Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

Noimg

बी०ए॰यू॰ में दो दिवसीय कार्यशाला का माननीय कुलपति ने किया शुभारंभ ||GS NEWS

DESK 040

आज दिनांक 17.03.2023 को “मोलेक्यूलर डिटेक्शन एन्ड कैरेक्टेराइजेशन ऑफ प्लांट वायरस” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला पौधा रोग विज्ञान विभाग, बिहार कृषि विष्वविद्यालय, सबौर द्वारा शुभारंभ किया गया। इस कार्यशाला में बिहार कृषि विश्वविद्यालय सहीत बिहार के अन्य विश्वविद्यालयों से आए हुए 25 प्राध्यापक/वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं। ये कार्यशाला बिहार के किसानों की पौधा रोग के नियंत्रण में लाभकारी सिद्ध होगी एवं किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। डा॰ मो॰ अन्सार कार्यशाला के आयोजन सचिव ने सर्वप्रथम मोलेक्यूलर डिटेक्शन एन्ड कैरेक्टेराइजेशन ऑफ प्लांट वाइरस विषय पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला का उद्घाटन माननीय, कुलपति बिहार कृषि विष्वविद्यालय, डा॰ डी॰ आर॰ सिंह के द्वारा किया गया। उद्घाटन सम्बोधन में कुलपति डा॰ डी॰ आर॰ सिंह ने कहा […]

Noimg

विरासत बचाओ यात्रा पर भागलपुर पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा पर जदयू के महासचिव शिशुपाल भारती ने जमकर किया प्रहार ,कहा -इन्हें घूमने की आदत है दल बदलने की आदत है ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर।विरासत बचाओ यात्रा के तहत उपेंद्र कुशवाहा भागलपुर पहुंचे भागलपुर होते हुए जमुई का दौरा था उस पर भागलपुर शाखा के जदयू के महासचिव शिशुपाल भारती ने जमकर लताड़ा उन्होंने कहा उपेंद्र कुशवाहा को घूमने फिरने का आदत है दल बदलने का आदत है उसी सिलसिले में वह पूरे बिहार का भ्रमण कर रहे हैं उसी क्रम में भागलपुर भी वह पहुंच गए किसी भी हालत में महागठबंधन की सरकार टूटने वाली नहीं है और नि तीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे। उपेंद्र कुशवाहा के पूरे बिहार भ्रमण करने से महागठबंधन का कुछ नहीं बिगड़ने वाला। DESK 04

Noimg

टीएनबी कॉलेज के इतिहास विभाग में सीनियर्स को जूनियर्स छात्र-छात्राओं ने दी विदाई ||GS NEWS

DESK 040

शुक्रवार को टी.एन.बी. कॉलेज, इतिहास विभाग के जूनियर छात्र-छात्राओं ने, सीनियर छात्र-छात्राओं को विदाई दी। मौके पर जूनियर छात्र छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सच्चिदानंद पांडे, मुख्य अतिथि (डॉ.)दयानंद राय, इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डा. अर्चना शाह व असिस्टेंट प्राफेसर डा. रविशंकर कु. चौधरी, डा. कुमार कार्तिक, डॉक्टर अंशुमान तथा राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा.मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कुछ असंभव नहीं है , आप अपनी मेहनत व समर्पण के दम पर बड़े-से-बडा मुकाम हासिल कर सकते हैं। वहीं डा. अर्चना शाह ने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन बहुत ही जरूरी है। […]

Noimg

भागलपुर के युवा वैज्ञानिक गोपाल के आविष्कार से डोनाल्ड ट्रंप हैं मुरीद, जल्द बनेंगे गोपाल पर बायोग्राफी फिल्म ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी नाशा से तीन बार आये ऑफर को ठुकरा कर देश के लिए कर रहे हैं काम जब दिल में देश के लिए कुछ करने की ठानी हो तो परेशानियां कितनी भी आड़े आये सफलता जरूर मिलती है। इस कथन को चरितार्थ किया है भागलपुर के लाल देश के सबसे युवा वैज्ञानिक गोपाल जी ने… भागलपुर जिले के नवगछिया निवासी गोपाल जी देश भर में अपने आविष्कार का डंका बजा रहे हैं और यह अविष्कार ऐसा वैसा नहीं है बल्कि अविष्कार से डोनाल्ड ट्रंप भी प्रभावित हुए थे। नासा ने तीन तीन बार ऑफर किया और अब इन पर बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर बायोपिक बनाने वाले हैं । दरअसल बनाना ब्वॉय के नाम से प्रसिद्ध युवा वैज्ञानिक गोपाल […]

Noimg

दिव्य एनर्जी से परिपूर्ण है यह चंपापुरी सिद्ध क्षेत्र मुनि प्रशान्त कुमार जी ||GS NEWS

DESK 040

आज दिनांक 17 मार्च दिन शुक्रवार को तेरापंथ धर्म संघ के 11वे आचार्य श्री महाश्रमण जी के विदुषी शिष्य मुनि श्री प्रशांत कुमार जी और मुनि श्री कुमुद कुमार जी उड़ीसा से विहार करते हुए चंपापुरी स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर और श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र मंदिर पहुंचे और मंदिरों का अवलोकन किया। सर्वप्रथम सर्वप्रथम मुनि श्री ने श्वेतांबर जैन मंदिर का अवलोकन किया और तत्पश्चात मुनि श्री दिगंबर सिद्धक्षेत्र मंदिर पहुंचे। यहां भगवान वासुपूज्य की प्राचीन प्रतिमा आदि देखकर बहुत ही प्रसन्न हुए।मुनिश्री ने कहा कि यही एकमात्र ऐसा स्थान है जहां एक तीर्थंकर के पांच कल्याणक हुए है। वासुपूज्य भगवान का गर्भ,जन्म, दीक्षा, केवल ज्ञान और निर्वाण के पांच कल्याणक इस पवित्र भूमि पर हुए हैं। इस सिद्ध […]

Noimg

बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का द्वादश प्रांतीय अधिवेशन 17,18 और 19 मार्च को || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के द्वादश प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन 17,18और 19 मार्च को मारवाड़ी युवा मंच नाथ नगर शाखा के द्वारा किया जाना तय हुआ है इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोगी के रुप में भागलपुर शाखा भागलपुर उदय शाखा और भागलपुर सिद्धि शाखा है, कार्यक्रम को लेकर आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विकास खंडेलिया ने जानकारी दी कि. यह कार्यक्रम 18 और 19 मार्च को जैन मंदिर प्रांगण में आयोजित हो रहा है इस प्रकार का आयोजन हर 2 वर्ष के अंतराल में किया जाता है जिसमें मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य एवं समाज बंधुओं के विचारों का मंथन कर आने वाले कार्यक्रम […]

Noimg

पिता की खोज में दर-दर भटक रही एक लाचार बेटी, लोगों से कहती नजर आ रही है- किसी ने मेरे पिताजी को देखा है क्या? ||GS NEWS

DESK 040

14 दिसंबर को निकले थे घर से अब तक नहीं लौटे वापस बांका के बाराहाट थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव के रहने वाले 60 वर्षीय जन्मजय प्रसाद शाह 14 दिसंबर से घर से लापता है। परिजनों के अनुसार वह घर से निकले लेकिन आज तक लौटकर नहीं आए। वही 3 जनवरी को लापता वृद्ध को लोगों ने जमालपुर स्टेशन पर देखा था। वही वृद्ध के लापता होने के बाद से उनकी पत्नी और बेटी रेल पुलिस से लेकर बांका पुलिस को भी गुमशुदगी को लेकर सूचना दे चुकी है। लेकिन आज तक उनकी कोई खबर नहीं मिली है। वही पिछले 2 महीने से मां और बेटी कई स्टेशनों पर जाकर लापता जन्मजय प्रसाद शाह का फोटो यात्रियों को दिखा दिखा […]

Noimg

एक ही झोपड़ी में आठवीं क्लास तक के मूक बधिर बच्चे कर रहे पढ़ाई, नहीं है कोई मूलभूत सुविधा || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर,समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय मूक बधिर आवासीय विद्यालय की स्थापना 1994 में की गई थी। जिसके बाद यह स्कूल एक किराए के भवन में चलता था। लेकिन फिर इसे खंजरपुर स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी में स्थानांतरित कर दिया गया। लेकिन इस आवासीय विद्यालय में किसी भी तरह की सुविधा नहीं है। ना तो पानी और ना ही बच्चों के लिए क्लासरूम ही है। वही एक झोपड़ी के नीचे 8 क्लास तक के बच्चे की पढ़ने की बात कही जाती है। जबकि यहां कार्यरत शिक्षक शिक्षिका का कहना है कि यहां काफी परेशानी होती है। अगर सरकार और जिला प्रशासन ध्यान दें तो हालात सुधर सकते हैं। स्कूल में तीस बच्चों का नामांकन लिया जाता है। जबकि 50 बच्चों के […]

Noimg

सड़क किनारे अतिक्रमण किए दुकानदारों पर जिला प्रशासन और नगर निगम का चला बुलडोजर, दर्जनों दुकानदारों से बसुला गया आर्थिक दंड ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर शहर में जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम के द्वारा सड़क के किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले फुटकर दुकानों को हटाने की मुहिम एक बार फिर से शुरू की गई है। इससे पहले भी जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम के द्वारा सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को हटाया गया था। लेकिन दुकानदारों के द्वारा एक बार फिर से दुकान लगा दिए जाने के कारण आम लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी को लेकर एक बार फिर से जिला प्रशासन की ओर से सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया है। वही दुकानदारों से फाइन भी वसूली जा रही है। अतिक्रमण मुक्त करने के लिए […]