Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

संबंध भागलपुर द्वारा रितेश रंजन के निर्देशन में शॉर्ट फिल्म रिश्ते का हुआ लोकार्पण || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुरl भागलपुर के राजबटी लेन, चाँद परिसर ,आदमपुर में एक शॉर्ट फ़िल्म “रिश्ते” का सफ़ल लोकार्पण किया गया।यह फ़िल्म संबंध भागलपुर द्वारा निर्मित है।फ़िल्म का निर्देशन भागलपुर के ही रितेश रंजन द्वारा किया गया है और पटकथा दीपा मिश्रा ने लिखी है।कैमरे के पीछे संजीव संगम ने भी उम्दा काम किया है ।इस फ़िल्म ने बड़े ही कम समय में रिश्तों की अहमियत को बेहतरीन ढंग से समझाया है।जीवन की आपा-धापी को दर्शाते हुए यह बताया है कि आजकल की इस भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में हम सब इतने मशगूल हो गए हैं कि अपने परिवार के प्रति अपने कर्तव्य को ही भूल जाते हैं। लेकिन दूसरी तरफ़ जहाँ समाज में सास-बहू के रिश्ते को ज़्यादातर नकारत्मक ढंग […]

समाजसेवी विजय यादव की ओर से पांचवे दिन भी लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर || GS NEWS

DESK 04 B0

करीब 1000 मरीजों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ दवा का किया गया वितरण रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के मिरजानहाट चौक समीप परवत्ता विवाह भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर लगाया गया।शिविर का उद्घाटन युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव, फिजिसियन डॉ मनीष कुमार, जेनरल फिजिसियन, डॉ विजय कुमार, एमबीबीएस केएमसीएच डॉ. मो. शाकिर नदीम, फिजियोथेरेपी डॉ. राजीव कुमार, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रेया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनुप्रिया, प्रसव एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना भारती, फिजिसियन डॉ मो उमर फारूक, हड्डी और नस रोग विशेषज्ञ डॉ ओमनाथ, हड्डी और नस रोग विशेषज्ञ डॉ विश्वनाथ, डॉ सुधांशु शेखर झा, डॉ कृष्ण मुरारी, एनएटी डॉ अजित कुमार मिश्रा, डॉ अनुपम झा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ […]

बच्चों के भविष्य के साथ शिक्षा विभाग कर रही खिलवाड़, एक ही कमरे में चल रहे हैं कई कक्षाएं || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, कहते हैं बच्चे देश का भविष्य होते हैं। लेकिन बच्चों के भविष्य के साथ प्राथमिक विद्यालय विश्वविद्यालय क्षेत्र नगर निगम में बच्चों के भविष्य के साथ शिक्षा विभाग खिलवाड़ कर रहा है। विद्यालय में मात्र एक ही कमरे हैं और यहां पर एक से लेकर पांच क्लास तक पढ़ाई होती है। यहां के बच्चे भी इंजीनियर डॉक्टर बनना चाहते हैं। लेकिन पढ़ाई ठीक से नहीं होने के कारण बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। बच्चे भी कहते हैं कि अलग क्लास होना चाहिए। वही स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि कई बार शिक्षा विभाग को भवन के लिए लिखा गया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसी तरीके से बच्चों […]

लायंस क्लब भागलपुर गोल्ड एवं मारवाड़ी युवा मंच नाथनगर ने सीटीएस ग्राउंड नाथनगर में किया रक्तदान शिविर का आयोजन || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,लायंस क्लब भागलपुर गोल्ड एवं मारवाड़ी युवा मंच नाथनगर के तत्वावधान में आज नाथनगर सीटीएस मैदान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , सीटीएस में जितने भी जवान हैं सबों को रक्तदान करने के लिए संस्थान के द्वारा जागरूकता फैलाई गई वही मीडिया से बात करते हुए एडमिनिस्ट्रेटर लायंस क्लब भागलपुर गोल्ड के गोपाल कुमार खेत्रीवाल ने कहा कि हमारी संस्थान का मुख्य उद्देश्य है लोगों को भोजन, जल, सैनिटाइजर ,स्वास्थ्य शिविर में मुफ्त जांच व मुफ्त में दवाइयां देने के साथ-साथ लगाकर रक्तदान शिविर का भी. आयोजन किया जाता है उसी क्रम में आज सीटीएस ग्राउंड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर में 552 रक्तदाता का […]

रेल मंत्रालय के अंतर्गत दक्षिण भारत तीर्थयात्री विशेष टूरिस्ट ट्रेन जो 10 रात और 11 दिन का 20 मार्च से हो रहा प्रारंभ || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,रेल मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा तीर्थयात्री विशेष पर्यटक ट्रेन योजना के आधार पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने दक्षिण भारत दर्शन पर्यटन ट्रेन यात्रा 20 मार्च से चालू करने का निर्णय लिया गया हैl यह कार्यक्रम 10 रात और 11 दिन का होगा, जिसके अंतर्गत तिरुपति, मदुरई ,रामेश्वरम ,कन्याकुमारी एवं पूरी मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे, दर्शनार्थियों के लिए प्रति व्यक्ति 10395 रूपये नॉन एसी एवं एसी के लिए 17325 रूपये किराए लेकर कराए जाएंगे । मीडिया से बात करते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड दक्षिण भारत स्टोरेज में ट्रेन के तहत मुख्य पर्यवेक्षक पर्यटन अधिकारियों दीपंकर मंडल उर्फ मन्ना एवं मनीष कुमार ने बताया कि कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान […]

चंद्रशेखर आजाद की 91वीं शहादत दिवस पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा अभिभाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन|| GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, चंद्रशेखर आजाद की 91वीं शहादत दिवस पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा आदमपुर स्थित आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर उन्हें याद किया गया साथ ही अभिभाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दीपक कुमार, जयंत जलद, अध्यक्ष प्रणव कुमार, रोशन कुमार रवि, रूपेश कुमार ,सत्येंद्र कुमार, सुचित कुमार के अलावे दर्जनों की संख्या में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन के लोग उपस्थित थे। महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद 27 फरवरी 1931 को शहीद हुए थे। सचमुच चंद्रशेखर आजाद का जीवन ही नहीं उसकी मौत भी प्रेरणा देने वाली है । उनकी पुण्यतिथि पर आज शहर में आदमपुर आज़ाद चौक के अलावे कई जगह कार्यक्रम कर उन्हें याद किया गया। DESK […]

अंतरराष्ट्रीय बाजार में रूस यूक्रेन युद्ध का पढ़ रहा गहर असर ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुरी रेशम के दुपट्टे और कपड़े पर लग रहा ग्रहण, व्यवसाई जल्द युद्ध खत्म होने का कर रहे इंतजार रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर के सिल्क उद्योग पर भी रूस यूक्रेन युद्ध का गहरा असर पड़ा है। भागलपुरी रेशम और दुपट्टे की मांग थी यूक्रेन में ।अंतरराष्ट्रीय बाजार में भागलपुरी रेशम की मांग होने की वजह से भागलपुर के बुनकरों को कई देशों से भागलपुरी रेशम के कपड़े एवं दुपट्टे का बड़ा आर्डर मिलता था। खासकर यूक्रेन में भागलपुरी रेशमी कपड़े और दुपट्टे की काफी ज्यादा मांग थी। उस वजह से भागलपुर के बुनकर दुपट्टा एवं रेशम के कपड़े तैयार कर कोलकाता दिल्ली और कई बड़े शहरों में काम करने वाले एक्सपोर्टर्स को भेजते थे। बुनकरों से बात करने के दौरान पता […]

ऑटो चला कर पिता ने काफी दिक्कत से बेटी को पढ़ाया, माउंट कार्मेल की छात्रा नेहा बनी अमेजॉन कम्पनी की सॉफ्टवेयर इंजीनियर ||GS NEWS

DESK 040

बेटी ने पिता को 35 लाख का फ्लैट किया गिफ्ट रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर,सच ही कहा गया है अगर इरादे नेक हो तो सफलता कदम चूमती है, इस कहावत को ऑटो ड्राइवर की बेटी सॉफ्टवेयर इंजीनियर नेहा ने सच कर दिखाया। बताते चलें कि भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड के तगेपुर निवासी मुकेश मोहन मिश्रा की बेटी नेहा ने सचमुच अजूबा कारनामा कर दिखाया है। दरअसल अमेज़न कम्पनी में काम कर रही सॉफ्टवेयर इंजीनियर नेहा ने अपनी कमाई से अपने माँ पिताजी को 35 लाख का फ्लैट गिफ्ट किया है।नेहा दो साल से अपने घर से वर्क फ्रॉम होम कर रही है। साथ ही घर के कामों में भी माँ का हाथ बंटाती है। नेहा ने कहा की मैंने अमेजॉन […]

छोटे भाई की साली से हंसी मजाक करना बड़े भाई को पड़ा महंगा ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, सुल्तानगंज के गंगापुर के रहने वाले रवि साह और सुखदेव साh दो भाई में गोलीबारी की घटना सामने आ रही है ,बताते चलें कि छोटे भाई की साली से हंसी मजाक करना बड़े भाई को महंगा पड़ गया, छोटे भाई ने बड़े भाई के सीने में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दियाl यह घटना बीती रात सुल्तानगंज गंगापुर गांव की है, बताया जा रहा है कि साली से मजाक करने के दौरान बड़े भाई रवि शाह और छोटे भाई सुखदेव साह के बीच पहले विवाद हुआ इसके बाद कुछ देर बाद तक रवि घर के बाहर बैठा था इसी बीच सुखदेव साह वहां पहुंचा और रवि के सीने में गोली मारकर फरार हो […]