Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

Noimg

फाल्गुनी उत्सव पर श्याम भक्त मंडल द्वारा आयोजित होगी दो दिवसीय निशान शोभा यात्रा || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी महिलाओं द्वारा छप्पन भोग कार्यक्रम के साथ-साथ कोलकाता के कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका की होगी विशेष प्रस्तुति भागलपुर।मंदरोंजा खाटू श्याम मंदिर भवन भागलपुर में श्री श्याम भक्त मंडल एवं श्री श्याम भक्त मंडल न्यास के संयुक्त तत्वावधान में 3 मार्च और 4 मार्च को फाल्गुनी उत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है वही 3 मार्च को प्रातः निशान शोभायात्रा से कार्यक्रम की शुरुआत होगी उसके बाद भागलपुर के भक्तों द्वारा निशान समर्पण नवगछिया के भक्तों द्वारा निशान समर्पण गोड्डा के. भक्तों द्वारा निशान समर्पण का कार्यक्रम किया गया है वही संध्या कालीन आरती की भी प्रस्तुति होगी वही 4 मार्च को महिला भक्तों द्वारा छप्पन भोग का विशेष कार्यक्रम सवामणी भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम और कोलकाता से […]

Noimg

टीएलएम मेले में हस्तकला एवं शिक्षण अधिगम को दिया जा रहा बढ़ावा || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर।सबौर प्रखंड के उच्च विद्यालय सबौर के सभागार भवन में प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। मेले में शिक्षकों को हस्तकला एवं शिक्षण अधिगम सामग्रियों के माध्यम से पठन-पाठन कराने का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं कई शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपने द्वारा बनाकर लाए गए शिक्षण अधिगम सामग्रियों का भी प्रदर्शन किया। हस्तकला, चित्रकला, सरल, सुरुचिपूर्ण एवं शिक्षण अधिगम सामग्रियों की सहायता से पढ़ाने से पठन-पाठन के प्रति बच्चों में रुचि पैदा होता है। मौके पर जिले से डाइट व्याख्या सितेस्वर कुमार और हेमलता झा बीईओ मों शमी अहमद , अकाउंटेंट इरशाद सर शिक्षक मिहिर वत्स ,ओमप्रकाश कुमार जयदीप कुमार शिक्षिका अनीता कुमारी जुली कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक एवंम शिक्षिका मौजूद रहे DESK 04

Noimg

लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत साफ सफाई अभियान का हुआ शुभारंभ ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर सुलतानगंज प्रखण्ड के इंग्लिश चिचरौन पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभीयान के तहत साफ सफाई अभियान का शुभारंभ पंचायत के मुखिया खुशबू रानी, जिला सलाहकार रोहित राज, प्रखण्ड संम्वयक अमृता सिन्हा, पंचायत सचिव नन्द किशौर यादव सहित सभी वार्ड सदस्यों के द्वारा हरी झंडी एंव नारीयल फोडकर उदघाटन किया गया| इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि ओमदत्त ने बताया कि स्वच्छ पंचायत को लेकर सरकार की योजनाओं के तहत पंचायत के सभी वार्ड वार्ड में. गिला कचड़ा एंव सुखा कचड़ा को डेस्टबीन वितरण करते हुए साफ सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया| जिससे हमारा पंचायत स्वच्छ एंव सुंदर हो इसके लिए सभी पंचायत वासीयों से अपिल किए कि आस पास साफ सफाई रखने की बात कही| इस […]

Noimg

आईटी एक्ट के फरार अभियुक्त के घर की पुलिस ने की कुर्की || GS NEWS

DESK 040

आरोपी पर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल का है आरोप भागलपुर के नाथनगर इलाके के बिहार हसनाबाद निवासी एक साल से फरार नामजद अभियुक्त हामिद अंसारी उर्फ हामिद रइस के घर पर बुधवार दोपहर नाथनगर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है। बता दें कि फरार अभियुक्त पर इलाके के चंपानगर मिर्गियासचक की रहने वाली महिला बैंक कर्मी ने महिला थाना में अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए. आईटी एक्ट में केस दर्ज कराया था। पूर्व में पुलिस द्वारा फरार अभियुक्त के घर पर आत्मसमर्पण करने को लेकर इश्तेहार भी चस्पा किया गया था। लेकिन, आरोपित द्वारा आत्मसमर्पण नहीं करने पर नाथनगर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है।इस संबंध में नाथनगर थाना के […]

Noimg

सुलतानगंज के मारवाड़ी युवा मंच में फागुन महोत्सव पर भव्य जागरण ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के मारवाड़ी युवा मंच के प्रांगण में फागुन महोत्सव के शुभ अवसर पर श्याम प्रभु के भव्य जागरण का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम का नेतृत्व मारवाड़ी युवा मंच के संस्था द्वारा किया गया| | इस दौरान बोकारो के कलाकारों के द्वारा जागरण की प्रस्तुति की गई| इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष महेश भुवानिया, ने बताया कि फागुन महोत्सव को लेकर रात्रि जागरण प्रोग्राम किया कल सुबह गुरुवार को भागलपुर के प्राचीन खाटु श्याम मंदिर पैदल निशान यात्रा लेकर पहुचेगे|इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य विपिन मुरारका, सुनील रामुका,राजेश रामुका, अमर रामुका, बासुदेव रामुका, पवन केसान सहित इत्यादि मारवाड़ी युवा मंच श के सदस्य मौजूद थे| DESK 04

Noimg

नवादा पंचायत के शाहबाद गाँव में बिजली की करंट लगने से एक व्यक्ति की हुई मौत, घटना की छानबीन में जुटी पुलिस || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शाहाबाद गांव में घर के सेंट्रिंग का काम कर रहे एक व्यक्ति को 11 हजार बिजली के तार से करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाबत मृतक के भाई ने बताया की घर से सुबह 7 बजे सैंटरिंग का काम करने के लिए शाहाबाद गया हुआ था । वही घर के छत पर से 11 हजार का तार में सट गया जिससे वह मूर्छित होकर जमीन पर गिर गया। नीचे गीरते देख ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में उसे एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान शाहाबाद के वार्ड संख्या 24 निवासी नागेश्वर मंडल के 40 वर्षीय पुत्र अजय […]

Noimg

निशान शोभायात्रा में भक्तिमय हुआ शहर || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर में फाल्गुनी रंग चढ़ने लगा है फाल्गुन आते ही शहर में निशान शोभा यात्रा की शुरुआत हो जाती है ढोल नगाड़े की धुन पर गौशाला प्रांगण से भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली गई आज श्री श्याम महोत्सव 2023 के तहत इंद्रधनुष श्री श्याम निशान शोभायात्रा निकाली गई यात्रा में गोड्डा नवगछिया सुल्तानगंज के आसपास के कई इलाकों के महिलाएं निशान लेकर पहुंचती दिखी, श्याम भक्त मंडल के इस आयोजन में मारवाड़ी समाज के करीब 10 हजार लोग शामिल हुए शोभायात्रा में पुरुष व महिलाओं के साथ उपस्थित उत्साह पूर्वक खूब मस्ती करते दिखे हर किसी के. चेहरे पर फाल्गुनी शक्ति खुशियां साफ झलक रही थी भक्ति धुनों पर श्याम भक्त खूब नाचते गाते नजर आए नगर भ्रमण […]

Noimg

बिहार को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में मिलेंगे 11,556 करोड़ रुपये अधिक || GS NEWS

DESK 040

2023-24 का बजट संसाधन बढाने में सरकार की वित्तीय विफलता का दस्तावेज हुआ पारित भागलपुर।भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा कि महागठबंधन सरकार का पहला बजट यथास्थितिवादी और केंद्र पर आश्रित बजट है।रोहीत पांडेय ने कहा कि 1 लाख करोड़ के योजना व्यय में इस साल कोई वृद्धि नहीं की गई, इसलिए ग्रामीण विकास, समाज कल्याण और कृषि जैसे 10 महत्वपूर्ण विभागों के बजट में भी कोई बढोतरी नहीं हुई। शिक्षा विभाग के बजट में मात्र 2 करोड़ की वृद्धि ऊँट के मुँह में जीरा जैसी है। उन्होंने कहा कि बिहार के. 2023-24 के पूरे बजट की 60 फीसद राशि (1 लाख 56 हजार करोड़ रुपये) केंद्रीय सहायता से प्राप्त होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

Noimg

सोशल साइंस के नए डीन बनने पर कुलपति का जताया आभार || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के सामाजिक विज्ञान संकाय (सोशल साइंस) के नए डीन बनाये जाने पर पीजी भूगोल विभाग के हेड डॉ संजय झा ने कुलपति प्रो. जवाहर लाल के प्रति आभार जताया है।कुलपति ने सोशल साइंस के नवनियुक्त डीन प्रो. संजय झा को सम्मानित भी किया और उनसे उम्मीद जताया की शोध कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ गुणवत्ता भी आएगी। मालूम हो कि सोशल साइंस के डीन टीएनबी लॉ कॉलेज के प्रोफेसर मधुसूदन सिंह के 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो जाने के बाद कुलपति ने वरीयता के आधार पर स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के हेड प्रो. संजय झा को नया डीन नियुक्त किया है।नवनियुक्त डीन प्रो. झा ने इसके लिए कुलपति के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा […]