तहत हबीबपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर गांव के गौशाला की जमीन पर माता ट्रांसपोर्ट के दो गोदामों से भारी मात्रा में पटाखा किया गया बरामद ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर, काजवलीचक में विगत तीन फरवरी की रात विस्फोट की घटना में 15 लोगों की मौत हो गई थी। उक्त घटना के बाद एसएसपी ने सभी थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर पूरे शहर से पटाखा के अवैध कारोबार को पूरी तरह से खत्म करने का निर्देश दिया था। उक्त निर्देश के बाद रविवार और सोमवार को कोतवाली, सुलतानगंज और सबौर थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी के बाद आज हबीबपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर गांव के गौशाला की जमीन पर बनी माता ट्रांसपोर्ट के दो गोदामों से भरी मात्रा में पटाखा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है की दो गोदामों में मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट सहित कई अन्य ट्रांसपोर्ट का माल रखा जाता है। वही उक्त […]

Noimg

डीआरसीएस भवन बरारी मे लगाया गया कई संस्थानों द्वारा स्टॉल ||GS NEWS

DESK 040

कार्यक्रम में मंजूषा पेंटिंग और क्राफ्ट की रही धूम, लोगों ने खूब सराहा रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुरl भागलपुर,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डीआरसीसी भवन बरारी जिला प्रशासन के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान किलकारी बाल भवन भागलपुर ,मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र बरारी भागलपुर और सामाजिक सुरक्षा कोषांग भागलपुर की ओर से स्टॉल लगाया गया था जहां किलकारी के बच्चे द्वारा मंजूषा पेंटिंग और क्राफ्ट लगाई गई थी वही मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र द्वारा मंजूषा कल आधारित सुमना द्वारा प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा पेन स्टैंड कुंभ स्टैंड कैंडल स्टैंड अगरबत्ती स्टैंड ड्राई फूड बर्तन साड़ी एवं सलवार सूट लगाया गया था इसके सहयोगी के रुप में प्रीति कुमारी उपस्थित थे सामाजिक सुरक्षा कोषांग कैस्ट्रॉल में महिलाओं द्वारा […]

Noimg

अजगैविनाथ धाम मे लंदन के लेखक डॉ.रोमा बसु पहुचे मंदिर पर लिखेंगे पुस्तक ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूरl भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम मे लंदन के लेखक डॉ.रोमा बसु एंव तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कोलर डॉ.पंकज कुमार सिंह पहुचे।इस दौरान अजगैविनाथ मंदिर मे बने कलाकृति को देखते और भारत कि धरोहर सांस्कृतिक सभ्यता को जिन्दा रखने मिट्टी मे दबे हुए कलाकृतियों को मिट्टी खोदकर बाहर निकाला गया।इस दौरान लंदन के लेखक डॉ.रोमा बसु ने मिडिया को बताया कि भारत की धरोहर कलाकृति अब मिट्टी मे दबने लगी हैं ।भारत के धरोहर कलाकृतियों को उजागर करने के लिए अजगैविनाथ धाम पहुची हु। और भारत कि धरोहर कलाकृतियों पर पुस्तक लिखने कि बात इसकी लिए भारत के विभिन्न देव स्थलों मे जा जा कर पुराने कलाकृतियों की पहचान लोगों तक इसके लिए उजागर करना चाह रही […]

सुंदरवती महिला महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुरl भागलपुर के सुंदरवति महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य रमन सिन्हा, पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर सहित कॉलेज की शिक्षिकाओं ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर अपने अपने वक्तव्य रखें। वहीं पूर्व डिप्टी मेयर ने कहा कि महिलाएं अब सशक्त हो गई है। अब नारी को आर्थिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है। जिस पर सभी को ध्यान देने की की जरूरत है। आर्थिक रूप से जब नारी मजबूत हो जाएगी तब उसे समाज में किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। अब नारी को आर्थिक मजबूती की ओर ध्यान देने की जरूरत है। […]

आया समय उठो तुम नारी, युग निर्माण तुम्हें करना है lआजादी की खुदी नींव में ,तुम्हें प्रगति पत्थर भरना है ||GS NEWS

DESK 040

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भागलपुर की महिलाओं ने दिया संदेश रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,वास्तव में नारी सूरज की सुनहरी किरण और प्रेम का आगार है, नारी दुर्गा काली का रूप है, नारी सूरज की सुनहरी किरण है, नारी इकलौती पहचान है l आपको बता दें की पहली बार देश में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है, पांचवे राष्ट्रीय परिवार और हेल्थ सर्वे के अनुसार अब देश में प्रति एक हजार पुरुषों पर 1020 महिलाएं हैंl 2015 में यह आंकड़ा 991 थाl वही गांव में एक हजार पुरुषों पर 1037 और शहरों में 985 महिलाएं हैं l संख्या ही नहीं काम में भी महिलाएं आगे बढ़ रही हैं lविज्ञान, इंजीनियरिंग, और गणित के ग्रैजुएट्स में महिलाओं की हिस्सेदारी 43 […]

बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ||GS NEWS

DESK 040

जज द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की निंदा करते हुए एफआईआर में 302 धारा लगाते हुए अविलंब गिरफ्तार करने और मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग रिपोर्ट:- निभास मोदी, भागलपुरl भागलपुर, बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ जिला शाखा भागलपुर कर्मियों द्वारा कि खगड़िया जिला में गृह रक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह को राजकुमार जज 2 के द्वारा अपने स्थान निवास पर इतना मारा गया कि इलाज के दौरान उक्त गृह रक्षक की मृत्यु 14 फरवरी 2022 को पीएमसीएच पटना में हो गया, उसी बाबत आज एक दिवसीय धरना के माध्यम से सर्वसम्मति से जज द्वारा किए गए दुर्व्यवहार कार्य की घोर निंदा की गईl साथ ही राजकुमार जज 2 खगड़िया के ऊपर एफआईआर में 302 धारा लगाते हुए अविलंब […]

बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का हुआ आयोजन ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर, आज बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर बिहार आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ भागलपुर के तत्वावधान में भागलपुर जिला के तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिसमें सेविका और सहायिका के द्वारा 20 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया गयाl बताते चलें कि सेविका सहायिका पिछले कई वर्षों से अपने मांगों की पूर्ति हेतु समय-समय पर धरना प्रदर्शन करती आ रही हैl इस बार सेविका सहायिका के 20 सूत्री मांगों को अगर पूरा नहीं किया गया तो हमलोगों का राष्ट्रव्यापी आंदोलन कार्यक्रम चालू रहेगाl 20 सूत्री मांगों में स्थाई नौकरी, पेंशन, वेतन वृद्धि को लेकर उन लोगों का जोरदार प्रदर्शन रहाl आंगनबाड़ी के सेविका व सहायिका ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी […]

भागलपुर बम कांड के मास्टरमाइंड मोहम्मद आजाद ने कोर्ट में किया सरेंडर हाथ पर हाथ धरे रह गई पुलिस || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूरl एक तरफ भागलपुर पुलिस और एसआईटी की टीम काजबली चक में हुए धमाके के नामजद आरोपी मास्टरमाइंड मोहम्मद आजाद की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी । वहीं दूसरी ओर आजाद ने आज भागलपुर व्यवहार न्यायालय के एडीजे 7 आर.के. रैना के कोर्ट में पुलिसिया व्यवस्था को धता बताते हुए सरेंडर कर दिया । जहां से आजाद को पुलिस अभिरक्षा में भागलपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया । इस पूरे मामले पर भागलपुर के सीनियर एसपी बाबूराम ने बताया कि पुलिसिया दबाव के कारण मोहम्मद आजाद ने कोर्ट में सरेंडर किया है । पुलिस द्वारा उसे रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है । जो भी भागलपुर में हुए बम विस्फोट कांड […]