Category Archives: बिहपुर

जमालपुर में मारपीट कर घायल कर देने मामले में केस दर्ज || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – झंडापुर ओपी क्षेत्र के जमालपुर निवासी मोहम्मद नेमत ने थाने में केस दर्ज कराया है.जिसमें उसने मड़वा निवासी मोहम्मद क़ासिम ,मोहम्मद वसीम व जोहरा खातून को नामजद किया है।अपने आरोप में बताया की 26 सितंबर को शाम छह बजे मदरसा के पास खड़ा था.तभी उपरोक्त नामजद आया और बोला तुमको मदरसा के पास आने से मना किये थे.अगर इस जगह आओगे तो पांच हजार रुपया देना होगा.तो हम बोले कहां से पैसा देंगे। इसी बात पर फरसा व डंडे से हमला कर दिया.मैं घायल हो गया. इसी क्रम में मेरे जेब से बारह सौ रुपया भी छीन लिया. झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया केस दर्ज जांच की जा रही है. DESK 04

सबकी मनोकामना पूरी करती हैं बिहपुर की मां वाम काली ,22 फीट ऊंची बनती हैं मां की प्रतिमा || GS NEWS

DESK 040

24 अक्टूबर को होगी प्रतिमा स्थापित व 25 अक्टूबर को होगा विसर्जन 250 वर्ष पुराना है मंदिर का इतिहास मां वामकाली का वैदिक विधि से होता है पूजन बिहपुर – बिहपुर में स्थित मां वामकाली का यह दरवार सिद्ध शक्तिपीठ व शक्तिस्थल के नाम से विख्यात हैं .श्री श्री 108 मां वामकाली महारानी मंदिर का इतिहास करीब 250 वर्ष पुराना है ।मां वामकाली पुजा महासमिति के अध्यक्षा सह मुखिया अरुणा देवी, बिहपुर ठाकुरवाडी के महंथ नवल किशोर दास एवं पूजा महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव शर्मा व मंदिर के प्रधान पुजारी हेमंत कुमार शर्मा बताते हैं कि मां के दरवार में सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना देर सबेर जरूर पूरी होती हैं . मां के दरवार के प्रति जनआस्था साल […]

दो अवैध आरा मील पर वन विभाग प्रक्षेत्र व भवानीपुर पुलिस ने छापेमारी कर समान किया जप्त || NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के भवानीपुर चकरामी व भ्रमरपुर गांव में अवैध आरा मील पर नवगछिया वन विभाग प्रक्षेत्र के रेंजर प्रताप नारायण सिंह के नेतृत्व में छापेमारी भवानीपुर पुलिस के सहयोग से किया.जिसमें रेंजर ने बताया कि भवानीपुर चकरामी में स्वास्थ्य उपकेन्द्र के बगल गौतम शर्मा व भ्रमरपुर में मिथुन शर्मा अवैध रूप से आरा मील चला रहा था.जिसकी शिकायत लाईसेंसी आरा मील मालिक नारायण शर्मा ने लिखित कार्यालय में किया. छापेमारी टीम में फोरेस्टर ओणम कुमारी, भवानीपुर थाना के पीएसआई राहुल कुमार सहित अन्य पुलिस बल जवान थे. रेंजर ने बताया कि दोनों जगहों पर से संचालक फरार थे मील पर से अवैध लकङी सहित मील के कई सामग्री को लेकर नवगछिया छापेमारी टीम ने जप्त किया.उन्होंने बताया कि […]

बोले JDU विधायक गोपाल मंडल : अति पिछड़ा वर्ग के बल पर शासन कर रहें हैं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार || GS NEWS

DESK 040

जनता दल यूनाइटेड बिहार के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के निर्देशानुसार पूरे बिहार में गुरूवार को “आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल खोल कार्यक्रम” चलाया गया. नवगछिया संगठन के जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में नवगछिया अनुमंडल के प्रांगण में जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल और विधान परिषद सदस्य विजय कुमार सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह निषाद कर रहे थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार अतिपिछड़ा के दम पर चल रही है. नीतीश कुमार ने पंचायती राज्य और नगर निकाय में […]

मां वामकाली 24 अक्टूबर को होंगी पिंडी पर स्थापित , मां वामकाली पूजा समिति कार्यकारणी कि हुई बैठक || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर – जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 स्थित सिद्ध शक्ति पीठ एवं शक्तिस्थल के नाम से विख्यात श्री -श्री 108 मां वामकाली पूजा महासमिति कार्यकारिणी कि एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन बुधवार को मंदिर परिसर में संपन्न हुई.जिसकी अध्यक्षता मुखिया सह पूजा महासमिति की अध्यक्ष अरुणा देवी एवं संचालन पूजा महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव शर्मा ने किया. बैठक में सदस्यों के बीच कार्यो का बंटवारा किया जो पूर्ववत ही रहा.मंदिर प्रांगण में लगने वाले मेले के सुचारू संचालन को लेकर विस्तृत चर्चा भी हुआ. मंदिर परिसर को सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है। भक्तों की किसी प्रकार का कठिनाई का सामना नही करना पड़े.इसके लिये ग्रामीण नवयुवको को आई कार्ड भी दिया जाना सुनिश्चित किया गया.वही […]

कटाव पीड़ितों झेल रहे हैं दोहरी मार लगातार बारिश से हलकान परेशान || GS NEWS

DESK 040

गंगा का जलस्तर चेतावनी पार करखतरे के समीप पहुंची गंगा नदी का जलस्तर गोपालपुरनवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड अंतर्गत ञानी दास टोला में पिछले दो-तीन दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में 60 से 70 सेंटीमीटर की वृद्धि होने के बाद कटाव फिर से शुरू हो गया. इससे यहां पर कटाव पीड़ित हलकान परेशान होने लगे हैं. तेज हवा के साथ बारिश से कटाव पीड़ित की हाल दोहरी मार जैसी हो गई है. पीड़ित परिवार किसी तरह से दूसरे के घर व पेड़ के नीचे रहने के लिए मजबूर हैं. एक पॉलिथीन तक अभी तक प्रशासन की ओर से वितरण नहीं किया गया है.मुखिया गणेशी मंडल ने बताया कि. कटाव से बेघर हुए लोग खुले आसमान के नीचे रहने के […]

अरसंडीह में किसान का बेटा बना जज || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर प्रखंड के अरसंडीह गांव के गुदरी के लाल राकेश कुमार दीपक उर्फ गोपाल का 31 वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने पर समाजसेवी सह अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह ,राहुल कुमार अजय रविदास के नेतृत्व में संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेदकर की तस्वीर, व शॉल देकर बधाई देतेहुएसम्मान किया। मौके पर मौजूद समाजसेवी अजय रविदास व गौतम कुमार प्रीतम ने कहा राकेश जी अपने अथक मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया। इसी तरह बहुजन नायकों के नाम को रौशन करते रहें। साथ में प्रदीप कुमार, शिवराम पंडित, अजीत कुमार ने कलम देकर सम्मानित किया गया। मौके पर गोपाल ने कहा कि आज जो हमें यह मुकाम हासिल हुआ हैं, मेरे जीवन में हर स्थिति में […]