Category Archives: बिहपुर

बाईक चालक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, चालक जख्मी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के नवोदय विद्यालय चौक पास मंगलवार को पेट्रोल पंप सामने बिहपुर की ओर से आ रही बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सङक किनारे लगे डिवाइडर से टकराई. जिसमें दयालपुर निवासी चालक अखिलेश शर्मा जख्मी हुआ.सूचना मिलने पर भवानीपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पीएसआई संजय कुमार मंडल दल बल के साथ पहुंच कर जख्मी को इलाज के. लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया.जहाँ डाॅक्टर विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर किया। पीएसआई ने बताया कि बाईक सवार मनोज शर्मा सुरहा गांव वाले के साथ महेशखूँट जा रहा था अचानक अनियंत्रित होने पर डिवाइडर से टकराई. DESK 04

नवटोलिया विषपुरिया गांव में मुलायम सिंह यादव के निधन पर मनाया गया शोक || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – खरीक के नवटोलिया विश्वपुरिया गांव में स्व. मुलायम सिंह यादव के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने श्री सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और सपा ने सामूहिक रूप से मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जमीन से जुड़े हुए नेता थे और हमेशा से ही दबे कुचले लोगो को आगे बढ़ाने में लगे रहते थे. इस अवसर पर पूर्व उप मुखिया चंदन यादव, गंगाराम यादव, किशोर यादव, प्रेम चंद राजपाल, मुकेश कुमार, बमबम चंद्रवंशी, विपिन कुमार, मंटू यादव, राजा यादव, मनोहर कुमार, राकेश कुमार, कुणाल किशोर आनंद सहित […]

एसपी का क्राइम मीट – बिहपुर थाना ओवर ऑल नंबर वन || GS NEWS

DESK 040

एसपी ने कहा अच्छा रहा पिछला माह रिपोर्टिंग से अधिक हुआ मामलों का डिस्पोजल नवगछिया – नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन में अपराध गोष्ठी और पुलिस सभा का आयोजन एसपी नवगछिया सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में किया गया. नवगछिया एसपी ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि लंबित कांडों पर चर्चा की गई. एसपी ने कहा कि सितंबर माह में 221 केस दर्ज हुए. 55 एसआर है और बांकी नॉन एसआर है. जबकि इस माह नवगछिया पुलिस ने 234 मामलों का निष्पादन किया है, यह गति और तेज रहती लेकिन बीच में दशहरा को लेकर विधि व्यवस्था का संधारण भी पुलिसकर्मियों को करना पड़ा. उम्मीद है कि इस माह और ज्यादा गति से मामलों का निष्पादन किया […]

परिनिर्वाण दिवस पर बहुजन एकजुटता और इसके समक्ष चुनौति पर किया गोष्ठी || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बहुजन चेतना केंद्र, बिहपुर में मान्यवर कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर बहुजन एकजुटता और इसके समक्ष चुनौति पर किया गोष्ठी.मुख्य वक्ता डॉ.विलक्षण रविदास ने कहा कि कांशीराम ने बहुजनों को जोड़ने और उसकी स्वतंत्र राजनीतिक ताकत खड़ा करने के लिए काम किया. आज नये सिरे से बहुजनों को एकजुट करने और बहुजनों की सामाजिक-राजनीतिक ताकत को बुलंद करना होगा. उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के साथ सम्मान, बराबरी, भाईचारा और न्यायपूर्ण व्यवहार के आधार पर ही बहुजन एकजुटता कायम होगी. सामाजिक-आर्थिक न्याय के लिए बहुजनों को एकजुट होना ही होगा.रिंकु यादव ने कहा कि बहुजनों को एकजुट किए बगैर सामाजिक न्याय की निर्णायक लड़ाई लड़ी नहीं जा सकती है. दलित, आदिवासी, अतिपिछड़े व पिछड़े अलग-अलग रहकर हक-अधिकार और सामाजिक […]

तेज रफ्तार टैंकर ने बाईक सवार को कुचला एक की मौत, दूसरा घायल इलाज के लिए पीएचसी भवानीपुर पुलिस ने भेजा ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के बलहा गांव समीप एन एच 31 सङक पर लगभग ढाई बजे दोपहर नारायणपुर की ओर से आ रही बाइक सवार दो युवक को पीछे से आ रही टैंकर ने कुचला. जिसमें एक युवक नगरपारा पूरब पंचायत के भ्रमरपुर ग्यारह नंबर के अंकित कुमार सिंह 20 बर्षीय पिता स्व ज्योतिष सिंह का घटनास्थल पर मौत हुआ.तब तक टैंकर मौके से फरार हो गया। दुसरा घायल नन्हकार जयरामपुर निवासी पंकज चौधरी का पुत्र रोमी चौधरी उर्फ कुलाण राज को छटपाटे को सूचना मिलने पर भवानीपुर पुलिस ने ग्रामीण के सहयोग से इलाज के लिए नारायणपुर पीएचसी टैम्पु से पहुंचाया। घटनास्थल पर घटना की खबर सुनकर आसपास गांव के लोग काफी संख्या में जुटे.भवानीपुर थाना के पीएसआई संजय कुमार […]