Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

Noimg

पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन पहुंचे भागलपुर, भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ खेली होली || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर।भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन भागलपुर पहुँचे यहाँ उन्होंने सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और होली खेली। इस दौरान तमिलनाडु मामले में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग नहीं है, बिहार में रोजगार नहीं है। इसलिए यहां के लोग बिहार छोड़कर पलायन कर रहे हैं जिसको लेकर बिहार के कुछ मजदूर तमिलनाडु में भी काम कर रहे थे। जब तक मैं था उद्योग का रफ्तार बिहार में बना था और विकसित भी हो रहा था उसको आगे बढ़ाना चाहिए था। जिससे बिहारियों को बाहर जाकर कमाना ना पड़े। DESK 04

Noimg

लगाए गए प्रवेश शुल्क का युवा एकता सामाजिक संगठन भागलपुर ने किया विरोध प्रदर्शन || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर जिला के सैंडिस कंपाउंड में प्रवेश पर लगाए गए शुल्क का युवा एकता सामाजिक संगठन के द्वारा सैंडिस कंपाउंड के गेट पर इसका पुरजोर विरोध किया गया।ओमप्रकाश उपाध्याय के द्वारा बताया गया की स्मार्ट सिटी प्रबंध समिति के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति से प्रवेश के लिए ₹5 शुल्क रखा गया है जोकि यह गलत है क्योंकि भागलपुर जिला में सिर्फ एक यही फर्क है जिसमें बुरे बच्चे बच्चियां सहित फोर्स की नौकरी की तैयारी करने वाले युवा भी इसी में दौड़ लगाकर अपना जीवन सवारते है साथ ही साथ कई रोगों से लरने के लिए रोग प्रतिरोधक छमता को बढ़ाते है यह जब से शुल्क लगने की बात प्रकाश में आई समाज के सभी लोगो का आर्थिक दोहन होना प्रारभ […]

Noimg

इंटर की परीक्षा देने गई छात्रा 3 फरवरी को हुई लापता, अभी तक नहीं आई वापस ||GS NEWS

DESK 040

मां ने कहा – लगता है मेरी संपत्ति को हड़पने को लेकर साजिश के तहत मेरी बेटी को किसी ने किया है अगवापीरपैंती बाखरपुर ओपी छेत्र की निवासी विधवा शशिकला देवी की इकलौती पुत्री मौसम कुमारी का कहलगाँव थाना क्षेत्र से अपहरण होने की मामला सामने आई है।वही पीड़ित महिला ने बताई की मेरी बेटी 3 फरवरी को 9बजे इंटर की परीक्षा देने हाई स्कूल सहरसाय कहलगाँव गयी थी।जो अपनी मौसी के घर मे रहकर परीक्षा दे रही थी लेकिन 3 फरवरी को घर वापस नहीं लौटी तो लड़की के परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चली तो कहलगाँव थाना में 4फरवरी को अरुण यादव और मौसम की सहेली का आवेदन में नामजद दर्ज करवाया […]

Noimg

एक तरफ बिहार में शराबबंदी का पीटा जा रहा ढोल वहीं दूसरी तरफ एक शराबी शराबबंदी का खोल रहे पोल || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर । बिहार में एक तरफ जहां शराबबंदी है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी की सराहना कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लोग आए दिन किसी न किसी तरह शराब पीकर वीडियो वायरल हो रहा है. इसी बीच नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव निवासी गिरफ्तार आरोपी नवीन सिंहपिता कार्तिक प्रसाद सिंह. घरतेतरी, गिरफ्तार कर लिया गया है. नवगछिया पुलिस की शराब के नशे में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराबी को जब पुलिस कोरोना जांच करवाने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जा रही थी तभी मौके पर मौजूद लोकल 18 की टीम से शराबी ने कहा कि वह चिराग का आदमी है इस बार गलती हो गई है माफ कर दीजिए हमको छुड़वा दीजिए संवाददाता नहीं जब शराबी […]

Noimg

बसंत गोष्टी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देशभर के कई कवियों ने शिरकत किया || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी प्रेम होली राजनीति पर कटाक्ष के साथ-साथ वीर रसों और श्रृंगार रस की जमकर कवियों ने की शब्दों की वर्षा भागलपुर,मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर की ओर से आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देशभर के कवि भागलपुर पहुंचे कवियों ने अपने अनुभव और मौजूदा वक्त में कविता का समाज राज्य को देश पर क्या प्रभाव पड़ रहा है इस पर विचार व्यक्त किए गौरतलब हो कि 1961 में पहली बार बसंत गोष्टी कवि सम्मेलन की शुरुआत हुई थी। कार्यक्रम के दौरान विधिवत उद्घाटन में सांसद अजय मंडल विधायक अजीत शर्मा मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल उप मेयर डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे वहीं इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर […]

Noimg

साइड देने के नाम पर झंझट , बस में घुसकर मारपीट व लूटपाट का आरोप || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के मधुरापुर बाजार में शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे भागलपुुर जा रही अनमोल रथ बस में घास साईकिल सवार को धक्का लगने पर मारपीट व लूटपाट का आरोप आठ-दस की संख्या में बदमाशों का मामला सामने आया हैं.ग्रामीण सूत्रों ने बताया है कि साइकिल सवार से साइड होने कहा तो उसने खलासी को कहा कि बाप का सड़क है. इसी बात पर कहासुनी चालक उपचालक व साईकिल सवार के बीच हुआ.इसी बीच घास वाले ने आठ दस की संख्या में सहयोगियों को बुला कर बस में मारपीट व लूटपाट किया.सूचना मिलने पर भवानीपुर थाना के. एएसआई मुकेश कुमार यादव दल बल के साथ पहुँचे कि तब तक बदमाश फरार हो गया था. खगड़िया जिला के सलारपुर […]

Noimg

भागलपुर में 35 वें पुष्प प्रदर्शनी का हुआ आयोजन || GS NEWS

DESK 040

फूलों में असली नकली मैं अंतर कर पाना दर्शकों के लिए हो रहा था मुश्किलभागलपुर।कागज का फूल भी महकता है,जब कोई मोहब्बत से दे जाता है।बिहार के भागलपुर में 35वां पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। पुष्प मित्र के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कोरोना काल के बाद एक बार फिर से भागलपुर के पुष्प मित्र के बगिया का फूल आम शहरी के लिए प्रदर्शित किया गया था। रंग बिरंगी फूलों से सजा प्रदर्शनी बहुत ही ज्यादा आर्कषक दिख रहा था। कौन सा फूल असली था और कौन सा नकली , पहचानना मुश्किल था। फूल प्रेमी राजा बोस, सुजाता शर्मा, संजय सकल, मिथिलेश सिन्हा, चंद्रशेखर सिंह जैसे कई पुष्प मित्र बता रहे हैं कि बढ़ती आबादी और […]

Noimg

टीएमबीयू में आयोजित होली मिलन समारोह में जमकर उड़े गुलाल, कुलपति ने दी सबों को बधाई ||GS NEWS

DESK 040

समरसता और भाईचारे का त्योहार है होली : कुलपति प्रो. जवाहर लाल। भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में होली की छुट्टी के पूर्व कार्य दिवस पर शनिवार को सीनेट हॉल में कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।होली मिलन समारोह का संचालन मानविकी संकाय के डीन प्रो. यूके मिश्रा कर रहे थे।इस मौके पर कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर बधाई दी।कुलपति प्रो. लाल ने कहा कि सभी लोग एक साथ मिलकर विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाएं। जिनको जो टारगेट दिया गया है उसे ससमय पूरा कर लें। अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित और प्रतिबद्ध रहें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय एक परिवार की तरह है। यहाँ के शिक्षक, […]

Noimg

बसंत महोत्सव को लेकर गौशाला में भव्य दरबार बनाने को लेकर निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ ||GS NEWS

DESK 040

आगामी 18 19 मार्च श्री गौशाला में श्री दादी जी सेवा समिति और दादी सेना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय 13वाँ बसंत महोत्सव के अन्तर्गत चरण पादुका सह बसंत उत्सव के लिए श्री गौशाला में आज भव्य दरबार बनाने की निर्माण कार्य की शुरुआत विधिवत पूजन के साथ शुरू की गई। भुमि पुजन बसंत महोत्सव के लिए माँ जगदम्बा स्वरुपा श्री राणी सती दादी जी के भव्य दरबार का निर्माण कार्य आज विधिवत पूजन के लिएअध्यक्ष अनिल कुमार खेतान महामंत्री ओमप्रकाश कानोडिया रमेश झुनझुनवाला मनोज चूड़ीवाला राजकुमार खेमका रमेश कुमार झुनझुनवाला और दीपक नवलगढ़िया मौजूद रहे। DESK 04

Noimg

बाईपास टीओपी थाना परिसर में होली एवं शब ए बरात को लेकर शांति समिति की बैठक की गई || GS NEWS

DESK 040

बाईपास टीओपी थाना परिसर में थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश के नेतृत्व में आज दिनांक 4-3-2023 दिन शनिवार को आगामी होली पर्व एवं शब ए बारात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें बाईपास टीओपी थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति शांति समिति के लोग एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। जिसमें होली पर्व एवं शब ए बारात पर्व को लेकर निर्णय लिया गया है कि बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत जितने भी पंचायत, गांव हैं उन सभी में सौहार्द पूर्ण वातावरण में होली शांति पूर्वक मनाई जाएगी दिनांक 6-3 -2023 दिन सोमवार को बाईपास थाना प्रांगण में पुलिस पब्लिक होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें शांति समिति के सदस्य सभी गांवों के वार्ड मेंबर, पंच, सरपंच, मुखिया उपस्थित होंगे। हालांकि […]