Category Archives: बिजली समस्या

नवगछिया और रंगरा क्षेत्र में 3 दिनों तक 5 घंटा बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया- नये विद्युत पोल लगाने के कार्य को लेकर 33 केबी रंगरा और मकंदपुर फिडर से 15, 16 एवं 17 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी कनीय अभियंता प्रशांत निधि सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि इस दौरान मकंदपुर चौक से रंगरा तक बिजली के नए पोल. लगाए जाने हैं जिसे लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. जिसकी वजह से नवगछिया टाउन वन और टू के साथ साथ महदतपुर और तुलसीपुर तथा हाइलेबल के कुछ क्षेत्रों सहित रंगरा और मुरली तथा मदरौनी में इस दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. DESK 04

नवगछिया के भवानीपुर में पटवन करने के क्रम में करंट लगने से किसान की मौत ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के रंगरा प्रखंड के भवानीपुर थाना गांव निवासी किसान जनार्दन शर्मा(45) की मौत करंट लगने से हो गयी है. परिजनों ने बताया कि किसान जनार्दन शर्मा पटवन करने खेत पर गए थे जहां पैर में बिजली का तार सट जाने से उन्हें बिजली का जोरदार झटका लगा. जिससे वे अचेत हो गए. परिजनों ने आनन फानन में जनार्दन शर्मा को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. किसान की मृत्यु के बाद उसके परिजन गहरे सदमे में है. गांव के लोगों ने परिजनों के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है. DESK 04

नारायणपुर : बकाया बिजली बिल जमा के लिए ग्रामीण क्षेत्र में घुम रहे पदाधिकारी || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न गांवों में बिजली विभाग के बिहपुर एसडीओ अभिषेख कुमार सोमवार को गांव-गांव घुमकर लोगों को जागरूक कर बकाया बिजली बिल जमा करने को प्रेरित कर रहे थे एसडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि सरकारी संस्थान सहित नारायणपुर के विभिन्न गांवों में पांच करोड़ रुपए बकाया बिजली बिल है. जिसके लिए लोगों को जागरूक कर प्रेरित किया जा रहा है और छूट के साथ साथ समय भी दिया जा रहा है. जिससे आसानी से सभी लोगों के घर में बिजली मुहैया कराया जा सके निर्धारित समय पर बिजली बिल जमा नहीं करने पर उपभोक्ता के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्राथमिकी के लिए बाध्य होना पड़ेगा. DESK 02

नारायणपुर: शिक्षकों ने बाईक रैली के तहत चलाया मतदाता जागरूकता अभियान GS NEWS

B BABUL0

नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर परिसर से वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार के सानिध्य में शुक्रवार को बीडीओ हरिमोहन कुमार व थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव को लेकर बाईक रैली के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. मोटरसाइकिल रैली प्रखंड कार्यालय नारायणपुर से निकलकर मधुरापुर बाजार, बलाहा, चकरामी, बीरबन्ना, सतियारा भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर से नगरपारा,भवानीपुर में मतदाता जागरूकता अभियान निकाला गया.इस दौरान विभिन्न विधालय के बड़ी संख्या में शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दिखाकर मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया.साथ ही रैली के माध्यम से मतदाताओं को भयमुक्त होकर अपने कर्तव्य अपने मताधिकार का प्रयोग के साथ साथ अधिकतम मतदान कर बिहपुर विधान सभा की पहचान बनाने की अपील की! मौके पर संकुल समन्वयक रविकांत शास्त्री,संजीव कुमार,मनोज यादव,दिलीप […]

नारायणपुर: सेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता अभियान

B BABUL0

प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर से गुरूवार को ऑगनबाड़ी प्रयवेक्षिका रुबी कुमारी के नेतृत्व में गुरुवार को सेविका,सहायिका ने मतदाता जागरूकता अभियान निकाली गई.जागरूकता रैली को नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मतदाता जागरूकता रैली यह अभियान प्रखंड मुख्यालय से पीएचसी होते हुए मधुरापुर बाजार सहित अन्य जगहों पर भ्रमण कर मतदाता को जागरूक किया गया. मौके पर वीसी अमरजीत कुमार, सेविका रंजीता,राखी, रीना, श्वेता,सुनैना, आभा, रूबी,ओमानो,रानी,पूजा, निक्कू,आराधना,तलहत,रेखा,संजू प्रेमलता,चांदनी, प्रीति रश्मि सहित बड़ी संख्या में सेविका सहायिका मौजूद थे. B BABUL

नारायणपुर: विधुत प्रभावित झटके से गाय की मौत

B BABUL0

प्रखंड के नगड़पारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर बस स्टैंड से रायपुर को जोड़ने वाली 14 नंबर सड़क किनारे ट्रांसफर्मर के पास विधुत प्रभावित अर्थिग के तार के झटके से नारायणपुर निवासी पशुपालक लुरी यादव की गाय की मौत बुधवार की संध्या हो गई.युवा नेता सुमित कुमार ने बताया कि इसी जगह पर एक माह पुर्व गरीब मवेशी पालक जिन्होंने ब्याज पर कर्ज लेकर भैंस खरिदे थे 15 दिन बाद ही भैंस की मौत बिजली की झटके से हो गई थी.नारायणपुर विधुत विभाग के जेई को सबग्रीड जाकर मानव बल के द्वारा तार को बदलने के लिए आग्रह करने के वावजूद उनकी उदासीनता के कारण दोबारा उसी जगह पर गाय की मौत हो गई जिससे पशुपालक को 10 लीटर दुध देने […]

नवगछिया : मतदान के पूर्व मतदान केंद्र भवन होगा सेनेटाइज ,एसडीओ ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी के साथ की बैठक, दिए निर्देश

B BABUL0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में गोपालपुर विधानसभा के सभी सहायक निर्वाचित पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी व कृषि समन्वयक शामिल हुए. एसडीओ ने बैठक के दौरान सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी से चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने ने सभी बूथों पर शौचालय, बिजली, पानी, रैम्प की सुविधा के संदर्भ में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जिस भी बूथ कुछ कमियां रह गई है उसे दूर कर लें. एसडीओ ने कहा कि चुनाव को लेकर मतदान से पूर्व सभी मतदान केंद्र के भवनों को सेनेटाइज किया जाना है. इसको लेकर भी प्रशासनिक स्तर से […]