Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

अजगैविनाथ मंदिर दुल्हन कि तरह सजधज कर तैयार || GS NEWS

DESK 04 B0

शिव बारात मे निकलेगी 75 झांकीयाःमहंत.प्रेमानंद गिरी रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, सुल्तानगंज महाशिवरात्रि को लेकर अजगैविनाथ मंदिर दुल्हन कि तरह सज धज कर तैयार।वहीं महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया शिव बारात को लेकर मंदिर को दुल्हन कि तरह सजाया गया हैं।शिव बरात मे 75 झांकीया निकाली जाएगी।जो अजगैविनाथ मंदिर से नगर भ्रमण करते हुए अजगैविनाथ मे मंदिर प्रागण मे वापस आएंगे।इसके लिए अंचलाधिकारी शंभुशरण राय,थानाध्यक्ष लाल बहादुर के द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। नगर परिषद के.द्वारा भी युद्ध स्तर से साफ सफाई अभीयान भी गंगा घाट एंव नगर मे किए जा रहे हैं।शिव बारात के भक्तों मे काफी उत्साह देखी जा रही।नगर के समाजिक कार्यकर्ताओं एंव व्यवसायी द्वारा गेट ,तोरण द्वार सहित शरबत पानी कि व्यवस्था किए […]

21 मार्च को होने वाले ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर l भागलपुर, ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एक सवल और संपन्न संस्थान है ,यह एक व्यापारिक वर्ग का संगठन है lइसमें हर 3 वर्ष पर चुनाव किए जाते हैं lइस बार 2022- 2025 का चुनाव 21 मार्च को रखा गया हैl इसको लेकर श्रवण कुमार बाजोरिया जो मारवाड़ी समिति के अध्यक्ष और टेक्सटाइल मेंबर ऑफ कॉमर्स के भी अध्यक्ष रह चुके हैं उन्होंने कहा कि चुनाव में दो दल होते हैं दोनों खेमे में 24 सदस्य होते हैं जिसके लिए 12 से ज्यादा जिस दिन में मतदान होता है वह टीम 3 साल के लिए कार्य करती है lअपने लिए श्रवण कुमार बाजोरिया ने मतदान करने की अपील की l इस मतदान में श्रवण कुमार बाजोरिया, शरद कुमार […]

बिहार राज्य के बजट की हुई घोषणा, भागलपुर वासियों मे छाई मायूसी, रेशमी शहर भागलपुर को कुछ खास सौगात नहीं || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,बिहार राज्य के बजट का आकार वर्ष 2021 – 22 में दो लाख 18 हजार 302 करोड़ 70 लाख रुपए था जो वर्ष 2022 – 23 में बढ़कर दो लाख 37 हजार 691करोड़ 19 लाख रुपए हो गया हैl वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में वार्षिक स्कीम का कुल बजट अनुमान एक लाख करोड़ रुपए है, जो वित्तीय वर्ष अनुमान के बराबर है फिर भी भागलपुरवासियों के लिए इस बजट से कुछ खास सौगात नहीं मिल पाया जबकि भागलपुर में सिल्क को लेकर अंतरराष्ट्रीय व्यापार किए जाते हैं जहां हर महीने लाखों रुपए का व्यापार होता है, वहां भागलपुर वासियों को कोई विशेष सौगात नहीं मिल पाया, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर में बुनकरों के लिए […]

जिला कांग्रेस कमेटी भागलपुर ने चलाया डिजिटल व कागज पर सदस्यता अभियान व प्रशिक्षण शिविर || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, जिला कांग्रेस कमेटी भागलपुर ने जिला कांग्रेस भवन में डिजिटल व कागज पर हस्ताक्षर करा कर दोनों मोड में सदस्यता अभियान चलाया साथ ही कार्यकर्ताओं में प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भागलपुर जिला अध्यक्ष प्रवेश जमाल ने किया। बिहार के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश दिक्षित का भी पुष्पगुच्छ से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गयाl कार्यक्रम मे डिजिटल मोड से कई लोगों को सदस्यता ग्रहण कराई गई, मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष परवेज जमाल ने कहा आज के. सदस्यता अभियान कार्यक्रम में हर बूथ पर 100 से 200 लोगों को जोड़ना मुख्य मकसद था साथ ही उन्होंने बताया कि हर बूथ पर 50% महिलाएं सदस्यता ग्रहण की हैl […]

आईपीएस की माँ से जेवर गहने की ठगी, मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र की घटना || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी,भागलपुर भागलपुर में इन दिनों आम तो आम खास लोगों के परिजनों को भी ठग अपना शिकार बना रहे हैं । ताजा मामला मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के बाल्टी कारखाना चौक के समीप का है, जहां सीबीआई दिल्ली में तैनात डीआईजी अभय सिंह की मां शोभा देवी को शातिर ठगों ने झांसा देकर उनसे सोने का कंगन ,हीरे की अंगूठी ,चेन और कैश की ठगी कर ली । ठगों ने तांत्रिक के भेष में घटना को अंजाम दिया । घटना के बाबत शोभा देवी ने बताया कि वह पेंशनर समाज की बैठक में भाग लेने हुसैनाबाद दुर्गास्थान जा रही थी । तभी बाल्टी कारखाना के पास एक तांत्रिक उसके पास आया और खुद को हरिद्वार का सिद्ध तांत्रिक बताते […]

पीएचईडी की छात्राओं को हॉस्टल सुपरीटेंडेंट ने हॉस्टल खाली करने का दिया आदेश, छात्रा पहुंची डीएसडब्ल्यू से मिलने || GS NEWS

DESK 04 B0

पीएचडी की छात्राओं ने कहा जब हमारा सेशन व रिसर्च पूरा ही नहीं हुआ तो हम छात्रावास कैसे खाली करें रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीएचईडी की छात्राएं बीएसडब्ल्यू से मिलने पहुंची, उन छात्राओं का कहना था की हॉस्टल सुपरीटेंडेंट सिमरन मैम हम लोगों को बार-बार फोन कर हॉस्टल खाली करने की बात कह रही हैं साथ ही साथ हॉस्टल खाली करने के लिए मानसिक प्रताड़ित भी कर रही हैंl जब पीएचईडी का सेशन व रिसर्च पूरा ही नहीं हुआ है तो हमलोग छात्रावास कैसे खाली करें, साथ ही उन्होंने कहा कि कोई छात्रा 1 साल और कोई छात्रा 2 साल के लिए चलान कटाई है फिर भी बार-बार हॉस्टल सुपरीटेंडेंट का हॉस्टल खाली कराने को लेकर […]

महाशिवरात्रि की तैयारी अंतिम चरण में, हर शिवालयों में होगी भव्य पूजा अर्चना व श्रृंगार पूजा का आयोजन

DESK 04 B0

एंकर:-निभाष मोदी, भागलपुर। रिपोर्ट:-भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है, पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह व भक्ति का माहौल हैl 2 साल बाद इस बार कोरोना गाइडलाइन में ढील के बाद बेहतर तरीके से आयोजन के साथ ही शिव भक्तों में काफी खुशी का माहौल है lशहर के बुढ़ानाथ मंदिर, शिवशक्ति मंदिर, मनासकामना नाथ मंदिर, भूतनाथ मन्दिर के अलावे शहर के विभिन्न शिवालयों में रंग रोगन व सजावट का काम कर लिया गया हैl कई शिवालयों से इस बार भगवान शंकर के बारात की झांकी भी निकाली जाएगीl इस बाबत मंदिर समिति के सदस्यों ने पूरी तैयारी कर रखी है। महाशिवरात्रि को लेकर उत्साह व भक्ति का माहौल है ।किसके […]

नेशनल साइंस डे के अवसर पर पीजी केमिस्ट्री विभाग में दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का हुआ आयोजन || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुरl नेशनल साइंस डे के अवसर पर पीजी केमिस्ट्री विभाग में इंडियन केमिकल रिसर्च चैप्टर द्वारा रीसेंट ट्रेंड इन केमिकल विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में व्याख्याता के रूप में आईआईटी मुंबई के प्रोफेसर अनिल दत्ता ,एम्स पटना के प्रोफेसर अजीत सक्सेना, शांतिनिकेतन के भारतीय मंडल और ज्ञानेश चौधरी ने बच्चों को कई तरह की जानकारियां दी l वही कल गूगल मीट पर कई व्याख्याताओं द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। इंडियन केमिकल सोसायटी भागलपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार झा ने कहा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है विज्ञान के प्रति छात्रों में रुचि उत्पन्न होl कार्यक्रम में केमिस्ट्री विभाग के रमेश कुमार, अजीत सक्सेना, डीसी मुखर्जी , विभांतोष मंडल ,उषा शर्मा […]

किलकारी बाल भवन में विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी का हुआ आयोजन ||GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, ज्ञात हो कि किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर शिक्षा विभाग बिहार सरकार की संस्था है, जो विगत 9 वर्षों से बच्चों के सृजनात्मक विकास के लिए कार्य कर रही है।किलकारी बाल भवन के बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गयाl । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला विकास आयुक्त प्रतिभा रानी शामिल थीं l उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत कीlइस प्रतियोगिता में 30 सरकारी विद्यालयों के कुल 400 बच्चे शामिल थे l डीडीसी प्रतिभा रानी ने अपने संबोधन में कहा की विज्ञान एक ऐसा विषय है जिसे हर बच्चों को जानना चाहिए, साथ ही डीडीसी ने बच्चों के […]