Category Archives: बिजली समस्या

नारायणपुर: शिक्षकों ने बाईक रैली के तहत चलाया मतदाता जागरूकता अभियान GS NEWS

B BABUL0

नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर परिसर से वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार के सानिध्य में शुक्रवार को बीडीओ हरिमोहन कुमार व थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव को लेकर बाईक रैली के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. मोटरसाइकिल रैली प्रखंड कार्यालय नारायणपुर से निकलकर मधुरापुर बाजार, बलाहा, चकरामी, बीरबन्ना, सतियारा भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर से नगरपारा,भवानीपुर में मतदाता जागरूकता अभियान निकाला गया.इस दौरान विभिन्न विधालय के बड़ी संख्या में शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दिखाकर मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया.साथ ही रैली के माध्यम से मतदाताओं को भयमुक्त होकर अपने कर्तव्य अपने मताधिकार का प्रयोग के साथ साथ अधिकतम मतदान कर बिहपुर विधान सभा की पहचान बनाने की अपील की! मौके पर संकुल समन्वयक रविकांत शास्त्री,संजीव कुमार,मनोज यादव,दिलीप […]

नारायणपुर: सेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता अभियान

B BABUL0

प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर से गुरूवार को ऑगनबाड़ी प्रयवेक्षिका रुबी कुमारी के नेतृत्व में गुरुवार को सेविका,सहायिका ने मतदाता जागरूकता अभियान निकाली गई.जागरूकता रैली को नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मतदाता जागरूकता रैली यह अभियान प्रखंड मुख्यालय से पीएचसी होते हुए मधुरापुर बाजार सहित अन्य जगहों पर भ्रमण कर मतदाता को जागरूक किया गया. मौके पर वीसी अमरजीत कुमार, सेविका रंजीता,राखी, रीना, श्वेता,सुनैना, आभा, रूबी,ओमानो,रानी,पूजा, निक्कू,आराधना,तलहत,रेखा,संजू प्रेमलता,चांदनी, प्रीति रश्मि सहित बड़ी संख्या में सेविका सहायिका मौजूद थे. B BABUL

नारायणपुर: विधुत प्रभावित झटके से गाय की मौत

B BABUL0

प्रखंड के नगड़पारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर बस स्टैंड से रायपुर को जोड़ने वाली 14 नंबर सड़क किनारे ट्रांसफर्मर के पास विधुत प्रभावित अर्थिग के तार के झटके से नारायणपुर निवासी पशुपालक लुरी यादव की गाय की मौत बुधवार की संध्या हो गई.युवा नेता सुमित कुमार ने बताया कि इसी जगह पर एक माह पुर्व गरीब मवेशी पालक जिन्होंने ब्याज पर कर्ज लेकर भैंस खरिदे थे 15 दिन बाद ही भैंस की मौत बिजली की झटके से हो गई थी.नारायणपुर विधुत विभाग के जेई को सबग्रीड जाकर मानव बल के द्वारा तार को बदलने के लिए आग्रह करने के वावजूद उनकी उदासीनता के कारण दोबारा उसी जगह पर गाय की मौत हो गई जिससे पशुपालक को 10 लीटर दुध देने […]

नवगछिया : मतदान के पूर्व मतदान केंद्र भवन होगा सेनेटाइज ,एसडीओ ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी के साथ की बैठक, दिए निर्देश

B BABUL0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में गोपालपुर विधानसभा के सभी सहायक निर्वाचित पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी व कृषि समन्वयक शामिल हुए. एसडीओ ने बैठक के दौरान सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी से चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने ने सभी बूथों पर शौचालय, बिजली, पानी, रैम्प की सुविधा के संदर्भ में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जिस भी बूथ कुछ कमियां रह गई है उसे दूर कर लें. एसडीओ ने कहा कि चुनाव को लेकर मतदान से पूर्व सभी मतदान केंद्र के भवनों को सेनेटाइज किया जाना है. इसको लेकर भी प्रशासनिक स्तर से […]

नवगछिया में बिजली आपूर्ति चरमराई, बिहपुर में सात घंटे लगातर बिजली रही गुल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

एक सप्ताह से आपूर्ति में आई है कमी, महज आठ से दस घंटे लोगो को मिल रही है बिजली नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. नवगछिया शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से महज आठ से दस घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो रही है. स्थिति यह है कि बिजली जो कटती है तो लगातार कई घंटों तक गायब रहती है. बिहपुर में रात में कटी बिजली लगतार सात से आठ घंटे तक गायब रही. गुरुवार की रात तीन बजे कटी बिजली शुक्रवार की दोपहर 12 बजे आई. इस दौरान महज दस मिनट बिजली रही इसके बाद फिर चली गई। शुक्रवार को पूरे दिन में महज दो घंटे […]