Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

अल्ताफ राजा , सलमान अली, लाज व श्रेयसी चक्रवर्ती के सुरों से सजेगा विक्रमशिला महोत्सव ||GS NEWS

DESK 040

18 और 19 मार्च को कहलगांव में प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के पास आयोजित होगी दो दिवसीय विक्रमशिला महोत्सव भागलपुर के कहलगांव में प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के पास होने वाले दो दिवसीय विक्रमशिला महोत्सव की तैयारी शुरू कर दी गई है पहले 17 और 18 मार्च को यह महोत्सव होना था लेकिन इसकी तिथि बदलकर 18 मार्च और 19 मार्च की हो गई है इसके लिए नामचीन फनकार के नाम भी तय हो गए हैं इसमें 18 मार्च को बॉलीवुड सिंगर अल्ताफ राजा और उसके साथ सारेगामा फेम लाज भी शिरकत करेंगे साथ ही साथ 19 मार्च को इंडियन. आईडल फेम सलमान अली और उसके साथ सारेगामा फेम श्रेयसी चक्रवर्ती आएंगे उनके सुरों से विक्रमशिला महोत्सव में महफिल सजेगी इसके साथ-साथ […]

Noimg

होली को लेकर पुलिस ने कई शराब कारोबारियों के कई जगहों पर की छापेमारी, 4 लोगों को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर,होली को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के आदेश पर सीआईटी की चार टीमों के द्वारा छापेमारी कर कई घरों से भारी संख्या में देशी शराब और महुआ. सहित देशी शराब बनाने में काम आने वाले दवा के साथ-साथ चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वही कई शराब कारोबारी पुलिस को देख कर फरार हो गए। वही बरामद शराब को वहीं पर नष्ट कर दिया गया। होली को देखते हुए भारी मात्रा में यहां पर शराब बनाई गई थी और होली में इसे खपाने की तैयारी की गई थी। लेकिन वरीय पुलिस अधीक्षक […]

Noimg

चोरी किए गए 16 किलो चांदी के साथ 2 को पुलिस ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर।दिनांक-03/04 मार्च की रात्रि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनापट्टी स्थित शिवशक्ति ज्वेलर्स नामक चाँदी जेवरात की दूकान का ग्रील का ताला खोल कर अंदर के दरवाजे का शीशा तोड़ कर दूकान में प्रवेश कर करीब 07 लाख मूल्य के चाँदी का जेवरात (वजन करीब 16 कि०ग्रा०) की चोरी कर ली गई। उक्त घटना के संदर्भ में दूकान मालिक उधव सुखदेव भारते के द्वारा दो व्यक्तियों को नामजद करते हुए दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर कोतवाली में एक केस दर्ज किया गया था । सूचना मिलने पर वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर, आनंद कुमार के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक, नगर भागलपुर श्री अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० का गठन किया गया। कांड में त्वरित […]

Noimg

पूर्व केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का नवगछिया के मदरौनी में हुआ भव्य स्वागत ||GS NEWS

DESK 040

भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ रोशन सिंह ने अपने घर पर कार्यकर्ताओं एवं दर्जनों युवाओं के साथ शाहनवाज हुसैन का किया भव्य स्वागत। ज्ञात हो की शाहनवाज हुसैन कटिहार में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद के यहां श्राद्ध कर्म में शामिल होकर लौट रहे थे।इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ रोशन सिंह ने अपने आवास पर आतिशबाजी, पुष्प वृष्टि के साथ साथ पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ता शाहनवाज हुसैन जिंदाबाद, हमारा नेता कैसा हो?शाहनवाज हुसैन जैसा हो। आदि नारेबाजी कर रहे थे। शाहनवाज हुसैन ने उपस्थित मदरौनी क्रिकेट टीम के खिलाडियों के साथ तस्वीर खींचवाये एवं सभी खिलाडियों को अबीर लगाकर होली की बधाई दी। मौके पर सेवानिवृत शिक्षक कृष्ण कुमार सिंह, सुधेश्वरी प्रसाद […]

Noimg

सैंडिस कंपाउंड प्रवेश पर शुल्क के निर्णय के विरोध में युवा एकता समाजिक संगठन ने विरोध प्रदर्शन कर दिया धरना ||GS NEWS

DESK 040

युवा एकता सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज दिनांक 5 मार्च 2023 दिन रविवार को सुबह 8:00 बजे सैंडिस कंपाउंड के मुख्य द्वार पर संगठन अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय शहरवासियों के संग शुल्क निर्णय के विरोध करते हुए तीन घंटे का धरना दिया गया। धरना के दरम्यान शहरवासियों ने स्मार्ट सिटी प्रबंधन एवं निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों शहरवासी मौजूद थे। विरोध प्रदर्शन सह धरना का नेतृत्व कर रहे युवा एकता सामाजिक संगठन के अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने. कहा- सिल्क सिटी के नाम से मशहूर भागलपुर का सैंडिस कंपाउंड शहरवासियों के लिए काफी महत्व रखता है।सेहत के लिए रोजाना टहलने वाले लोग भारी संख्या […]

इस वर्ष के गणगौर पुजन की जानकारी ||GS NEWS

DESK 040

मारवाड़ी समाज सदैव अपनी रीति रिवाज संस्कृति पर्व त्योहार बोली भाषा पहचान पहनावा के माध्यम से पूरे विश्व में जाने पहचाने जाते हैं। साथ ही मारवाड़ी समाज आज विश्व में जिस जगह में भी है हर जगह अपनी संस्कृति का रीति रिवाज का पूजा पाठ का पर्व त्योहार का निर्वाहन उसी रूप में करता है। इसी संदर्भ में समाजसेवी चांद झुनझुनवाला ने बताया कि आगामी चैत मास के कृष्ण पक्ष की पहली तिथि 08/03/2023 बुधवार से मारवाड़ी समाज की महिलाओं के द्वारा एक विशेष तरह का त्यौहार गणगौर के रूप में मनाया जाता है। जिसमें नवविवाहित महिलाओं के साथ-साथ सुहागन महिलाओं एवं कुआंरी युवतियों द्वारा भी इसे मनाने की परंपरा है। जिसमें शिव परिवार से भगवान शिव माता पार्वती कार्तिकेय […]

Noimg

मटका फोड़ कर होली मिलन समारोह का आयोजन ||GS NEWS

DESK 040

नागरिक विकास समिति ( दक्षिणी क्षेत्र )के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन मिरजानहाट अमला देव भवन में महापौर डॉo वसुंधरा लाल, उप महापौर डॉo सलाउद्दीन अहसन, शिक्षाविद एवं बाल श्रम आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कांत मिश्रा, पूर्व महापौर डॉo बिना यादव, डॉक्टर प्रीति शेखर, अध्यक्ष जियाउर रहमान कृष्णा साह ,डॉक्टर नीरव ,रेखा , सतनारायण प्रसाद ने संयुक्त रूप से कियाl मंच संचालन राकेश रंजन केसरी ने की lइस अवसर पर होली गीत, चैता, गणेश वंदना ,राष्ट्रभक्ति गीत की रंगारंग प्रस्तुति की गई, जिसमें निखिल पांडे ,नटराज डांस ग्रुप, एंजेल, रुपेश एवं नंदकिशोर द्वारा किया गया l “रंग से रंग लगाना सजन ,,,,,,,के गीत पर श्रोता खूब झूमे l महापौर डॉo वसुंधरा लाल ने भागलपुर के लोगों को होली […]

Noimg

होली पर्व पर अश्लील गाना बजाने वालों पर होगी कार्रवाई || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर।होलिका दहन व शब-ए-बरात का त्यौहार एक ही दिन मनाया जाएगा, जिसको लेकर हुड़दंगियों पर लगाम लगाने के लिए भागलपुर पुलिस प्रशासन ने अब कमर कस ली है साथ ही इसबार फूहर व अश्लील गाना बजाने वालों पर भी नजर रखते हुए कार्यवाई करने की तैयारी है, जिले में सौहार्दपूर्ण त्योहार संपन्न कराने को लेकर मुख्यालय द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल भी मुहैया कराया गया है, 435 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी, इसबार विशेष धर्म और जाति पर आधारित गाने को बजाने पर कड़ा प्रतिबंध लगाया गया है उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्यवाई की जाएगी। साथ ही लोग भारी संख्या में कब्रिस्तान में फातिहा पढ़ने जाते हैं वहां पर भी असामाजिक […]

Noimg

होली को लेकर भागलपुर का बाजार हुआ गुलजार, हर्बल कलर की डिमांड बाजारों में सबसे ज्यादा || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर।होली को लेकर भागलपुर का बाजार रंगों से सराबोर होने लगा है तरह-तरह के हर्बल कलर पिचकारी गुलाल से बाजार गुलजार है, वही त्योहार को लेकर लोग बाजार में खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं दुकानदारों ने बताया कि इस बार हम लोग नए-नए वैरायटी के रंगों को लाए हैं हर्बल ऑर्गेनिक हर्बल व स्किन को नुकसान न पहुंचाने वाले रंगों का विशेष तौर पर बिक्री कर रहे हैं, वही लोगों के द्वारा भी इस वर्ष हर्बल कलर की डिमांड अधिक की जा रही है, वही बच्चों के लिए तरह-तरह की पिचकारियां, मास्क के अलावे होली को लेकर अनेकों मनोरंजन के सामान उपलब्ध है DESK 04

Noimg

होली मिलन समारोह में जमकर लोग होली के धुनों पर थिरके,पकवान का भी लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर।बिहार पंचायत नगर इकाई शिक्षक संघ जिला इकाई भागलपुर के द्वारा आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, आज के इस प्रेम सौहार्द्र के साथ-साथ समरसता का प्रतीक एवं सतरंगी होली के अवसर पर शहर के सभी राजनीतिक पार्टियों के राजनेता शिक्षाविद व बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई भागलपुर के दर्जनों कार्यकर्ता ने जमकर होली के. रंग में एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर बधाइयां दी वही संस्थान की प्रदेश सचिव सुप्रिया सिंह ने कहा भाईचारे व एकता का प्रतीक होली हम लोगों को एकता का पाठ पढ़ाता है हम लोग एक हैं और एक रहेंगे वही कार्यक्रम के दौरान सबों ने होली के पकवान का जमकर लुत्फ उठाया साथ ही साथ […]