Category Archives: पर्व त्यौहार

Noimg

मोहर्रम को लेकर झंडापुर शेख टोला के मदरसा में वायसी कटघर मोहर्रम कमेटी की बैठक || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। इत्तिहादुल मुस्लिमीन इकाई वायसी कटघर मोहर्रम कमेटी के द्वारा दूसरी बैठक रविवार को झंडापुर शेख टोला के मदरसा में वायसी कटघर मोहर्रम कमेटी के सदर मो इरफान आलम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। संचालन कमेटी के सचिव मो जहांगीर ने किया। बैठक में खलीफाओं की मौजूदगी रही। कमेटी के द्वारा सभी खलीफाओं को निर्देश दिया गया कि अगर आपके गांव में ताजिया एवं अखाड़ा निकालने में कोई कठिनाई आ रही है तो तत्काल कमेटी को लिखित दे सकते हैं।ताकि समस्या समाधान प्रशासन द्वारा किया जा सके। कमेटी द्वारा निर्देशित किया गया कि ताजिया की ऊंचाई कम हो। बारिश का मौसम है सभी को साथ में लेकर चलने की सलाह दी गई। डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। युवाओं पर […]