Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

Noimg

घुसकी टोला बहियार के पास युवक का शव बरामद जहर खा कर आत्महत्या करने की है आशंका ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर नवगछिया के घुसकी टोला बहियार में मकई के खेत से पुलिस ने भवानीपुर निवासी 35 वर्षीय मनोज कुमार यादव का शव बरामद किया है. मनोज द्वारा जहर खा कर आत्महत्या कर लिये जाने की आशंका है. पुलिस ने शव की बरामदगी कर मौके पर ही शव का शिनाख्त किया गया और परिजनों को सूचना दी गयी. पुलिस ने देर शाम शव का पोस्टमार्टम करने के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. कहा जा रहा है कि घरेलु झगड़े से आजिज हो कर मनोज ने अपनी जान दे दी है. मनोज यादव दस चक्का ट्रक चलाता था. इन दिनों ट्रक खरीदने के क्रम में लिये गये ऋण को भी उसने चुकता कर दिया था. मनोज की पत्नी खुशबू देवी का […]

Noimg

एक तरफ एसएसपी कर रहे थे प्रेसवार्ता दूसरी तरफ शहर में गूंज रही थी गोलियों की आवाज ||GS NEWS

DESK 040

इंटर के छात्र को अपराधियों ने मारी सिर में गोली, हालत नाजुक भागलपुर। एक तरफ हाईवा चालक हत्याकांड में हथियार के साथ 8 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार की है उसको लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार प्रेस वार्ता कर रहे थे वहीं दूसरी ओर शहर में अपराधियों ने एक इंटर के छात्र को सिर में गोली मारकर घायल कर दिया जिसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है ताजा मामला मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र का है। मोजाहिदपर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा चौक के पास स्टेट बैंक के गली के पास मदन कुमार मोदी का पुत्र प्रियांशु कुमार मोदी को कुछ अपराधियों ने जमकर पीट दिया वही अपराधियों के द्वारा युवक को सर में गोली भी मार दी गई। जिसके बाद […]

Noimg

हाईवा चालक हत्याकांड में हथियार के साथ 8 गिरफ्तार, पांच की तलाश जारी ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।4 अप्रैल समय करीब 00:35 बजे सूचना मिली कि लैलख बहियार में अपराधकर्मियों द्वारा नव निर्माणाधीन फोरलेन सडक पर हाईवा चालक से लूट पाट के क्रम में गोली मार दी गई हैं, जिस संबंध में केस दर्ज की गई और घटना की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया।इस टीम को तकनिकी एवं मैनुवल साक्ष्य मिला, जिसके आधार पर घोघा थाना अन्तर्गत पन्नुचक से सुमन कुमार की गिरफ्तारी हथियार गोली के साथ की गई। साथ ही उसके बयान के आधार पर प्रिंस कुमार को अवैध गोली हथियार के साथ तथा रविन्द्र कुमार को मोबाइल के साथ गिरफ्तार की गई, जिन्होंने भी इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की और उन्ही लोगो के निशानदेही पर ग्राम […]

Noimg

तिलकामांझी विश्वविद्यालय में 46 वां और 47 वां दीक्षांत समारोह 25 अप्रैल को, कार्यक्रम में राज्यपाल रहेंगे मौजूद ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर विश्वविद्यालय में 46 वां और 47वां दीक्षांत समारोह का आयोजन 25 अप्रैल को किया जाएगा। कोरोना को लेकर 46 वां दीक्षांत समारोह नहीं हो पाया था। जिसके कारण इस बार दोनों दीक्षांत समारोह को एक ही दिन मनाया जाएगा। जिसके लिए राज्यपाल ने सहमति दे दी है, और राज्यपाल दीक्षांत समारोह के दौरान मौजूद रहेंगे। वही राज्य के शिक्षा मंत्री को भी विश्वविद्यालय के द्वारा आमंत्रण दिया गया है। दीक्षांत समारोह में 185 गोल्ड मेडल, 2 डिलीड डिग्री, 86 पीएचडी की डिग्री और इसके साथ साथ कुछ डिग्रियां भी दी जाएगी और शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर स्टीयरिंग कमिटी बनाई गई है। जिसकी बैठक लगातार की जा रही है। वही 20 कमेटियां भी विश्वविद्यालय के […]

Noimg

नाबालिग बच्ची को बिस्किट खिलाने के बहाने शाखा प्रबंधक ने ले जाकर किया दुष्कर्म ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी न्यायालय ने सुनाई 10 वर्ष की कठोर सजा भागलपुर। समाज में हवस के बहसी दरिंदे इस कदर खुलेआम घूम रहे हैं की वह महज 3 वर्ष और 5 वर्ष के बच्ची को भी नहीं छोड़ते, ऐसे वहसी दरिंदों के चलते आज समाज में छोटे बच्चों को किसी के पास गोद में खेलाने के लिए भी देने के लिए सोचना पड़ता है ,ऐसा ही कुछ मामला भागलपुर पोक्सो कोर्ट से सामने आया है जिसे आज 10 वर्ष की सजा सुनाई गई है। भागलपुर पॉक्सो कोर्ट में रेप मामले में एक आरोपी को सजा सुनाई गई है। बताया जा रहा है कि उमेश यादव सहारा इंडिया में शाखा प्रबंधक के पोस्ट पर कार्यरत था। जो अपने पड़ोस के ही […]

Noimg

लगातार दो गैस सिलेंडर हुए ब्लास्ट, अफरा-तफरी का माहौल, दर्जनों दुकाने जलकर हुए खाक,हुई लाखों की क्षति ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर के लैलक में दो गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गए जिससे देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल हो गया, उम्मीद जताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी, वह विकराल रूप धारण कर लिया और उसी आग की चपेट में आने से दो गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गए ,देखते ही देखते पूरा क्षेत्र आग के गोले में तब्दील हो गया, लैैलक स्टेशन परिसर के ठीक बायें तरफ तकरीबन 30 लोगों की दुकान चलती है, जिससे 30 परिवार का भरण पोषण होता है जिसमें आग लगने से तकरीबन 12 से 15 दुकानें जलकर खाक हो गई आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा था जब तक दमकल की गाड़ी घटनास्थल […]

Noimg

“बर्न कैलोरीज नोट फ्यूल” का संदेश देने पैदल ही निकल पड़े हैं दो युवा भारत भ्रमण की यात्रा पर ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी 546 दिन की यात्रा में 10 राज्यों का सफर किया पूरा ,7000 किलोमीटर पैदल यात्रा तय कर दोनों युवा पहुंचे भागलपुर भागलपुर।एक तरफ आज के युवा जहां मोबाइल के शिकार हो चुके हैं नशे के जाल में धस्ते चले जा रहे हैं वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद और छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के दो युवक अजितेश शर्मा और सौरव देवांगन पूरे भारतवर्ष के युवाओं को “बर्न कैलोरीज नॉट फ्यूल” के सूत्र को लेकर युवाओं बच्चे व बुजुर्गों व महिलाओं को स्वस्थ करने का बीड़ा उठा लिया है, गौरतलब हो कि “वर्न कैलोरीज नॉट फ्यूल” के संदेश को लेकर अजितेश और सौरव 7 अक्टूबर 2021 को छत्तीसगढ़ से अपनी यात्रा की शुरुआत की,. पैदल भारत भ्रमण की […]

Noimg

भागलपुर के दक्षिणी क्षेत्र में बनेगा कई सुविधाओं से लैस हाईटेक पार्क, जल्द होगा कार्य प्रारंभ ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर के दक्षिणी क्षेत्र वार्ड नंबर 43 में कई सुविधाओं से लैस हाई टेक पार्क बनने के लिए नगर निगम की कमेटी ने इस योजना को पारित कर दिया है और इसकी राशि भी मुहैया की जा चुकी है कई वर्षों से दक्षिणी क्षेत्र के मिर्जान हाई स्कूल के पास एक मैदान वर्षों से खाली पड़ा था जिसे आज मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने उस मैदान का जीर्णोद्धार करने का सोचा और उसमें जल्द बनेगा हाइटेक पार्क। इस मैदान का सौंदर्यीकरण चारदीवारी 6 फीट चलने के लिए फुटपाथ के अलावे कई सुविधाओं से लैस इस पार्क को तैयार किया जाएगा । वही इसको लेकर आज मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल वार्ड नंबर 43 के पार्षद पति मोहम्मद सोनू वार्ड 50 के […]

Noimg

डीडीसी ने सुलतानगंज प्रखण्ड के विभिन्न योजनाओं के फाइल का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर के डीडीसी कुमार अनुराग ने सुल्तानगंज प्रखंड का निरीक्षण किया जिसमें कई योजनाओं के कागजात को उन्होंने बारीकी से देखा , इस दौरान डीडीसी कुमार अनुराग ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कार्यालय पहुचकर विडिओ मनोज कुमार मुर्मू, मनरेगा पदाधिकारी कमल नयन, अंचल अधिकारी रवि कुमार सहित अन्य अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे. कार्य पर आवश्यक निर्देश दिए| इस दौरान डीडीसी कुमार अनुराग ने बताया कि सुलतानगंज में ब्लॉक के निरीक्षण में केस पंजी सहित अन्य योजनाओं का जांच किया गया जिसमें आवास योजना के कागजातों में कई खामियां पाई गई इसको लेकर सभी कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश देते हुए कार्य जल्द से जल्द पुर्ण करने की बात कही गई है | इस दौरान प्रखण्ड एंव अंचल […]